29 March 2022

कोटि कोटि बधाई शुभकामनाएं अथक प्रयास से EPS-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का मांग पूरी

कोटि कोटि बधाई शुभकामनाएं अथक प्रयास से EPS-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का मांग पूरी

 कोटि कोटि बधाई शुभकामनाएं अथक प्रयास से eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का मांग पूरी होगी जिस प्रकार से पूरे भारत देश में एनएसी राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आंदोलन में चढ वढकर पेंशनर्स सहयोग अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.

अवश्य हम कामयाब होगे धैर्यवान धैर्यपूर्वक विश्वास अपने नेतृत्व अपनी आत्मशक्ति अपनी एकता पर विश्वास किया जाना चाहिए क्योंकि हम पेंशनर्स का एकता ही संगठन की  पूंजी है एकता ही ताकत है एकता ही मनोबल बढ़ाता है एकता के ही बल पर बड़ी से बड़ी आंदोलन सफल हुआ है इसलिए जैसा आदेश केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा या प्रदेश के द्वारा आदेश पारित हो उस पर हर पेंशनर्स अपना अपना बहुमूल्य समय निकालकर संगठन के साथ संगठित होकर हजारो की संख्या में बैठकर मीटिंग धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हो ताकि शासन-प्रशासन को हमारी एकता संख्या बल के सूचना मीडिया पत्रकार बंधु के माध्यम से भारत सरकार प्रदेश सरकार को जाए संघे शक्ति कलियुगे जैस्ट भारत श्रेष्ठ भारत मुझे गर्व है.

कि हम एनएसी की सदस्य हैं मुझे गर्व है राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व पर क्योंकि हर तरह से eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का पेंशन वृद्धि  के लिए बिंदु वाइज भारत सरकार ईपीएफओ सीबीटी मेंबर्स को समझा चुके हैं कि कैसे हमारे 7500 प्लश डीए मिलना चाहिए और इतना देने के बाद भी ईपीएफओ के पास पेंशनर्स का 50% धनराशि बचता है.

इस प्रकार से किसी संगठन ने आज तक भारत सरकार सीबीटी मेंबर्स ईपीएफओ को नहीं समझा सका इसलिए निवेदन किया जा रहा है कि सभी eps95 पेंशनर्स संगठन के साथ एकता का परिचय दें कोई ताकत नहीं है आपका मांग रोक सके।

28 March 2022

पंजाब विधायको की पैंशन : पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम

 पंजाब विधायको की पैंशन : पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम 


 पंजाब विधायको की पैंशन

एक बार बनने पर 75,150/-

दो बार बनने पर 1,25,250/-

तीन बार बनने पर 1,75,350/-

चार बार बनने पर 2,25,350/-

पांच बार बनने पर 2,75,350/-

छ: बार बनने पर 3,25,650/-

पाच बार सीएम व 11 बार विधायक बनने पर प्रकाश सिंह बादल को हर महिने 5,76,150/- पैंन्शन मिल रही है 

पंजाब मे 325 पूर्व विधायक है

      ये तो केवल एक राज्य के विधायको का आकडा है , अन्य राज्यो के विधायको का एवं देश के सांसदो , राज्यसभा सदस्यो की पैंन्शन का आकडा अलग से है.

          पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम के अन्तर्गत कर्मचारी का नियोक्ता कर्मचारी के 58 वर्ष की आयू पूर्ण होने तक कर्मचारी के वैतन का 8.33% अंशदान पैंन्शन फण्ड मे जमा कराता है ओर 58 वर्ष की आयू पूर्ण होने के बाद कर्मचारी को 1000/- से  2350/- के बीच मे पैंन्शन मिलती है 1000/- से  2350/- रूपये मे कर्मचारी स्वयं व अपनी पत्नी का गुजारा करना तो दूर तीन वक्त की चाय तक नही पी सकते .

