27 February 2022

EPS'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न : कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के

 EPS'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न :  कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के

सदाशिव नगर, बैंगलोर ( कर्नाटक )

दिनांक :- 15.02.2022


ईपीएस'95 पेंशनर्स की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न


 कर्नाटक के सभी जिलों से सभी कंपनियों/संगठनों के EPS'95 पेंशनर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी नेताओं के लिए बुलाई गई थी बैठक।


 बैठक में कुल 130 नेता उपस्थित ।


 श्री के एस मंजूनाथ द्वारा मंगलाचरण से हुई बैठक की शुरुआत।


 सभी गणमान्य नेताओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन।


 NAC के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री.  एस नागराज ने किया स्वागत भाषण।

 वीरशिव महासभा की राष्ट्रीय सचिव श्री रेणुका प्रसन्ना व श्री एस गुरूस्वामी जिला अध्यक्ष विरशिव महासभा बैंगलोर ने सभा को संबोधित किया व दोनों ने पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।


सभी नेताओं से अनुरोध किया गया कि NAC को और अधिक कैसे मजबूत किया जाए इस विषय पर सभी नेताओं से मांगे गए सुझाव । 

 NAC अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने वीडियो कॉल के जरिए सभा को संबोधित किया व उन्होंने संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए कहा और साथ ही मा. वित्त सचिव ,भारत सरकार नई दिल्ली के साथ संपन्न हुई बैठक के विषय में अपना अनुभव सुनाया।


मा. NAC चीफ़ ने पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु एकजुट होकर संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया व सभी कंपनी / संगठन के नेताओं को अपनी जायज मांगों के लिए एक बैनर तले आने की अपील की।


 *श्री रमाकांत नरगुंड,

 मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत ने बैठक का समापन भविष्य की कार्य योजनाओं और उसके कार्यान्वयन के लिए समिति के गठन के साथ किया।


 निम्नलिखित कंपनियों/संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे :-

 केएसआरटीसी/बीएमटीसी, एनएमडीसी,

 एचएमटी, टीएपीसीएमएस, केएमएफ, केपीसीएससी, बीएफपीएल, शार्डलो, आईटीआई, डीसीसी बैंक, भद्रा शुगर्स, गंगावती शुगर्स एसएसपीएल, एमआईसीओ, जेके टायर्स, केएससीएमएफ, मैक्को, एएचआई, एनटीसी, डब्ल्यूकेडी, आईटीजी, महिला बैंक, किर्लोस्कर,

 त्रिवेणी इंजीनियरिंग SMIORE, KFDC, LIDKAR,

 एचएएल, बीईएमएल, बीडीसीसी बैंक, हर्बर्ट, क्रिडल, एनजीईएफ, एलजीबी, एसएमएसआईओ, एमफैसिस, वीएसटी, एप्पल।


समिति सदस्यगण

 1. शामराव बीदर

 2. रमाकांत नरगुंड

 3. एस नागराज

 4. के पी मंडाली

 5. मंजूनाथ चिंतामणि

 6. पुत्तेगौड़ा

 7. मदनमोहन

 8. नांजुन्देगौड़ा

 9. नटराजन

 10. रामभद्रैयाह

 11. जी एस एम स्वामी

 12. पॉल

 13. स्वामी शेट्टी

 14. विद्यानन्द

 15. एस एस पाटिल

 16. निंगेगौड़ा

 17. मोहन कृष्ण

 18. वी बी पाटिल

 19. बाल गंगाधर तिलक

 20. शिवराम

 21. सुब्बाराम


 शीघ्र ही उपरोक्त सभी प्रस्तावित समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी।  उस प्रस्तावित बैठक के दौरान प्रत्येक को उनके कौशल और अनुभव के आधार पर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

 यह भी आपकी जानकारी में लाया जाता है कि , जिस तरह की समितियां बनाई गई हैं उसी तरह की समितियां भारत के अन्य सभी राज्यों में भी बनाई जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कंपनियां / संगठन एक मंच पर आएं और पेंशनर्स की मांगों को जल्द से जल्द मंजूर करवाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।


विभिन्न सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि हमारी मांगे जल्दी मंजूर की जाएगी, लेकिन यदि हमारी मांगों का समाधान जल्दी नहीं होता है, तो एक साथ एकत्रित होकर जीतने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष करने के लिए हम तैयार रहें। 

 श्री जी एस एम स्वामी ने वीरशिव महासभा के नेताओं को हमारी बैठक के लिए वीरशिव लिंगायत भवन देने के आश्वासन के लिए धन्यवाद दिया व

 बैठक में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए सभी नेताओं को धन्यवाद भी दिया।


 NAC कर्नाटक की ओर से सभी नेताओं को उनकी भागीदारी और समर्थन के लिए धन्यवाद व सभी से सहयोग व समन्वय की अपेक्षा सहित, 


  रमाकांत नरगुंड

 मुख्य समन्वयक दक्षिण भारत

0 comments:

Post a Comment

 
close