31 January 2022

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है

EPS 95 इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है 



परम आदरणीय

प्रधान मंत्री,जी,

भारत,सरकार,न्यू दिल्ली।

आदरणीय महोदय,

   हम इपीएस95 पेंशनर्स अपना हर संभव प्रयास कर थक चुके है ।हमने 2017 से अपनी पेंशन वृद्धि के लिए संघर्ष,अनुमया विनय,जनसंपर्क,धरना प्रदर्शन ,सांसदों,मंत्री गण से संपर्क किया गया । माननिया सांसद मथुरा के नेतृत्व में आपसे दो बार प्रतिनिधि मंडल  के माध्यम से मुलाकात भी की गई,महोदय द्वारा पेंशन वृद्धि हेतु आश्वासन भी दिया गया और इसी कढ़ी में आप द्वारा पीएमओ कार्यालय के राज्य मंत्री माननीय जितेंद्र सिंह को पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए,पर  अभी तक हमे मायूसी ही हाथ लगी है।

मान्यवर वर्तमान महगाई के इस दौर में हमे 1000 से3000 के मध्य पेंशन प्राप्त हो रही है जो वृद्धावस्था में एक बार दवा के साथ मेडिकल चेकअप के लिए तक पर्याप्त नहीं है।बाकी घर की जिम्मेदारियों को कैसे पूरा  करें ये यकछ प्रश्न  हमारे वजूद को समाप्त किए हुए है,हम पूरी तरह से टूट चुके हैं,थक चुके है,जब हम देखते है कि हमारे एमएलए,सांसद,मंत्री लाखों के  भत्ते,पेंशन,वेतन प्राप्त कर तरह तरह के निः शुल्क सुविधाएं  भी उठा रहे हैं और हम इपीएस95 पेशनर जिन्होंने अपनी युवा अवस्था के तीस बत्तीस वर्ष राज्य/केंद्र सरकार की समर्पित भावना से सेवा की,अपने वेतन से पेंशन की मद में कटौती भी कराई हमारे साथ पेंशन का दिखावा के मात्र हमे छला जा रहा है।ऐसा नहीं है कि ईपीएफओ के पास फंड नहीं है अगर ऐसा है तो वोह रेलाइस जैसी कंपनियों मै 2500 करोड़ की धनराशि का निवेश कैसे कर सकता है?

   हम इस बात से कतई कुछ लेना देना नहीं की ईपीएफओ पेंशन वृद्धि के मामले को कैसे टाल रहा है,सुप्रीम कोर्ट कैसे तारीख पे तारीख दे वृद्ध जनों की कमर तोड़ रही है।हमे तो आपकी इतनी कृपा चाहिए कि हमे7500/+डी. ए. व चिकित्सा सुविधा अनुमन्य कर दी जाय,हमे पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी उक्त मांग को स्वीकार कर हम 65 लाख इपीएस95 पेंशनर को सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अवसर प्रदान करेंगे।

   कोटि कोटि धनयवाद।

शमशुल हसन सिद्दीकी

जोनल कोर्डिनेटर

राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ

28 January 2022

આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

 આજરોજ EPFO ઓફિસ ,આદીપુર ખાતે પેન્સન વધારવા માટેનું આવેદન પત્ર આપ્યું

તા.25,01,22
ના.પત્રો અભિયાન ઝુંબેશ ના ભાગરુપે મા.શ્રી કમિશનરશ્રી પી.એફ.) ભવિષ્યનીધી સંગઠનની કચેરી રાજકોટ. મારફતે સંગઠનની કચેરી આદીપુર કચ્છને મા.શ્રી મોદી સાહેબ ના નામજોગ આવેદન પત્ર  પાઠવવામા  જેમા હાજર રહેલ માશ્રી હોદેદારશ્રીઓ 
1.મા.શ્રી હસમુખભાઇ મોદી
2.મા.શ્રી.મુકેશભાઇ ત્રિવેદી ડેરી નિગમ માધાપર 
3.માશ્રી.એચ.જી.ખારોડ.
4.મા.શ્રી પદિપભાઇ ચક્વતિં
5.મા.શ્રી.એ.એચ.ઠક્કર 
6.મા.શ્રી.પી.પી.સેવક.
7,મા.શ્રી,એમ.સી.મોદી
8.મા.શ્રી.ડી.એસ.સિસોદીયા
9. એ.કે.ગઢવી
10.શ્રીમતિ.પી.એન.મહેતા
ખાસઃ નત મસ્તકે  વંદન કરીએ છીએ
(નારી શકિત માતૃ શકિત) પ.પુ બહેનને આમ તમામને કોટી કોટી વંદન ખુબ ખુબ  આભાર  સહ.અભિનંદન આભાર સહ
આપના વિશ્વાસુ
આર.સી.પટેલ તથા.બી.કે.ચૌહાણ માધાપર કચ્છ ભુજ.

EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे

 EPS 95 Pensioners का एलान अब की बार NOTA पर वोट करेंगे 


प्रति,

संपादक/संचालक,

देशके सभी वृतपत्र मीडिया/दैनिक वृतपत्र,

विषय :-ई पी एस ९५ योजना के तहत परेशान हुये लाभार्थियों द्वारा आनेवाले चुनावो मे मतदान नहीं करने का निर्णय  मा. महामहिम राष्ट्रपती, पंतप्रधान, और मुख्य न्यायाधीश जी को लिखे संकल्प पत्र प्रसिद्धि हेतु। कोशियारी क़ानून सुधार अहवाल की सभी सुविधा लागू करके, आज के केंद्रीय निवृत्ति धारके अनुसार   रूपये  ९०००-०० + महंगाई भत्ता असंघटीत  क्षेत्रके कर्मचारी/निव्रुत्त धारको भी बिना भेद भाव के  लागू हो अन्यथा नोटा का प्रयोग चुनाव होने ५ राज्यों  से ही शूरु।

सन्दर्भ:—(१) जावक पत्र क्रमांक एन.के.एस. एस./२१०१/२२ दिनांक २१-०१-२०२२।

              (२)दिनांक १६ नवंबर २०२१ को काला दिन ,निषेध दिन के मनाते  हुये देशके तहसीलदार,ज़िल्हाधिकारी,विभागीय आयुक्तो द्वारा केन्द्र सरकार को भेजा गया है ,