          पैंन्शन मे इतना विरोधा भाष होने के बाद भी EPS 1995 पैंन्शन वाद पर देश की सर्वोच न्यायालय ने 24/8/2021 से मौन धारण कर रखा है सर्वोच न्यायालय ने 24/8/2021 से आज तक मौन धारण इस लिये कर रखा है कि जिनते कर्मचारी मरेगे कम से कम उतनी पैंन्शन राशी की बचत तो होगी इस लिये 24/8/2021 से पैंन्शन वाद पर सांप की तरह कुण्डली मार कर बैठे है यही कट्टू सत्य है 

Hon.Om Dada Raje responded with support n assurance to raise the issues strongly for EPS 95

 Hon.Om Dada Raje responded with support n assurance to raise the issues strongly for  EPS 95



As per directions by Hon. Commanderji n NAC authority,Today EPS 95 NAC Pensioners Osmanabad Team submitted demand letter to Hon.Shri Om Dada Raje Nimbalkar, MP Saansad  Osmanabad with one day agitation at his office.

Hon.Om Dada Raje responded with support n assurance to raise the issues strongly for legitimate rise in pensions as per proper demands to Low Pensioners of EPS 95.🙏NAC EPS 95 Leader's Team of Osmanabad/Solapur with majorities  pensioners present on this occasion. 🙏🌹🙏DM Patil🙏

NAC Coordinator for Maharashtra. 💐🌹

27 March 2022

सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से EPS 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त

 सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से EPS 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त


 

सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से ई पी एस 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त.

बरेली/ 26 मार्च, 2022/ संसद के चालू सत्र में केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि सहित अन्य मांगें अभी तक नहीं माने जाने के कारण देश भर के 67 लाख ई पी एस पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त है.इस कारण वे बडे़ संघर्ष की तैयारी में हैं.

आज पुराने रोडवेज बस अड्डे पर मंडल के पेंशनर्स ने एकत्रित हो कर बैठक की, जिसमें ध्वनिमत मत से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को लखनऊ में होने वाली प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो निर्देश दिए जायेंगे, उनके अनुसार आंदोलन को धार देकर संघर्ष मांगें पूरी होने तक, किया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने कहा कि सरकार हठयोग कर रही है और आंदोलनकारियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है, लेकिन संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आवास पर अथवा राजधानी में किसी भी स्थान पर धरना- प्रदर्शन, भूख हड़ताल या आमरण अनशन का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व लेता है तो बरेली मंडल से बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व होगा. क्योंकि अब करो, या मरो की स्थिति बन रही है. वृद्ध पेंशनर्स आर्थिक अभाव में समुचित इलाज न मिलने के कारण दिन-प्रतिदिन मर रहे हैं. जीवन यापन मुश्किल हो रहा है. उपाध्याय ने सरकार से अपील की, कि रु 7500/- डी ए न्यूनतम पेंशन स्वीकृत की जाए और निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.

नेशनल सीडस कारपोरेशन के श्री यू. सी. जौहरी ने संगठन की एकता और विस्तार किए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन को बढ़ाया जाये. रबड़ फैक्ट्री के श्री संत कुमार शर्मा ने कहा कि 600 से ज्यादा रबड़ फैक्ट्री के पेंशनर्स हैं, जो जिला समिति से जुडेंगे पीलीभीत से आये श्री एन. पी. सक्सेना और आर. एस. गुप्ता ने विचार रखते हुए संयम बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से माननीय श्रीमती हेमामालिनी जी के सानिध्य में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी को दिया हुआ अपना आश्वासन पूरा करना चाहिए.

जिला सचिव बरेली श्री ओ. पी. शर्मा ने कहा कि यदि 67 लाख पेंशनर्स में से 10 फीसदी भी दिल्ली धरने में पहुँच गए तो, सरकार पेंशन वृद्धि करने के लिए मजबूर हो जाएगी. और इस बार पूरे संख्या बल के साथ दिल्ली कूच किया जाएगा. बैठक में पीलीभीत के श्री सुरेन्द्र ने भी विचार रखे. अंत में मंडल अध्यक्ष श्री ए. के. अरोड़ा ने कहा कि वह 28 मार्च को लखनऊ में होने वाली प्रांतीय बैठक में नेताओं को बरेली मंडल के पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत करायेंगे. संघर्ष में रिस्क तो लेना पड़ता है. बिना रिस्क लिए कोई आंदोलन आज तक सफल नहीं हुआ है. श्री अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली धरने से पहले हमें सदस्य संख्या बढ़ानी है जिससे हजारों की संख्या में बरेली मंडल से वृद्ध पेंशनर्स दिल्ली धरने में जाएं. 

