28 February 2022

जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम EPS-95 पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने

 जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम EPS-95  पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने

रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय हृदय सम्राट श्रीमान अशोक राउत जी eps-95 पेंशनर्स के मसीहा जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश टीम के द्वारा eps-95 पेंशनर्स वृद्धि के संबंध में तन मन  धन लगाकर अथक प्रयास किए जा रहे हैं.

जितना प्रशंसा किया जाए उतना ही कम होगा परंतु हम eps-95  पेंशनर्स संगठन के साथ जुड़ने और जोड़ने में अरंतु परंतु पर लगे हुए हैं संगठन के बैठक में 1 दिन का समय नहीं देना चाहते हैं अब हम लोगों की पेंशन वृद्धि को कोई रोक नहीं सकता राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा बहुत बड़ी कार्यक्रम का आदेश आने वाला है.

अगर मार्च तक हमारी 4 सूत्री मांगों को भारत सरकार मंजूर नहीं करता है दिए हुए आश्वासन को पूर्ण करने में अपनी असमर्थता दिखाते हैं तो हम पेंशनर्स को एक सामूहिक बहुत बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करके अपनी एकता का प्रदर्शन हम सबको दिखाने के लिए तैयार रहना होगा और दिखाना होगा कि हम पेंशनर्स भाई भाई लड़के लेंगे पाई पाई हम अपना अधिकार मांगते नहीं.

किसी से भीख मांगते जब हम पेंशनर्स अपना अधिकार के लिए सड़क पर उतर जाएंगे कोई ताकत नहीं है कि हमारा मांग पत्र को देने के लिए टालमटोल कर सके जितना प्रयास राष्ट्रीय टीम प्रदेश कर रहे हैं अगर हम eps-95 पेंशनर्स 50% भी तन मन लगाकर अपनी पेंशन वृद्धि के लिए प्रयास करे  लेंगे और संगठन के साथ संगठित होकर कोई भी बैठक धरना प्रदर्शन मैं हजार 500 की संख्या भारत सरकार को दिखाकर अवगत करा देंगे.

हमारा पेंशन वृद्धि जो एनएसी के द्वारा 4 सूत्री मांग पत्र भारत सरकार के पास प्रस्तुत है एनएसी के मांग पत्र से भारत के प्रधानमंत्री वित्त मंत्री श्रम मंत्री राज्य मंत्री ईपीएफओ केंद्रीय कमिश्नर अन्य विभाग के केंद्रीय मंत्री संतुष्ट हैं और आश्वासन दे चुके हैं कि आपका मांग पत्र उचित है अवश्य पूरी की जाएगी लेकिन हम सबकी एकता शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए वह टालमटोल कर रहे हैं.

हम सब अपनी मांग प्राप्ति की ओर कामयाब है सिर्फ हम पेंशनर्स शक्ति का प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार रहें  जबकि महीना में 30 दिन अपने घर का काम परिवार के लिए अथक प्रयास करते हैं तो क्या आप एक दिन संगठन के साथ अपने हितों की रक्षा के लिए समय नहीं दे सकते कृपया कर सभी पेंशन साथियों से करबद्ध प्रार्थना है की भारत सरकार मार्च तक हमारी 4 सूत्री मांग पत्र को मंजूर कर के ईपीएफओ  को आदेश पारित नहीं करते हैं.

 राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हम सब एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अभी से मन बना ले और यह दिखा दे भारत सरकार को कि हम eps-95 पेंशनर्स भाई भाई लड़के लेंगे पाई पाई हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान और जवान जेस्ट भारत श्रेष्ठ भारत जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय                                                      ,रघुनंदन सिंह।              मंडल      संगठन      मंत्री          eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

0 comments:

Post a Comment

 
close