महोदय,

उपरोक्त विषय एवंम सन्दर्भ पत्रों के अनुसार  हमारी  मांगों की पूर्तिके लिये सन २०१२ से अनेक आंदोलन ,लाखों का पत्रव्यवहार भी किया गया है।गरीबी और इलाज न होनेसे सन  २०१७ से अभी तक करीब करीब तीन लाख निवृत्ति धारकों की मृत्यु हो चुकी है ।करोना जैसी  वैश्विक महामारीमे बच्चों कि नोकरीयाँ छूटी ,इसके के बावजूद कानून में सुधार नही होनेसे यह संकल्प पत्र निवृत्त कर्मचारी (१९९५) राष्ट्रीय समन्वय समिती, मुख्यालय नागपूर द्वारा लिखा गया है।

असंगठित क्षेत्र के  कामगारों पर नियमित होने वाले अन्याय से परेशान होकर असंघटित १७.२० करोड कर्मचारी और उनके ऊपर निर्भय परिजनो का मत चाहिये तो संघटित कर्मचारीयोंके कि तरह पेन्शन रु. ९०००-०० + महंगाई भत्ता बहाल हो । गत २६ सालोंसे प्रलंबित कानूनमे सुधार करके भगतसिंग कोशियारी अहवाल लागू हो अन्यथा NOTA(None of the above किसी को मतदान नही)का पर्याय चुना जायेंगा ।

सन २०१३ से मा.  कोशियारी, राज्यसभा सुधार अहवाल क्रमांक 147 के तहत गत 26 सालोंसे क़ानून में दुरुस्ती जो नहीं हुई है वह हो इसी एक मात्र मुख्य उद्देश्य से मा. श्री प्रकाश जी जावड़ेकर ,राज्यसभा सदस्य जी द्वारा पिटीशन दायर कियी थीं। सभी केन्द्रीय पक्षप्रमुखों के ख़ासदारों ने भी   उसे अनुमति दियी गई और उसमें शासन के सचिव स्तर के मान्यवर सदस्यों की नियुक्तियाँ करके संन २०१३मे चुनावो पूर्व अहवाल सादर हो इसके लिये  मंजूर दियी गयीं और  संविधानिक समितीने वह काम बहुत ही अछी तरह निभाया है। इस के लिये केन्द्र सरकार लाखों लाखों धन्यवाद पात्र है।

25 January 2022

EPS'95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण गीत-रूप में

EPS'95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण गीत-रूप में !

ई पी यस 95 के पेंशनधारियों की व्यथा-कथा का मार्मिक चित्रण, माननीय प्रधान मंत्री जी को मॉग पत्र गीत-रूप में सादर एवम् सस्नेह समर्पित:--


शीर्षक:-मैं कैसे भूख मिटाता हूॅ।

×××××××××××××××××××××


सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।

ई पी एस पेंशनभोगी हूॅ मैं,

निज व्यथा-कथा समझाता हूॅ।टेक।


तुम क्या जानो दर्द हमारा,

अब तो सत्ताधीश हुए,

भूल गये तुम बचपन अपना,

हम तो दकियानूस हुए।

लगता तुम सत्ता के भूखे,

मैं कैसे भूख मिटाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।1।


कमरतोड़ मँहगाई में अब,

जीना भी दूभर लगता है,

राष्ट्र-प्रेम का भाव लिए-तन

 रोटी को आज तरसता है।

कैसे करते हैं दिन मेरे,

रो-रो रात बिताता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।2।


सम्मान सहित सबके संग में,

जीने का आधार हमें दो,

सरसठ लाख निहार रहे हैं,

जायज हर अधिकार हमें दो ।

नहीं भिखारी भीख मॉगते,

न्याय-पन्थ दिखलाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।3।


उखड़ रही हर सॉस हमारी,

तुम तो बेसुध लगते हो,

मत-प्रयोग अधिकार हमारा,

खुद को तुम क्यों छलते हो।

मॉग अगर पूरी न होगी,

फिर ईंट से ईंट बजाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।4।


निर्बल हम आज बुढ़ापे में,

मत समझो हिम्मत हार गये,

तरुणाई में मातृ भूमि के,

हमने किये ऋंगार नये।

जो ताज तुम्हारे माथे पर,

मैं ही उसे सजाता हूॅ।

सुन लो ध्यान लगा मोदी जी,

सब कुछ सच बतलाता हूॅ।5।


मॉग सहर्ष स्वीकार करें,इसी अपेक्षा के साथ।


हरिश्चन्द्र त्रिपाठी 'हरीश ',

रायबरेली (उ प्र) 229010

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

 

National Agitation Committee:-

*NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा.

*पत्र की प्रतिलिपि मा. प्रधानमंत्री जी/मा.वित्तमंत्री जी/मा.श्रममंत्री जी /मा.डॉ. जितेंद्र सिंह जी/मा. श्रीमती हेमामालिनी जी/मा.CPFC  सहित सभी  मा.सीबीटी सदस्यगण (कर्मचारी प्रतिनिधि) को भेजी गई है.

*पत्र में मा.महासचिव ,BMS को लिखा हैं कि:-

आपसे संघठन की ओर से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कृपया :-

 1.तात्कालिक अंतरिम  राहत के रुप में रु.5000 की मांग रखी जा सकती है.

2.पुनर्विचार कर रु.7500+DA की मांग को आगे बढ़ाए.

3. ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार उच्च पैशन की सुविधा की मांग को भी आगे बढ़ाए.

आपको यह भी सादर सूचित करना है कि यदि रु.7500+DA की मांग व उच्च पैंशन की सुविधा की मांग को एक साथ मंजूर किया जाता है तो उच्च पैंशन का विकल्प चुनने वालों की संख्या नगण्य ही रहेगी.

आशा ही नहीं बल्कि, हमारे संघठन के व EPS 95 पेंशनर्स के शुभचिंतक होने के नाते हमें पूर्ण विश्वास है कि आप पुनर्विचार कर उपरोक्त मांगो को मंजूर करवाने में पूर्ण प्राण प्रण से सहयोग करेंगे जिससे कि EPS 95 पेंशनर्स को अमानवीय पैशन राशि मिलने व मेडिकल सुविधा के अभाव में मरने से बचाकर सुरक्षित रखा जा सके.

24 January 2022

NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS

NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS


 National Agitation Committee:-


 *NAC Chief Commander Ashok Raut ji wrote a special letter to the General Secretary of BMS.


