6 February 2022

मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

 मा.राज्यपाल महोदय को सौंपा गया ज्ञापन/फोटो 👇 सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा


National Agitation Committee:-

लोणार, जिला -बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक:-05 .02.2022

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति(NAC) के राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान कार्यक्रम  अंर्तगत:-

*मा. श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार से की  NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मुलाकात.

मा. राज्यपाल महोदय को सुनाई EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा

*बुलढाना(महाराष्ट्र) में पिछले 1140 दिनों से अखंडित जारी क्रमिक अनशन के विषय में दी मा.राज्यपाल महोदय को NAC चीफ ने पूरी जानकारी.

*महाराष्ट्र के 12 लाख से अधिक EPS 95 पेंशनर्स के संरक्षक होने के नाते, केंद्र सरकार से 67 लाख पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने हेतु की  प्रार्थना, जिससे बुलढाना आंदोलन भी सम्मानपूर्वक समाप्त किया जा सके.

*सौंपा EPS 95 पेंशनर्स की ओर से मा.राज्यपाल महोदय को ज्ञापन.

मा. राज्यपाल महोदय ने बताया कि "हमने इस विषय पर काफी कार्य किया है. EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मा. प्रधानमंत्री जी से स्वयं बात करूंगा व उन्हें न्याय प्रदान करवाने हेतु पूरा प्रयत्न करूंगा"

मा. राज्यपाल महोदय जी का विशेष आभार

*NAC चीफ के साथ श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, महिला फ्रंट, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ NAC नेता श्री डी आर सालोक, श्री पी वी आधापुरे व श्री जे जी मच्छले उपस्थित रहे.

🙏🏻🙏🏻🙏🏻

0 comments:

Post a Comment

 
close