1 November 2021

प्रेस विगप्ती : EPS 95 ष्ट्रीय अधिवेशन के मुद्दे पर हुई चर्चा

 प्रेस विगप्ती : EPS 95 ष्ट्रीय अधिवेशन  के मुद्दे पर हुई चर्चा


प्रेस विगप्ती
राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक सम्पन्न:राष्ट्रीय अधिवेशन  के मुद्दे पर हुई चर्चा:------
लखनऊ:31 अक्टूबर2021,आज राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक चारबाग बस स्टेशन,लखनऊ के कर्मचारी सनूक्त परिषद के तत्वाधान में सम्पन्न हुई । 

बैठक की अध्य यक्छता श्री के. एस.तिवारी,राष्ट्रीय उपाध्यकछ ने की एवम् संचालन श्री राज शेखर नागर द्वारा किया गया।बैठक में मुख्य रूप से संगठन को सुद्रण बनाने हेतु सदस्यता  अभियान युद्ध स्तर पर करने हेतु बल दिया गया।इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि दिसम्बर माह में राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाना है,जिसकी तारीख,समय,स्थान आदि पर विचार विमर्श जाने हेतु 21 नवम्बर2021 को एक सामान्य बैठक  चारबाग बस स्टेशन के कर्मचारी सनुकत परिषद के प्रांगण में आयोजित की जाएगी ।इसी बैठक में  अधिवेशन  की व्यवस्था हेतु धन व्यवस्था,प्रतिभाग करने वाले कर्मियों मी संख्या आदि पर भी चर्चा की जाएगी,।
बैठक में  मुख्य रूप से मंडलीय समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी,श्री राज सेखर नागर,श्री राजीव भटनागर आदि ने अपने विचार प्रकट किए।बैठक में राष्ट्रीय उपा अध्यक्छ श्री के. एस.तिवारी ने अवगत कराया की संगठन माननीय कमांडर अशोक राउत जी के कुशल नेतृत्व में इपीएस95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि हेतु कटी बद्घ है और शीघ्र ही पेंशन वृद्धि का तोहफा पेंशनर्स को मिल सकता है।सभा के अंत में राष्ट्रीय उपाध्यकछ महोदय द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद  देते हुए सभा  समाप्ति की घोषणा की गई।
शमशुल हसन सिद्दीकी
जोनल कोर्डिनेटर,लखनऊ
कैंप लखीमपुर खीरी।
उक्त की प्रतिलिपी निम्न को सूचनार्थ एवम् आवश्यक कार्य वाही हेतु प्रेषित:-
1.समस्त दैनिक समाचार पत्रों के स्थानीय संपादक
लखनऊ,लखीमपुर,बरेली को इस अभ्यर्थना के साथ प्रेषित कि अल्प पेंशन मात्र 500 से 3000  मासिक पाने वाले इपीएस95 पेंशनर्स के हित को दृष्टिगत उक्त समाचार अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें।
2.श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रदेश अध्यकछ राष्ट्रीय संघर्ष समिति,कैंप बलिया।
3.श्री राजीव भटनागर,मीडिया प्रभारी,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ।
 
शमशुल हसन सिद्दीकी


0 comments:

Post a Comment

 
close