26 November 2021

Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

 Fact Check : सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया,न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी

"दोस्तों ! व्हाट्सअप पर लोग उपरोक्त मैसेज को बहुत तेजी से फॉरवर्ड कर रहे है। आज इसकी सच्चाई आप को हम बताएंगे "
खुशखबरी
सुप्रीम कोर्ट ने 1995 के पेंशन मामले में पेंशनभोगियों के पक्ष में फैसला सुनाया।
  तदनुसार, बकाया के साथ पेंशन में वृद्धि होने की संभावना है। इस फैसले के तहत चीफ पी.एफ. आयुक्त ने सभी राज्य पीएफ आयुक्तों को आदेशों को लागू करने के लिए लिखा है।
जल्द ही आपको मोटी बकाया पेंशन मिलेगी।

उन लोगों या संगठनों को लाख धन्यवाद जिन्होंने इस मामले को उच्चतम न्यायालय तक सख्ती से और सफलतापूर्वक उठाया।👍🏼🙏🏾🙏🏾🌹🌹
  , कर्मचारी, पेंशनभोगी, सेवानिवृत्त पेंशनभोगी संगठन। कृपया संदेश को आगे बढ़ाएं और लड़ाई लड़ने वाले लोगों/संगठनों को धन्यवाद दें। भोपाल में न्यूजसाइटम के अनुसार, न्यूनतम लागू पेंशन रु.8500/अधिकतम रु.28500 वितरित की जाएगी।

 उपरोक्त संदेश सीपीएसटीयू नेताओं से प्राप्त हुआ है और सभी छूट प्राप्त पीएसयू के लिए भी लागू है।
व्हाट्सअप से प्राप्त

आप को बता दें इस मैसेज में दावा किया जा रहा हर बात पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। सबसे पहले बात सुप्रीम कोर्ट में ईपीएस 95 के केस अपने पेंडिंग है या चल रहे है और आखिरी फैसला आना बाकी है। जब ये बात गलत साबित हो गए तो बाकी के भी सरे मैसेज पूरी तरह से गलत है।  आप इनपर बिलकुल भी भरोसा ना करे। 


2 comments:

  1. Thanks for new EPS schme for allemployees taken good news

    Thanks to shri Narendrabhai Modi

    ReplyDelete

 
close