 *Copy of letter has been sent to Hon.Prime Minister/Hon.Finance Minister /Hon.Labour Minister/Hon.Dr.  Jitendra Singh / Hon. Smt. Hema Malini /Hon.CPFC  and all Hon.CBT members (employee representatives).

 * In the letter, it is written to the Secretary General, BMS that:-

 With folded hands on behalf of the organization you are requested to please :-


  1. A demand of Rs.5000 can be placed as an immediate interim relief.

 2. Reconsider and proceed with our demand of Rs.7500+DA.

 3. As per EPFO's letter dated 23.03.2017, also pursue the demand for the facility of higher pension.


 You are also kindly informed herewith that if the demand for Rs.7500+DA and the demand for higher pension facility are approved together, then the number of people opting for higher pension will remain negligible.


 Being well-wishers of our organization and EPS 95 pensioners, we have full faith that you will reconsider and support the above demands wholeheartedly so that EPS 95 pensioners will get respectable  pension and medical facilities.  In the absence of it, it would be difficult to  save the EPS pensioner from dying in agony.

बनासकांठा के ईपीएस 95 (EPS95) के पेंशनभोगी जागो।

बनासकांठा के ईपीएस 95 (EPS95) के पेंशनभोगी जागो।

 

बनासकांठा के ईपीएस 95 के पेंशनभोगी जागो। 


ईपीएस 95 योजना के बनासकांठा जिले के सभी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने २५ से ३५ साल की सेवा में हर महीने रूपए ५४१ ज्यादा रकम ईपीएस फंड में निवेश की है, यदि हम गणना करें तो राशि कम से कम नौ लाख से अधिक होगी।  अगर रकम बैंक में होती तो ब्याज 7500 से ज्यादा होता और पूरी रकम वारिसों को दी जा सकती थी। 

इस जमा राशि के एवज में सेवानिवृत्ति के बाद लगभग 300 से 2500 रुपये की मामूली पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।  जिससे दूध या सब्जी भी नहीं खरीदी जा सकती।  इन पेंशनभोगियों को न्याय दिलाने के लिए पिछले पांच साल से अधिक समय से माधापर भुज-कच्छ से, राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा, महाराष्ट्र के माननीय अध्यक्ष के आदेश के अनुसार पूरे गुजरात में काम कर रही है। 


पेंशन का संदेश फैलाने के लिए वर्तमान में एक राष्ट्रीय पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है।  इसमें बनासकांठा के सभी विभागों के पदाधिकारियों, सदस्यों, पेंशनभोगियों भाइयों और बहनों को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को हमारी मांग के मुताबिक पेंशन मंजुर करवाने लिए एक पोस्टकार्ड भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है।  जिसमें

तुम्हारा नाम

गांव

तहसील

ज़िला

विभाग का नाम

पत्र प्रधानमंत्री को भेजना होगा।  समय सीमा 31-1-2022 है । आपको बता दें कि यह काम पूरे देश के साथ गुजरात में चल रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

७४० ५० ७४० ८६. 


आपका आभारी,

आर सी पटेल, बी के चौहान,

माधापर, भुज-कच्छ, गुजरात।

19 January 2022

EPS'95 Pensioners The honorable President of India,Speakers Loksabha/ Rajyasabha,Prime minister of India,Chief Justice of India

EPS'95 Pensioners The honorable President of India,Speakers  Loksabha/ Rajyasabha,Prime minister of India,Chief Justice of India

 

To,


The honorable President of India,

Rashtrapati Bhavan, New Delhi 110001


The honorable Speakers  Loksabha/ Rajyasabha, the Parliament of India,  New Delhi 110001


The honorable Prime minister of India, 

Govt of India, New Delhi, 110001


The honorable Chief Justice of India

The Supreme court of India, New Delhi,110001


The honorable Minister of Labour & Employment, Govt of India, New Delhi 110001


All the Chief ministers of the States and the Indian Territories in the Country.



The honorable Sir/Madam,


               We, the Employee's Pension Scheme 1995 pensioners, the senior citizens of the country, the most humbly and respectfully brought to your kind notice that  we ,the very old aged pensioners, are very much frustrated by the behaviour and the attitudes of the Government of India, towards our problems regarding our pension and, also , discouraged due to the workings of the honorable Supreme court of India and therefore, we  unanimously  resolved to protest or use  "NOTA"  in all future elections of  Loksabha and states Assemblies of the country, those will be held in future.

                We, the old aged senior citizens of the country , have been agitating for our legal rights, sitting on the roads and performing the DHARNA  andolan, visiting Delhi offenly and performing agitations since last 10-12 years , however, the Government of India never taken any cognizance of our problems, of the old aged pensioners who have served the Country throughout their  life.

                 More than 30 lakhs pensioners in the country  are getting pension less than Rs 1000/- per month which is not even sufficient for their food and medicine. This is the only Pension in the country which is not revised or increased since last 20-21 years,  though the pensions of MPs, MLAs, MLCs, Centre Govt employees, State Govt employees etc is periodically revised and increased. Non- Contributory pensions like Shrawan Bal pension Yojana, Rajiv Gandhi Niradhar pensions etc are  also  periodically revised. However, our EPS 95 pension is not revised violating our constitutional rights and the Govt of India has thrown us on the winds to die.

              The Bhartiy Janata Party leaders, while in opposition in 2012, filed the petition in the Rajya Sabha to increase this Pension to  the minimum of Rs. 3000/- along with corresponding D.A.  The said petition was admitted and Bhagat Singh Koshiyari Committee was constituted by the Government ruled  by the Congress party. The Koshiyari Committee recommended to increase  minimum pension  to Rs 3000/- alongwith corresponding D.A. 

This was in 2013. The Bhartiy Janata party, while in opposition, was demanding the implementation of the Bhagat Singh Koshiyari Committee. The Congress party  ruled Govt didn't implemented the recommendations of the Koshiyari Committee and increased the minimum pension to Rs 1000/-. Then, during the Loksabha election of 2014, the BJP leaders assured to implement the recommendations of the Committee,  if they come in power and therefore, majority of pensioners voted to  BJP candidates.  Then, the BJP came in Power and now is in Power,  since 2014 , however, leaders of BJP forgotten the said assurance, given to the old aged poor pensioners of the country.   

