12 January 2022

पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस, व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

 पेशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,  व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कोर कमेटी की आहूत बैठक जिसमे कर्मचारी पेंशन योजना मे आच्छादित अनेकोँ विभाग जैसे रोडवेज़, आईटीआई बीपीसीएल टीएसयल वैद्दनाथ, वस्त्रनिगम,अपटान, सेल, एन आईपी ,मायाप्रेस,व्हीलर ,आदिकेपेशँनरोँ एक मत से यह प्रस्ताव पारित किया कि आगामी विधान सभा के होने वाले चुनाव मे भाग लेने वाले  प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से अपने प्रदेश के लगभग तेरह लाख पेशनरोँ प्रति पूर्णतः उपेक्षापूर्ण तथा असंवेदनशील होने के कारण उनको समर्थन तथा मत देने के लिये एक स्पष्टीकरण मांगा जाय।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष चन्द्रभान सिँह तथा संचालन सँगठन के समन्वयक पन्ना जी श्रीवास्तव ने किया।आगामी विधान सभा के होने वाले प्रजातंत्र के महासमर मेंँ कर्मचारी पेंशन योजना -95 के वयोवृद्ध पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को अपना मत क्यों प्रदान करेँ उन्हें इस प्रश्न के उत्तर की अपेक्षा प्रत्येक राजनैतिक दलोँ से है। 

ज्ञातव्य हो कि निजी क्षेत्र कर्मी , सँविदाक्षेत्र कर्मी,  निगम क्षेत्र कर्मीयोँ के लिये केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना एक अति दीर्घ काल से संशोधन के लिये उपेक्षित पडी है। इसमेँ उचित संशोधन के लिये विगत कयी वर्षोँ से निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं यहाँ तक की दो दो बार माननीय प्रधानमंत्री से भी इसके  बाबत मथुरा की सांसद आदरणीय हेमा जी की उपस्थिति में भी  प्रत्यक्ष उचित सँशोधनँ की माँग की गयी परन्तु हमारी कल्याणकारी सरकार न जाने क्यों विवश है। 

पुनः यह कैसी विडम्बना है की हमारी अपनी ही पूँजी की गगनचुम्बी धन राशि से बने इस योजना के पेंशन कोष से हम वृद्ध दम्पति को गुजारा लायक उचित प्रतिफल देने में हमारी सरकार असमर्थ है। 

यह भी कितना पीड़ा दायी है कि उक्त धन राशि के समुद्र से हम वृद्ध दम्पति को मात्र 33/-रूपये दैनिक की दर से सरकार प्रतिफल दे रही है। हम सभी उक्त योजना के पेँशनरोँ का इस चुनाव के समर में उतरे सभी राजनैतिक दलोँ से अपेक्षा है कि क्या वे यह स्पष्ट कर सकेंगे कि हम सब उक्त अल्प पेंशन राशि में बिना किसी चिकित्सा लाभ के कैसे गुजारा कर रहे हैं। 

यह भी सभी को सूचनीय है कि इस संबन्ध में सभी राजनैतिक दलोँ से मदद की गुहार लगाई परन्तु सभी दलोँ ने टालने के अलावा कुछ नही किया। 

अतः अब यह यक्ष प्रश्न उठता है कि हम सब उक्त योजना के पेँशनर्स किस राजनैतिक दल को क्यों अपना और अपने परिजनोँ का मत प्रदान करे जबकि वे सब हमारे लिये पूरी तरह से असंवेदनशील हैँ।

0 comments:

Post a Comment

 
close