13 January 2022

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा : मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र 

 

National Agitation Committee:-

चंद्रपुर, (महाराष्ट्र)

दिनांक 11.01.2022

 राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत :-

मा. संसद सदस्य चंद्रपुर को सौंपा गया NAC टीम चंद्रपुर द्वारा ज्ञापन.

EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं के संदर्भ में हुई विस्तार पूर्वक चर्चा.

समाचार विस्तार से :-

 दिनांक 11.01.2022 को चंद्रपुर के संसद सदस्य मा. श्री बालूभाऊ उर्फ सुरेश धानोरकर जी को, NAC चंद्रपुर के जिला सचिव श्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में श्री दीपक जोगी तहसील अध्यक्ष, NAC नेता श्री राम बुरान व श्री ठोंबरे आदि ने ज्ञापन सौंपा

*EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं, कम पेंशन राशि मिलने के कारण उनकी दयनीय अवस्था, पेंशनर्स में व्याप्त रोष व कैसे हो सकता है समाधान ? आदि विषयों पर शिष्टमंडल ने की विस्तार पूर्वक चर्चा.

*चंद्रपुर जिले के पेंशनर्स के कामकाज की सुविधा जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं इस आशय से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष श्री परशुराम तुंडुलवार द्वारा लिखा गया पत्र भी  मा. संसद सदस्य महोदय को सौंपा गया.

 

मा. संसद सदस्य महोदय ने NAC के शिष्टमंडल को पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु आश्वासन दिया व तुरंत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र भी लिखा.

 * साथ ही चंद्रपुर जिले के EPF कार्यालय से संबंधित सभी कामकाज की सुविधा चंद्रपुर में उपलब्ध कराने हेतु भी अनुशंसा की.

* मा. सांसद महोदय का विशेष आभार.

* चंद्रपुर टीम को शत् शत् नमन .

   🌹💐🙏🙏🙏


मा. संसद सदस्य महोदय द्वारा मा. प्रधानमंत्री जी को लिखा गया पत्र व फोटो.

👇


0 comments:

Post a Comment

 
close