The Congress ruled Govt didn't implemented the recommendations of the  Bhagat Singh Koshiyari Committee and the BJP leaders cheated the old aged poor pensioners of the country and  compelled us  to think that we are treated differently than that of the citizens of the country , by the Govt of India . Therefore, we unanimously resolved to protest elections of Loksabha and state Assemblies,  with the decision  of  " No Koshiyari  No Votes". Our people may not vote or use  " "NOTA" in all these future elections.

                   Similarly, we are very much discouraged due to present  working of the honorable Supreme court. Our constitutional rights of equality enshrined in Art. 14 , our constitutional rights of life under Art. 21 , our right of pension under Art 300 etc. are violated by the Government of India and the honorable Supreme court,  instead of protecting our constitutional rights, causing injustice to us and the Supreme court itself is violating  the cannons of natural justice and passing the orders in the favour of the Govt of India. 

16 January 2022

प्रार्थना - शुभ कामनाएं EPS 95 National Agitation Committee to Hema Malini

 प्रार्थना - शुभ कामनाएं EPS 95 National Agitation Committee to Hema Malini

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🙏 🙏 प्रार्थना - शुभ कामनाएं...


हम सभी ई.पी.एस-95 पेंशनर्स ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमरी एक मात्र शुभ चिंतक-हमारे कंधे से कंधा मिलाकर  मसीहा के रूप में प्रकट होकर खड़ी रहने वाली हमारी सर्व प्रिय, सर्व दिल-अजीज मा०श्रीमती हेमा मालिनी जी (सांसद) को अति शीघ्र "रोग-मुक्त" करते हुए इतनी शक्ति प्रदान करें कि वे पुन: समाज के गरबों,असहायों व रुग्णों की सेवा यथावत कर सकें........


इसी आशय से,इसी क्रम में मैं आजकी  अपनी समस्त पूजा-पाठ,जाप व अराधना-साधना उनके शीघ्र श्वास्थय लाभ हेतु अर्पित करता हूँ......!

          अशोक कुमार अग्रवाल

             राष्ट्रीय संगठन सचिव

                   एन.ए.सी.

                  उत्तर भारत

13 January 2022

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र 

 

National Agitation Committee:-

चंद्रपुर, (महाराष्ट्र)

दिनांक 11.01.2022

 राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत :-

मा. संसद सदस्य चंद्रपुर को सौंपा गया NAC टीम चंद्रपुर द्वारा ज्ञापन.

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा.

समाचार विस्तार से :-

 दिनांक 11.01.2022 को चंद्रपुर के संसद सदस्य मा. श्री बालूभाऊ उर्फ सुरेश धानोरकर जी को, NAC चंद्रपुर के जिला सचिव श्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में श्री दीपक जोगी तहसील अध्यक्ष, NAC नेता श्री राम बुरान व श्री ठोंबरे आदि ने ज्ञापन सौंपा

*EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं, कम पेंशन राशि मिलने के कारण उनकी दयनीय अवस्था, पेंशनर्स में व्याप्त रोष व कैसे हो सकता है समाधान ? आदि विषयों पर शिष्टमंडल ने की विस्तार पूर्वक चर्चा.

*चंद्रपुर जिले के पेंशनर्स के कामकाज की सुविधा जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं इस आशय से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष श्री परशुराम तुंडुलवार द्वारा लिखा गया पत्र भी  मा. संसद सदस्य महोदय को सौंपा गया.

 

मा. संसद सदस्य महोदय ने NAC के शिष्टमंडल को पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु आश्वासन दिया व तुरंत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र भी लिखा.

 * साथ ही चंद्रपुर जिले के EPF कार्यालय से संबंधित सभी कामकाज की सुविधा चंद्रपुर में उपलब्ध कराने हेतु भी अनुशंसा की.

* मा. सांसद महोदय का विशेष आभार.

* चंद्रपुर टीम को शत् शत् नमन .

   🌹💐🙏🙏🙏


मा. संसद सदस्य महोदय द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी को लिखा गया पत्र व फोटो.

👇


Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan : Memorandum submited Hon Member of Parliament Chandrapur

Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan : Memorandum submited Hon Member of Parliament Chandrapur



 National Agitation Committee :-

 Chandrapur, (Maharashtra)

 Dated 11.01.2022

  Under Nationwide Save Pensioners Maha Abhiyan :-

 *  Memorandum submited by  the NAC team of  Chandrapur  to the Hon Member of Parliament Chandrapur.*

 Detailed discussion regarding the problems of EPS95 pensioners.


 News Detail :-


On 11.01.2022 * 


  A memorandum was submitted to  Hon Shri Balubhau alias Suresh Dhanorkar ji, MP  by NAC Chandrapur District 

Secretary Shri Dayashankar Singh, Shri Deepak Jogi Tehsil President, NAC leaders Shri Ram Buran and Shri Thombre etc.


 * The problems of EPS95 pensioners, their pathetic condition due to  low pension amount, the anger prevailing amongst the pensioners and the possible solutions were discussed in details.


 * A letter written by Chandrapur District President Mr. Parashuram Tundulwar to this effect shall  be made available at the district headquarters for further action.

 The  Hon Member of Parliament assured the NAC delegation to help in approving the demands of the pensioners and immediately wrote a letter to the Hon  Prime Minister Shri Narendra ji Modi.

  *  He also recommended that the eps pensioners be valued and respected at the  EPF office of Chandrapur.


 Special thanks to the Hon  MP.

 * Hundreds of salutes to our  Chandrapur team.

    🙏🙏🙏


   Photo and Letter written to the Hon. Prime Minister by the Hon MP

👇


12 January 2022

पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस, व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

 पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,  व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कोर कमेटी की आहूत बैठक जिसमे कर्मचारी पेंशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया कि आगामी विधान सभा के होने वाले चुनाव मे भाग लेने वाले  प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से अपने प्रदेश के लगभग तेरह लाख पेशनरोँ प्रति पूर्णतः उपेक्षापूर्ण तथा असंवेदनशील होने के कारण उनको समर्थन तथा मत देने के लिये एक स्पष्टीकरण मांगा जाय।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रभान सिँह तथा संचालन सँगठन के समन्वयक पन्ना जी श्रीवास्तव ने किया।आगामी विधान सभा के होने वाले प्रजातंत्र के महासमर मेंँ कर्मचारी पेंशन योजना -95 के वयोवृद्ध पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को अपना मत क्यों प्रदान करेँ उन्हें इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से है। 

