25 January 2022

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा

 

National Agitation Committee:-

*NAC ने चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने BMS के महासचिव को एक विशेष पत्र लिखा.

*पत्र की प्रतिलिपि मा. प्रधानमंत्री जी/मा.वित्तमंत्री जी/मा.श्रममंत्री जी /मा.डॉ. जितेंद्र सिंह जी/मा. श्रीमती हेमामालिनी जी/मा.CPFC  सहित सभी  मा.सीबीटी सदस्यगण (कर्मचारी प्रतिनिधि) को भेजी गई है.

*पत्र में मा.महासचिव ,BMS को लिखा हैं कि:-

आपसे संघठन की ओर से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कृपया :-

 1.तात्कालिक अंतरिम  राहत के रुप में रु.5000 की मांग रखी जा सकती है.

2.पुनर्विचार कर रु.7500+DA की मांग को आगे बढ़ाए.

3. ईपीएफओ के पत्र दिनांक 23.03.2017 के अनुसार उच्च पैशन की सुविधा की मांग को भी आगे बढ़ाए.

आपको यह भी सादर सूचित करना है कि यदि रु.7500+DA की मांग व उच्च पैंशन की सुविधा की मांग को एक साथ मंजूर किया जाता है तो उच्च पैंशन का विकल्प चुनने वालों की संख्या नगण्य ही रहेगी.

आशा ही नहीं बल्कि, हमारे संघठन के व EPS 95 पेंशनर्स के शुभचिंतक होने के नाते हमें पूर्ण विश्वास है कि आप पुनर्विचार कर उपरोक्त मांगो को मंजूर करवाने में पूर्ण प्राण प्रण से सहयोग करेंगे जिससे कि EPS 95 पेंशनर्स को अमानवीय पैशन राशि मिलने व मेडिकल सुविधा के अभाव में मरने से बचाकर सुरक्षित रखा जा सके.

महोदय, आपको ज्ञातव्य हो कि NAC के द्वारा " EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी महाअभियान कार्यक्रम " का शुभारंभ  दिनांक 07.01.2022 से ही हो चुका है, जिनमें एक  देश के सभी EPF कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का भी समावेश है.

*पत्र को E mail द्वारा सभी संबंधित महानुभावों को भेज दिया गया है.

🙏🙏🙏

पत्र व अन्य दस्तावेज







0 comments:

Post a Comment

 
close