9 January 2022

EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई

EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई

आज दिनांक 09 01 2022 दुर्गा पूजा पार्क बी ब्लॉक एडीए कॉलोनी नैनी में  EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज नैनी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के EPS-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स की बैठक पूर्व घोषित तिथि के अनुसार संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर श्रीमान शिव शंकर पांडे जी  ने किया बैठक में नैनी औद्योगिक क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठानों के पेंशनर्स एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित हुए.

सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किए संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए केंद्र सरकार कि श्रम विरोध नीतियों का जमकर विरोध प्रकट किए  एवं पेंशनर्स की मांगों को लेकर टालमटोल करने की स्थिति को देखते हुए eps-95  सेवा निवृत्त पेंशनर्स ने पेंशन अभी तक भारत सरकार के द्वारा ना बढ़ाए जाने के विरोध में रोष व्यक्त किए सभी साथियों को संबोधित करते हुए मंडल संगठन मंत्री ने संगठन के कार्यकलापों संगठन के द्वारा 6 वर्षों के अंतराल में जिस प्रकार से पेंशनर्स के पेंशन बढ़ोतरी को लेकर संघर्षरत राष्ट्रीय संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय आदरणीय श्रीमान अशोक राउत जी के नेतृत्व में आंदोलन की रूप रेखा तय हो गया है.

जैसा आदेश राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के द्वारा आएगा  उसी के अनुसार हम सभी पेंशनर्स एकत्रित होकर ईपीएफओ ऑफिस एवं प्रत्येक जिलों के सांसद मंत्री विधायक सीबीटी के सदस्यों के निवास पर एक दिन धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नाम 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन देकर रिसीविंग लेकर उनसे अश्वासन लेंगे कि आप आने वाले बजट में प्रधानमंत्री जी को याद दिला दें कि प्रधानमंत्री जी आप के द्वारा 4-3-2020 व 5 8 2021 को एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मथुरा के सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के समक्ष दिए गए आश्वासन को पूरा करावे क्योंकि हम आपके क्षेत्र के मतदाता हैं.

हमसे आप हैं और आप से हम बैठक में उपस्थित साथियों संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए आश्वासन दिए कि जैसा आदेश होगा वैसा हम लोग धरना प्रदर्शन आंदोलन में संघर्षरत रहेंगे बैठक में उपस्थित आर के सिंह जी वी पी सिंह जी वीरेश श्री वास्तव जी पी के पांडे जी डीपी गुप्ता जी अरुण गुप्ता जी रमनलाल गुप्ता जी ओमप्रकाश कुशवाहा जी प्यारे लाल जी रामबदन उपाध्याय जी अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।    

 भवदीय।                  

रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

0 comments:

Post a Comment

 
close