ज्ञातव्य हो कि निजी क्षेत्र कर्मी , सँविदाक्षेत्र कर्मी,  निगम क्षेत्र कर्मीयोँ के लिये केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना एक अति दीर्घ काल से संशोधन के लिये उपेक्षित पडी है। इसमेँ उचित संशोधन के लिये विगत कयी वर्षोँ से निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं यहाँ तक की दो दो बार माननीय प्रधानमंत्री से भी इसके  बाबत मथुरा की सांसद आदरणीय हेमा जी की उपस्थिति में भी  प्रत्यक्ष उचित सँशोधनँ की माँग की गयी परन्तु हमारी कल्याणकारी सरकार न जाने क्यों विवश है। 

पुनः यह कैसी विडम्बना है की हमारी अपनी ही पूँजी की गगनचुम्बी धन राशि से बने इस योजना के पेंशन कोष से हम वृद्ध दम्पति को गुजारा लायक उचित प्रतिफल देने में हमारी सरकार असमर्थ है। 

यह भी कितना पीड़ा दायी है कि उक्त धन राशि के समुद्र से हम वृद्ध दम्पति को मात्र 33/-रूपये दैनिक की दर से सरकार प्रतिफल दे रही है। हम सभी उक्त योजना के पेँशनरोँ का इस चुनाव के समर में उतरे सभी राजनैतिक दलोँ से अपेक्षा है कि क्या वे यह स्पष्ट कर सकेंगे कि हम सब उक्त अल्प पेंशन राशि में बिना किसी चिकित्सा लाभ के कैसे गुजारा कर रहे हैं। 

यह भी सभी को सूचनीय है कि इस संबन्ध में सभी राजनैतिक दलोँ से मदद की गुहार लगाई परन्तु सभी दलोँ ने टालने के अलावा कुछ नही किया। 

अतः अब यह यक्ष प्रश्न उठता है कि हम सब उक्त योजना के पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को क्यों अपना और अपने परिजनोँ का मत प्रदान करे जबकि वे सब हमारे लिये पूरी तरह से असंवेदनशील हैँ।

11 January 2022

EPS'95 Pension Supreme Court of India Hearing Date EPF ?

 EPS'95 Pension Supreme Court of India Hearing Date EPF ?

Two more cases WPC 1356/2021 and WPC 1379/2021 have also been found tagged with all other cases earlier tagged with SLP(C) No. 008658 - 008659 / 2019  (Diary No.- 9610 – 2019) THE EMPLOYEES PROVIDENT FUND ORGANISATION vs. SUNIL KUMAR B as under:

1. Vijay Pal Singh (of Garhwal Motors Owners Union Limited) 

vs EPFO 

and

2. Uttarakhand (Uttaranchal) Parivahan Karamchari Sangh 

vs EPFO

The three Judge Bench consisting of HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT, HON'BLE MR. JUSTICE S. RAVINDRA BHAT & HON'BLE MR. JUSTICE HRISHIKESH ROY has ordered on 06.01.2022 in the above two cases as under:

List along with case (SC 8658-8659 of 2019), List Before Appropriate Bench, Week Commencing (02-03-2022)-Ord dt:06-01-2022.

Accordingly, the Computer-Generated Date of listing the above two cases has been mentioned at the website of SC as 04.03.2022.

Copies of the status position in both the above cases and a copy of order dt. 06.01.2022 in WPC no. 1356 of 2021 are being shared.

10 January 2022

Nationwide movement of Save Pensioners Maha Abhiyan was effectively launched by the National Agitation Committee (NAC)

 Nationwide movement of  Save Pensioners Maha Abhiyan was effectively launched by the National Agitation Committee (NAC)

National Agitation Committee :-

 Chikhli, District Buldhana (Maharashtra)

On  Dated 07.01.2022

  The next phase of the  the Nationwide movement of  Save Pensioners Maha Abhiyan was effectively launched by the National Agitation Committee (NAC)*.

 * Announcement of nationwide movement has been made in the press conference of Rashtriya Sangharsh Samiti (NAC)on 06.01.2022 in Lucknow.

       According to the nationwide movement, all the Hon  CBT Members/Hon MPs/Hon  Ministers / Hon  Legislators will be gheraoed/ contacted.  Memorandum will be handed over/written and sent with  Message to the Hon  Prime Minister. A sit-in demonstration shall be held at EPF offices. 

 In this order :-

 * Nationwide agitation started in the presence of hundreds of pensioners of Chikhali Tehsil.

      * The meeting was held under the chairmanship of labour leader Shri DS Ingle.


    According to the nationwide program, all EPS 95 pensioners wrote  Message on the post card in the name of the Hon Prime Minister and posted after reaching the post office - .

 * After reaching Tehsil office,   The delegation discussed the plight of EPS pensioners with the Tehsildar, Chikhali.  The information given regarding  completion of  1111 days of fast by the pensioners at  the NAC Headquarters in Buldhana.  Memorandum in the name of the Hon Prime Minister was also handed over.*

 *Hon Tehsildar expressed his goodwill towards the pensioners and assured to write a special letter to the Government regarding the demands of the pensioners.

 * Leaders and pensioners of NAC Chikhali team under the leadership of Shri Rameshwar Shedge, District President, Buldhana and Shri Gyandev Salok, Tehsil President Chikhli did meet the  Chikhli BJP MLA Smt Shweta Tai Mahale and discussed in detail about the problems of pensioners.  The delegation submitted the memorandum.*

 * The MLA promised to write a detailed letter to the Chief Minister and  she further promised that  Through the Hon  Chief Minister, further the shall be persuaded  to get the demands of pensioners approved by the Central Government.  Along with this assurance she promised to take up  the demands of pensioners to the senior leaders of BJP party.   She handed over the  letter written in the name of Chief Minister  to the delegation.

 * As per the instructions of the Hon  NAC Chief, Shri Virendra Singh - National General Secretary, Smt. Shobha Aras - National President Mahila Front, Ms.  Sarita Narkhede - Chief Coordinator Paschim Bharat Mahila Front, Shri BS  Narkhede - Co-Treasurer, Senior NAC Leader - J.  J.  Garkal, NAC leader - Shri Thoke, Ms.  Meena Singh were present and guided .


      Shri PH Pandhi conducted the meeting and  Shri V.  G Karade thanked the audience 

 Salute to the enthusiastic Chikhli team.

 

 Copy of the letter, memorandum, photo, video and message of the post card of the MLA.



EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन - राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत

 EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन -  राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत


National Agitation Committee:-
चिखली, जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)
दिनांक 07.01.2022
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन -  राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत.
लखनऊ में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिनांक 06.01.2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है राष्ट्र व्यापी  आंदोलन की घोषणा.
      राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अनुसार सभी मा. सीबीटी सदस्यों / मा. सांसद महोदयों / मा. मंत्रीगण / मा. विधायक महोदयों का किया जाएगा घेराव. सौंपे जाएंगे ज्ञापन, लिखें व भेजे जाएंगे मा. प्रधानमंत्री जी के नाम से संदेश साथ ही EPF कार्यालयों पर होगा धरना प्रदर्शन. इसी क्रम में :-
*चिखली तहसील के सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति में हुई राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत.
     *मजदूर नेता श्री डी.एस. इंगले की अध्यक्षता में हुई मीटिंग संपन्न.
   राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के अनुसार सभी EPS 95 पेंशनर्स ने लिखे मा. प्रधानमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड पर संदेश व पोस्ट ऑफिस पहुंचकर पोस्ट किए - पोस्ट कार्ड.
तहसील ऑफिस पहुंचकर मा. तहसीलदार, चिखली से की प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा. NAC के हेडक्वार्टर बुलढाणा में  1111 दिन से शुरू क्रमिक अनशन के विषय में दी जानकारी व सौंपा मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन.
*मा. तहसीलदार महोदय ने जताई पेंशनर्स के प्रति सद्भावनाएं व पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में शासन को विशेष पत्र लिखने का दिया आश्वासन.

श्री रामेश्वर शेडगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाना व श्री ज्ञानदेव सालोक, तहसील अध्यक्ष चिखली के नेतृत्व में NAC चिखली टीम के नेताओं व पेंशनर्स ने की चिखली भाजपा विधायक महोदया सौ. श्वेताताई महाले से मुलाकात व की पेंशनर्स की समस्याओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा. प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन.
विधायक महोदया ने मा. मुख्यमंत्री जी को विस्तार पूर्वक पत्र लिखने व मा. मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पेंशनर्स की मांगों को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूर कराने हेतु दिया पूरा आश्वासन. साथ ही भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पेंशनर्स की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया व मा. मुख्यमंत्री जी के नाम का लिखा पत्र भी प्रतिनिधि मंडल को सौंपा.
*मा. NAC चीफ़ के निर्देशानुसार श्री वीरेन्द्र सिंह - राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती शोभा आरस - राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेडे - मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे - सह कोषाध्यक्ष, जेष्ठ NAC नेता - जे. जे. गरकल, NAC नेता - श्री ठोके, सौ. मीना सिंह - आदि की उपस्थिति व मार्गदर्शन.
     सभा का सूत्र संचालन श्री पी. एच. पांधी ने किया व आभार प्रदर्शन श्री व्ही. जी कराडे ने किया. 
चिखली टीम को शत् शत् नमन.
🌹💐🙏🙏🙏

👇
विधायक महोदया का पत्र, ज्ञापन, फोटो, व्हिडिओ व पोस्ट कार्ड के संदेश की कॉपी.





9 January 2022

EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई

EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई

आज दिनांक 09 01 2022 दुर्गा पूजा पार्क बी ब्लॉक एडीए कॉलोनी नैनी में  EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर श्रीमान शिव शंकर पांडे जी  ने किया बैठक में नैनी औद्योगिक क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठानों के पेंशनर्स एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित हुए.

सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किए संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए केंद्र सरकार कि श्रम विरोध नीतियों का जमकर विरोध प्रकट किए  एवं पेंशनर्स की मांगों को लेकर टालमटोल करने की स्थिति को देखते हुए eps-95  सेवा निवृत्त पेंशनर्स ने पेंशन अभी तक भारत सरकार के द्वारा ना बढ़ाए जाने के विरोध में रोष व्यक्त किए सभी साथियों को संबोधित करते हुए मंडल संगठन मंत्री ने संगठन के कार्यकलापों संगठन के द्वारा 6 वर्षों के अंतराल में जिस प्रकार से पेंशनर्स के पेंशन बढ़ोतरी को लेकर संघर्षरत राष्ट्रीय संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय आदरणीय श्रीमान अशोक राउत जी के नेतृत्व में आंदोलन की रूप रेखा तय हो गया है.

जैसा आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के द्वारा आएगा  उसी के अनुसार हम सभी पेंशनर्स एकत्रित होकर ईपीएफओ ऑफिस एवं प्रत्येक जिलों के सांसद मंत्री विधायक सीबीटी के सदस्यों के निवास पर एक दिन धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नाम 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन देकर रिसीविंग लेकर उनसे अश्वासन लेंगे कि आप आने वाले बजट में प्रधानमंत्री जी को याद दिला दें कि प्रधानमंत्री जी आप के द्वारा 4-3-2020 व 5 8 2021 को एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मथुरा के सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के समक्ष दिए गए आश्वासन को पूरा करावे क्योंकि हम आपके क्षेत्र के मतदाता हैं.

हमसे आप हैं और आप से हम बैठक में उपस्थित साथियों संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए आश्वासन दिए कि जैसा आदेश होगा वैसा हम लोग धरना प्रदर्शन आंदोलन में संघर्षरत रहेंगे बैठक में उपस्थित आर के सिंह जी वी पी सिंह जी वीरेश श्री वास्तव जी पी के पांडे जी डीपी गुप्ता जी अरुण गुप्ता जी रमनलाल गुप्ता जी ओमप्रकाश कुशवाहा जी प्यारे लाल जी रामबदन उपाध्याय जी अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।    

 भवदीय।                  

रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

ईपीएस 95 राष्ट्रीय समन्वय समिति : आप सभी भारतवासियों/EPS'95 पेंशनर कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों को सुचीत किया जाता है

 ईपीएस 95 राष्ट्रीय समन्वय समिति : आप सभी भारतवासियों/EPS'95 पेंशनर कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों को सुचीत किया जाता है

सुचना  दिनांक 8/01/2022


ईपीएस 95 राष्ट्रीय समन्वय समिति की, कार्यकारिणी की दिंनांक 29 जनवरी 2022 को नागपुर (महाराष्ट्र) में  होनेवाली सभा, और 30 जनवरी 2022 को होनेवाली जाहिरसभा, कोरोना की बढोतरी के कारण और सरकार की ओरसे दिए गए गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए,  कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया  है।

 आप सभी भारतवासियों/ईपीएस पेंशनर कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों को सुचीत किया जाता है कि, आपअपना आने जाने का आरक्षण रद्द करे ।

आगे की तारीख, कोरोना कम होने के बाद, और सरकार की ओरसे दिए गए गाइडलाइन के अनुसार रखी जायेगी और आपको एक महीने पहले सुचीत किया जाएगा।

 

तकलीफ के लिए क्षमा चाहते है। 


आपका नम्र


प्रकाश पाठक 

महामंत्री 

निव्रुत्त कर्मचारी ईपीएस 95 

राष्ट्रीय समन्वय समिती

*सलग्न भारत पेंशनर समाज़ नई *

6 January 2022

EPS 95 Pension Hike : कितना सम्भव है 9000/- पेंशन ?

