5 November 2021

EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न


औरंगाबाद (महाराष्ट्र) *दिनांक- 31.10.2021

NAC के राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत:-

*EPS 95 पेंशनर्स का महाराष्ट्र प्रांतीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न.

 *अधिवेशन के प्रमुख अतिथि मा. डॉ.भागवत कराड , केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिया ठोस आश्वासन व कहा कि :-

EPS95 पेंशनर्स को न्याय दिलाने के लिए वचन बद्ध


  ...................

 *NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर राऊत जी की केंद्रीय टीम  सहित उपस्थिति व विशेष मार्गदर्शन.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम क्षेत्र सहित भारत के मुख्य समन्वयकों की उपस्थिति.

*विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति.

*पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी एम देशपांडे व संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर, महाराष्ट्र प्रांत के अध्यक्ष श्री एन एन आंबेकर , कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर सहित  महाराष्ट्र के सभी जिलों के नेताओं सहित 6000 से अधिक EPS 95 पेंशनर्स  की उपस्थिति.

*सभी उपस्थित मान्यवरों का किया गया आयोजकों की ओर से स्वागत-सत्कार.

2 सत्रों में कार्यक्रम संपन्न

प्रथम सत्र:-

*श्री कमलाकर पांगरकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र ने किया प्रस्ताविक भाषण व विस्तार से बताया प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन का महत्व.

*प्रथम सत्र में ही किया गया पेंशनर्स की समस्याओं व समाधान हेतु चर्चा सत्र का आयोजन:-

*चर्चा सत्र में भाग लेते हुए मान्यवरों ने रखे अपने अपने विचार व किया सभा को संबोधित.

*श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव, डॉ.श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री सी एम देशपांडे, मुख्य समन्वयक, पश्चिम भारत श्री तपन दास, पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक, श्री सुभाष पोखरकर, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, श्री एस एन आंबेकर, प्रांतीय अध्यक्ष, महाराष्ट्र, श्री डी एम पाटिल, प्रांतीय समन्वयक, महाराष्ट्र, श्री डी के जाधव, समन्वयक,उत्तर महाराष्ट्र, श्री मोहन सिंह राजपूत, समन्वयक, मुंबई, श्री अनिल तेंडुलकर, अध्यक्ष, नई मुंबई, NAC नेता कैप्टन सुर्वे, श्री प्रकाश मिरगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाना, श्री चंद्रकांत थोरात, जिलाध्यक्ष, उस्मानाबाद,श्री आशाराम फंगाल, वरिष्ठ NAC नेता, श्री विजय गायकवाड ,मन्नान भाई,  श्री भास्कर मत्सागर, वरिष्ठ NAC नेता, बजाज यूनियन के अध्यक्ष, श्री विजय पवार, पत्रकार नेता श्री एस एस खंडालकर आदि मान्यवरों ने किया सभा को संबोधित.

सभी ने NAC संगठन को सभी प्रकार से सपोर्ट करने के संकल्प को दोहराया.

*वरिष्ठ मजदूर नेता व बीजेपी शहर अध्यक्ष श्री संजय केनेकर ने भी सभा को संबोधित किया व इस विषय पर हर संभव प्रयत्न करने का संकल्प किया .

*महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्षा, श्रीमती जयश्री किवलेकर, पश्चिम भारत की मुख्य समन्वयक सौ. सरिता नारखेडे, NAC महिला फ्रंट की नेता सौ. कविता भालेराव आदि महिला नेताओं ने भी अपने अपने विचार रखे, महिला जागरण व NAC में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया.

*श्री विलास पाटिल, मुख्य समन्वयक,NAC मुख्यालय, एड./इंजी.श्री गणेश एकडे, राष्ट्रीय विधि सलाहकार, एन एम काजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष,NAC मुख्यालय,श्री सुधीर चांडगे, प्रांतीय सचिव, महाराष्ट्र, अजीजुर्रहमान, उपाध्यक्ष, राजनांदगांव(छत्तीसगढ़), श्री डंबर सिंह, जिलाध्यक्ष, मथुरा(उत्तर प्रदेश),श्री दादाराव देशमुख, अध्यक्ष मराठवाड़ा, श्री सतीश देशमुख, विदर्भ सचिव, बीड के जिला अध्यक्ष हमीद भाई,जालनाजिला अध्यक्ष कव्हले मामा,  श्री विजयकुमार राजपाठक जेष्ठ सलाहकार, पिंपरी चिंचवड, श्री इंद्रसिंह राजपूत, अध्यक्ष पिंपरी चिंचवड, श्री दयाशंकर सिंह, जिला सचिव, चंद्रपुर, श्री डी एन पाटिल, जिला सचिव जलगांव, श्री अरविंद भारम्बे, जिला अध्यक्ष जलगांव, श्री रमेश पनदिरकर, अध्यक्ष ईशान्य मुंबई, वरिष्ठ NAC नेता श्री नारायण होन, रत्नाकर उंडेगांवकर, श्री कटकुरी, अरुण मुले, श्री कातोडे, श्री कासोटे, गरकल नाना, जे जी मछले आदि उपस्थित रहे.

