10 January 2022

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन - राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत

 EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन -  राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत


National Agitation Committee:-
चिखली, जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)
दिनांक 07.01.2022
EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के अगले चरण के आंदोलन -  राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत.
लखनऊ में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिनांक 06.01.2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है राष्ट्र व्यापी  आंदोलन की घोषणा.
      राष्ट्रव्यापी आंदोलन के अनुसार सभी मा. सीबीटी सदस्यों / मा. सांसद महोदयों / मा. मंत्रीगण / मा. विधायक महोदयों का किया जाएगा घेराव. सौंपे जाएंगे ज्ञापन, लिखें व भेजे जाएंगे मा. प्रधानमंत्री जी के नाम से संदेश साथ ही EPF कार्यालयों पर होगा धरना प्रदर्शन. इसी क्रम में :-
*चिखली तहसील के सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति में हुई राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत.
     *मजदूर नेता श्री डी.एस. इंगले की अध्यक्षता में हुई मीटिंग संपन्न.
   राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के अनुसार सभी EPS 95 पेंशनर्स ने लिखे मा. प्रधानमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड पर संदेश व पोस्ट ऑफिस पहुंचकर पोस्ट किए - पोस्ट कार्ड.
तहसील ऑफिस पहुंचकर मा. तहसीलदार, चिखली से की प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा. NAC के हेडक्वार्टर बुलढाणा में  1111 दिन से शुरू क्रमिक अनशन के विषय में दी जानकारी व सौंपा मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन.
*मा. तहसीलदार महोदय ने जताई पेंशनर्स के प्रति सद्भावनाएं व पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में शासन को विशेष पत्र लिखने का दिया आश्वासन.

श्री रामेश्वर शेडगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाना व श्री ज्ञानदेव सालोक, तहसील अध्यक्ष चिखली के नेतृत्व में NAC चिखली टीम के नेताओं व पेंशनर्स ने की चिखली भाजपा विधायक महोदया सौ. श्वेताताई महाले से मुलाकात व की पेंशनर्स की समस्याओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा. प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन.
विधायक महोदया ने मा. मुख्यमंत्री जी को विस्तार पूर्वक पत्र लिखने व मा. मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पेंशनर्स की मांगों को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूर कराने हेतु दिया पूरा आश्वासन. साथ ही भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पेंशनर्स की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया व मा. मुख्यमंत्री जी के नाम का लिखा पत्र भी प्रतिनिधि मंडल को सौंपा.
*मा. NAC चीफ़ के निर्देशानुसार श्री वीरेन्द्र सिंह - राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती शोभा आरस - राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेडे - मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे - सह कोषाध्यक्ष, जेष्ठ NAC नेता - जे. जे. गरकल, NAC नेता - श्री ठोके, सौ. मीना सिंह - आदि की उपस्थिति व मार्गदर्शन.
     सभा का सूत्र संचालन श्री पी. एच. पांधी ने किया व आभार प्रदर्शन श्री व्ही. जी कराडे ने किया. 
चिखली टीम को शत् शत् नमन.
🌹💐🙏🙏🙏

👇
विधायक महोदया का पत्र, ज्ञापन, फोटो, व्हिडिओ व पोस्ट कार्ड के संदेश की कॉपी.





0 comments:

Post a Comment

 
close