 EPS 95 Pension Hike : कितना सम्भव है  9000/- पेंशन ? 
विशेष बाते : किन बातो को आधार मान कर विभिन मीडिया दावा कर रहे है की EPFO या ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन में वृद्धि होंगे 9000 रूपये की। आज हम कुछ मूल भुत बातो पर चर्चा करेंगे। 

पेंशन एक मौलिक अधिकार है। 

पांच राज्यों के हाई कोर्ट ने पेंशन (Pension) को साफ तौर पर मौलिक अधिकार कहा है,साथ ही सीलिंग को लेकर मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. सीलिंग हटेगी तो उसका फायदा पेंशन में जरूर मिलेगा. हालांकि, मांग है कि कर्मचारी के रिटायरमेंट (Retirement) से ठीक पहले की आखिरी सैलरी के अनुसार पेंशन तय हो। श्रम मंत्रालय इस मुद्दे पर भी विचार कर सकता है इसमें कोई संसय नही है। 

श्रम मंत्रालय की बैठक चुनाव से पहले। 

जैसा की हम सबको पता है मार्च में कई राज्यों में चुनाव की बिगुल बजने जा रहे है और श्रम मंत्रालय के बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. पहला न्यू वेज कोड को लागू करने पर फैसला हो सकता है. वहीं, दूसरा न्यूनतम पेंशन (Employee pension scheme) पर भी सहमति बनने की उम्मीद है. उम्मीद है कि पिछले लंबे समय से चल रही कर्मचारी पेंशन स्कीम (Employee pension scheme) में मिलने वाली न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) पर फैसला हो और ईपीएस ९५ पेंशनर्स को खुसखबरी मिले चुनाव से पहले .

Employee Pension Scheme: क्या न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) बढ़ने वाली है?

इससे पहले भी सरकार ने मिनिमम पेंशन 1 हजार रुपए किये ।  1 हजार रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए किया जा सकता है? पेंशनर्स (Pensioners) की डिमांड 9000 रूपये की है. लंबे समय से चर्चा भी चल रही है.  EPFO को इस पर फैसला करना है. सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने में श्रम मंत्रालय की एक अहम बैठक होनी है. संसद की स्टैंडिंग कमिटी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए इसस पर फैसला किया जा सकता है। 

 

परन्तु इस बात के कोई ठोस तथ्य नही है की इसे 9००० रूपये ही किये जाये। परन्तु इस बात के कोई ठोस तथ्य नही है की इसे 9000 रूपये ही किये जाये।  यह एक पेंशनर्स की मांग रही है , लकिन कुछ सघटन 7500 कुछ 5000 और कुछ 3000 की भी मांग कर रही है।  ऐसे में ये कहना की पेंशन 9000/- रूपये हो जाएगी ये कहना जल्दबादी होगी , इसके लिए हमें फैसले तक इंतजार करना पड़ेगा।  क्योंकी मांग लबे समय से हो रही है तो सम्भवना अच्छे है पेंशन वृद्धि की और चुनाव नजदीक है परन्तु कितना बढ़ेगा ये कहना जल्दबादी होगी।  



EPS95 ஓய்வூதியம் பெறுவோர் கவனத்திற்கு

 EPS95 ஓய்வூதியம் பெறுவோர் கவனத்திற்கு

EPS95 ஓய்வூதியம் பெறுவோர் கவனத்திற்கு


 எங்கள் EPS95 தேசிய போராட்டக் குழுத் தலைவர் கமாண்டர் அசோக் ராவத் EPS95 ஓய்வூதியதாரர்களுக்கு ஆதரவாக கடுமையாகப் போராடுகிறார்.

 மேற்கு வங்காளத்தை 15 ஆண்டுகளுக்கும் மேலாக முதல்வராக ஆட்சி செய்த நபரை அவர் ஒத்திருக்கிறார் .  ஆட்சி செய்தவர், தொழிலாளர்களுக்காகப் போராடியவர், பிரதமர் ஆக மறுத்த சாமானியர்.  அசோக் ராவத்தும் சாதாரண மனிதர்தான்.

 அசோக் ராவத் EPS95 ஓய்வூதியதாரர்களுக்காக தினம் தினம் போராடி வருகிறார்.  ரயில்வே பிளாட்ஃபார்ம்களில் மதிய உணவை எடுத்துச் செல்லக்கூட அவர் கவலைப்படவில்லை.  முறையான ஓய்வூதியம் கிடைக்காத எங்களுக்குத்தான்.

 அத்தகைய தன்னலமற்ற மனிதருக்கு ஆதரவளிப்பது நமது கடமையாகும்.

 ஒன்று வந்து அனைவரும் வாருங்கள்.  அசோக் ராவத் என்ற தன்னலமற்ற மனிதரையும் அவரது குழுவையும் நாம் அனைவரும் முழு மனதுடன் ஆதரிப்போம்.

