6 January 2022

EPS 95 Pension Hike : कितना सम्भव है 9000/- पेंशन ?

 EPS 95 Pension Hike : कितना सम्भव है  9000/- पेंशन ? 
विशेष बाते : किन बातो को आधार मान कर विभिन मीडिया दावा कर रहे है की EPFO या ईपीएस 95 पेंशनर्स की पेंशन में वृद्धि होंगे 9000 रूपये की। आज हम कुछ मूल भुत बातो पर चर्चा करेंगे। 

पेंशन एक मौलिक अधिकार है। 

पांच राज्यों के हाई कोर्ट ने पेंशन (Pension) को साफ तौर पर मौलिक अधिकार कहा है,साथ ही सीलिंग को लेकर मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. सीलिंग हटेगी तो उसका फायदा पेंशन में जरूर मिलेगा. हालांकि, मांग है कि कर्मचारी के रिटायरमेंट (Retirement) से ठीक पहले की आखिरी सैलरी के अनुसार पेंशन तय हो। श्रम मंत्रालय इस मुद्दे पर भी विचार कर सकता है इसमें कोई संसय नही है। 

श्रम मंत्रालय की बैठक चुनाव से पहले। 

जैसा की हम सबको पता है मार्च में कई राज्यों में चुनाव की बिगुल बजने जा रहे है और श्रम मंत्रालय के बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. पहला न्यू वेज कोड को लागू करने पर फैसला हो सकता है. वहीं, दूसरा न्यूनतम पेंशन (Employee pension scheme) पर भी सहमति बनने की उम्मीद है. उम्मीद है कि पिछले लंबे समय से चल रही कर्मचारी पेंशन स्कीम (Employee pension scheme) में मिलने वाली न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) पर फैसला हो और ईपीएस ९५ पेंशनर्स को खुसखबरी मिले चुनाव से पहले .

Employee Pension Scheme: क्या न्यूनतम पेंशन (Minimum pension) बढ़ने वाली है?

इससे पहले भी सरकार ने मिनिमम पेंशन 1 हजार रुपए किये ।  1 हजार रुपए से बढ़ाकर 9000 रुपए किया जा सकता है? पेंशनर्स (Pensioners) की डिमांड 9000 रूपये की है. लंबे समय से चर्चा भी चल रही है.  EPFO को इस पर फैसला करना है. सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने में श्रम मंत्रालय की एक अहम बैठक होनी है. संसद की स्टैंडिंग कमिटी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए इसस पर फैसला किया जा सकता है। 

 

परन्तु इस बात के कोई ठोस तथ्य नही है की इसे 9००० रूपये ही किये जाये। परन्तु इस बात के कोई ठोस तथ्य नही है की इसे 9000 रूपये ही किये जाये।  यह एक पेंशनर्स की मांग रही है , लकिन कुछ सघटन 7500 कुछ 5000 और कुछ 3000 की भी मांग कर रही है।  ऐसे में ये कहना की पेंशन 9000/- रूपये हो जाएगी ये कहना जल्दबादी होगी , इसके लिए हमें फैसले तक इंतजार करना पड़ेगा।  क्योंकी मांग लबे समय से हो रही है तो सम्भवना अच्छे है पेंशन वृद्धि की और चुनाव नजदीक है परन्तु कितना बढ़ेगा ये कहना जल्दबादी होगी।  



0 comments:

Post a Comment

 
close