*प्रथम सत्र के अंत में अधिवेशन में 4 प्रस्ताव रखे गए, जिन्हे सभा ने पारित किया व केंद्र को भेजने की सिफारिश की:-

1.NAC के मुख्यालय बुलढाना के क्रमिक अनशन को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक 4 सूत्रीय मांगे मंजूर नहीं होती हैं.

2. संगठन को अधिक मजबूत  करने के क्रम को जारी रखते हुए "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ"  राष्ट्र व्यापी अभियान को और अधिक तीव्रता से चलाया जाए.

3. आगामी दिनांक 16.11.2021की CBT मीटिंग को ध्यान में रखते हुए सभी CBT सदस्यों को तुरंत मुख्यालय द्वारा पत्र लिखे जाए ,पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु दबाव बनाया जाए व कर्मचारियों के प्रतिनिधि CBT सदस्यों के कार्यालय या घर के सामने दिनांक 10.11.2021के पहले बैठा सत्याग्रह किया जाए.

*दिसंबर 2021के पहले सप्ताह में एक प्रभावी राष्ट्र व्यापी आंदोलन(तहसील स्तर, जिला स्तर, राजधानी स्तर व दिल्ली स्तर ) की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए, जिसके अंतिम स्वरूप को CWC की जमशेदपुर मीटिंग में आगे की रणनीति ठहराते समय मंजूरी दी जाए.

*अधिवेशन कार्यक्रम के आयोजक , श्री कमलाकर पांगरकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष, श्री डी ए लिपने पाटिल, उपाध्यक्ष,महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री शशिकांत वाडगांवकर, जिलाध्यक्ष, श्रीमती जयश्री किवलेकर, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ. कविता भालेराव, प्रांतीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, श्रीमती  ज्योति शर्मा, जिला अध्यक्ष, महिला फ्रंट नेता  आशा काले, मंगला तंबोली,  निर्मला बडवे, जिला उपाध्यक्ष श्री गजानन देशमुख, जिला कार्याध्यक्ष श्री  साहेबराव निकम, जिला सचिव श्री सोपान बांगर, जिला संपर्क प्रमुख श्री अरुण कुलकर्णी, श्री संजय पाटिल, शहर अध्यक्ष,NAC नेता श्री रमेश पर्लिकर, रविंद्र भाले, मुरलीधर पोपलघर, बंबारडे  महाराज, किशन सालवे,  विनायक देशपांडे, अरुण देशपांडे, हरीश राठौड़, रमेश असवर आदि ने कार्यक्रम की सफलता हेतु विशेष परिश्रम किया.

*औरंगाबाद टीम को शत शत नमन🌹🌹💐💐👍👍🙏


प्रांतीय अधिवेशन का दूसरा सत्र

 * मा.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड की उपस्थिति और मार्गदर्शन.

  *मा.कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की NAC सेंट्रल टीम के साथ उपस्थिति व मार्गदर्शन.

 *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.श्री.  डॉ. भागवत कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, मा.कमांडर अशोक राऊत और NAC  के प्रमुख नेताओं द्वारा  दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरे सत्र का शुभारंभ.

*कु. हर्षदा देशपांडे ने स्वागत गीत गाया.

 *आयोजकों की ओर से किया गया मा. मंत्री महोदय जी का सम्मान.

  *NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत ने पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर रखा पेंशनर्स का पक्ष.

 आगे उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सरकार को इस समस्या को  सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी विचार करते हुए पेंशनर्स को न्याय प्रदान करना चाहिए.

अंत में NAC प्रमुख ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार EPS 95 पेंशनरों की मांगों को तुरंत पूरा करवाएं क्योंकि हमारे सदस्य दिन प्रतिदिन संसार से बिदा होते जा रहे हैं.

 महाराष्ट्र NAC टीम ने मा. मंत्री महोदय को ज्ञापन भी सौंपा

 * मा.  वित्त राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि NAC  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक राऊत मुझसे 3 बार मिल चुके हैं और मैंने EPS 95 योजना और पेंशनर्स की समस्याओं का अध्ययन भी किया है. आपका हक आपको मिलना ही चाहिए.दीपावली के तुरंत बाद पेंशनर्स की मांगों को पूरा करवाने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा  और मांगे मंजूर करवाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं.

* श्री हारून पठान ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया.

 *.श्री साहेबराव निकम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

0 comments:

Post a Comment

 
close