 மோகன்கிருஷ்ணா

 NAC ஒருங்கிணைப்பாளர் மைசூர்

 கர்நாடகா

সদয় মনোযোগ EPS95 পেনশনভোগীরা

 সদয় মনোযোগ EPS95 পেনশনভোগীরা


 সদয় মনোযোগ EPS95 পেনশনভোগীরা



আমাদের EPS95 জাতীয় আন্দোলন কমিটির সভাপতি কমান্ডার অশোক রাওয়াত EPS95 পেনশনভোগীদের পক্ষে কঠোর লড়াই করছেন৷


তিনি এমন একজন ব্যক্তির সাথে সাদৃশ্যপূর্ণ যিনি পশ্চিমবঙ্গের মুখ্যমন্ত্রী হিসেবে 15 বছরেরও বেশি সময় ধরে শাসন করেছেন। 

যে ব্যক্তি শাসন করেছেন এবং শ্রমিকদের জন্য লড়াই করেছেন তিনি ছিলেন একজন সাধারণ মানুষ যিনি প্রধানমন্ত্রী হতে অস্বীকার করেছিলেন। 

অশোক রাওয়াতও একজন সাধারণ মানুষ।

অশোক রাওয়াত EPS95 পেনশনভোগীদের জন্য দিন দিন লড়াই করছেন। 

এমনকি রেলওয়ে প্ল্যাটফর্মে দুপুরের খাবার নিতেও সে বিরক্ত হয়নি। 

এটা আমাদের জন্য যারা আমাদের বৈধ পেনশন পাচ্ছেন না।


এমন নিঃস্বার্থ মানুষকে সমর্থন করা আমাদের কর্তব্য।


এক এসো সবাই এসো। 

আসুন আমরা সবাই অশোক রাওয়াত নামে একজন নিঃস্বার্থ মানুষ এবং তার দলকে আন্তরিকভাবে সমর্থন করি।


মোহনকৃষ্ণ


এনএসি সমন্বয়কারী মহীশূর


কর্ণাটক

Kind attention EPS95 pensioners

 Kind attention EPS95 pensioners


Kind attention EPS95 pensioners


Our EPS95  National Agitation Committee President Commander Ashok Rawat is fighting hard in favour of  EPS95 pensioners .

He resembles a person who ruled West Bengal as Chief Minister for more than 15 years . The person who ruled and fought for labourers  was a common man who refused to become Prime Minister. Ashok Rawat is also a common man.

Ashok Rawat is fighting for EPS95 pensioners day in and day out. He didn't even bother to take his lunch on Railway Platforms. It is for us who are not getting our legitimate pension .

It is our bounden duty to support such a selfless man.

Come one and come all. Let us all support wholeheartedly a selfless man called Ashok Rawat and his team .

Mohankrishna 

NAC coordinater Mysore

Karnataka

5 January 2022

Good News ! EPS 95 Pension Hike Upto Rs. 9000 Monthly

 Good News ! EPS 95 Pension Hike Upto Rs. 9000 Monthly 


In Various Media Channel & Print media is reflecting a message about Employees Pension Scheme 1995 is going to Increase from 1000 to 9000 Monthly.So lets dicusse more about it ...

A meeting of the Ministry of Labour and Employment is scheduled to be held in February where a decision to this effect will take place. 

Pensioners are demanding for Pension Hike since long . It is very much now possible goverment is going to full fill there long pending demand of Rs.9000/- Monthly . 

In February meeting the agenda will be to raise EPS'95 and to take decision on it . The decision on this will be taken keeping in mind the recommendations of the Standing Committee of Parliament. Two important issues are likely to be discussed in the meeting which includes implementation of the New Wage Code and minimum pension under under Employees' Pension Scheme.

Now it seems pensioners dreams come true soon and they will get Hike from 1000 to 9000/- Monthly  .  

Early in 2014 Goverment took decision and Increased pension upto 1000 under EPS-95 . Various association are demanding for Hike in pension through agiation and protest and meetings with leaders . 

Now every eye is set on meeting going to happen in february . 

We will keep you updated on time , Request you to Please subscribe our youtube channel 'socialbiku' for more updates . 

NAC Uttar Pradesh team has been restructured NAC Chief Commander Ashok Raut announced the team

NAC Uttar Pradesh team has been restructured NAC Chief Commander Ashok Raut announced the team

 

National Agitation Committee:-


 NAC Uttar Pradesh team has been restructured.

 NAC Chief Commander Ashok Raut announced the team.


 * Inclusion of influential leaders of the state in the team to make the team of Uttar Pradesh more strong and capable.


 *Inclusion of 21 leaders of the state, including State President, Uttar Pradesh Shri Pradeep Srivastava.


 *NAC Chief congratulated the new  team of the state and expressed confidence that the team of Uttar Pradesh, by taking more efforts will be more successful in taking the voice  of EPS 95 pensioners to  reach the government more effectively. It is possible by awakening the will power of the Government and getting  approved the 4-point demands of EPS 95 pensioners soon.  We are Will  hopeful in getting it done.

 *Shri KS Tiwari, National Vice President, 

Shri Asharam Sharma National Vice President, 

Shri Om Shankar Tiwari, National Secretary and

 Shri Ranjit Singh Dasundi, Chief Coordinator, North India also being  congratulated along with the entire  reconstituted team.


 *All the leaders of the reconstituted team reiterated their resolve to meet the test of trust of EPS 95 pensioners and get their demands approved soon.


 It should be known that teams of all districts and divisions are already implemented in Uttar Pradesh.


 * May all the EPS 95 pensioners be happy and prosperous in the coming time, with this best wishes, heartfelt congratulations to all the leaders of the Uttar Pradesh team.

2 January 2022

EPS 95 Minimum Pension 9000+DA : Shri Prakash Pathak

EPS 95 Minimum Pension 9000+DA : Shri Prakash Pathak



 Respected sir, Social B.A.

I have been seen your video today with fake comments about RS 9000/- minimum Pension .As per my knowledge and studied comments are as follows.

We may think that it may be  too corrected  News published in Respectable Delhi Newspapers,

Points are as follows 

1, Bhagat Singh koshiyari's  recommend Report submitted in Rajyasbha in the year 2013 on the grounds of Organised Central Government's employees, Retired employees. Unorganised Pensioners Pension should be a  justified and constitutional rights of Unorganised Sectors workers. Government  may do it.

At that time It was Rs 3000/- and above + D.A.Now Central Government Retired employees minimum Pension is  Rs 9000/- +D.A. that why Employees Pension 95 Coordination Committee Nagpur Maharashtra's Demands is Rs 9000/- + D.A.  not Rs 7500-00  + D.A. It is not a justified Demand as per my knowledge for that you may be called me on Phone numbers. Government may think on RS 9000/- + D.A. by way of amendment in EPS 95 act. Since last 26 years it was Amendment in 95 Act.

Yours sincerely,

Prakash Pathak National General Secretary Employees Pension Scheme 95 Coordination Committee Nagpur Maharashtra.

 

 
close