बैठक की अध्यक्षता श्री ए. के. अरोड़ा ने की, जबकि संचालन सुधीर उपाध्याय ने किया.

            --------------------------

सुधीर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष

ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति

Please Visit : 


न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध का लाभ

न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई  भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध  का लाभ 

कानपुर 27 मार्च। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे परराष्ट्रीय सचिवश्री ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेता समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय  अध्यक्ष अशोक राउत के हवाले से बताया कि  देश भर में लोकल कमेटिया 5 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन सौंप कर न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई  भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध  का लाभ दिलाने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि याचना का यह अंतिम चरण हैं अब बात ना बनी तो 17 -18 अप्रैल को शिरडी महाराष्ट्र में आहुत  राष्ट्रीय सम्मेलन में आर पार के सघर्ष का निर्णय लिया जायेगा  सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कीदिनाँक 8 फरवरी 2022 को वित्त सचिव भारत सरकार श्री सोमनाथम जी  एवं केन्द्रीय भविष्य निधिआयुक्त वा ACC पेन्सन RPFC पेन्सन के साथ त्रिपछिय वार्ता सम्पन्न हुई उक्त।   उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी मांग से सहमत हैं उन्हीं के निर्देश पर वित्त मंत्री भारत सरकार सरकार द्वारा यह बैठकआहुत की गई थी।

26 March 2022

Memorandum and Agitation notice to be submitted to the Hon.MP Under the Save EPS 95 Pensioners

 Memorandum and Agitation notice to be submitted to the Hon.MP Under the Save EPS 95 Pensioners

National Agitation Committee

 

 Under the Save EPS 95 Pensioners -  Nationwide campaign -


 Next Nationwide Campaign of NAC

 *During this ongoing  session of Parliament,  the demands of pensioners are need to be accepted. Therefore, notice of the agitation to be handed over to all the  Hon. MPs. This notice will be given  along with the memorandum in the name of the Hon. Prime Minister at the respective  MP's office/residence.

 This campaign Will  run till 07.04.2022

Hon.Union Minister of State for Railways, Coal and Mines, Shri Raosaheb Patil Danve EPS 95

Hon.Union Minister of State for Railways, Coal and Mines, Shri Raosaheb Patil Danve EPS 95 



 National Agitation Committee


 Bhokardan (Maharashtra) dated 26.03.2022

 Save EPS 95 Pensioners -

  campaign -

 Next nation wide constructive and agitational campaign of NAC had a great start from Bhokardan Maharashtra-


 Demonstration at the residence of *Hon.Union Minister of State for Railways, Coal and Mines, Shri Raosaheb Patil Danve ji.


 *NAC Chief Commander Ashok Raut ji's presence with the NAC central team.


 *The Hon. Minister himself came among the pensioners.


 *NAC Chief handed over Memorandum  to the Hon.Minister in the name of the Hon.Prime Minister as well as the notice of the Agitation .

300 से अधिक पेंशनर्स की उपस्थिति : मंत्री महोदय श्री रावसाहेब दानवे जी स्वयं पेंशनर्स के बीच आए

300 से अधिक पेंशनर्स की उपस्थिति : मंत्री महोदय श्री रावसाहेब दानवे जी स्वयं पेंशनर्स के बीच आए


 National Agitation Committee

***********

भोकरदन (महाराष्ट्र) दिनांक 26.03.2022

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ- राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत -

NAC के अगले  राष्ट्र व्यापी रचनात्मक व संघर्षात्मक  अभियान की हुई भोकरदन महाराष्ट्र से  शानदार शुरूआत-

*मा. केंद्रीय रेल , कोयला व खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे जी के निवास स्थान पर हुआ प्रदर्शन.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की NAC केंद्रीय टीम के साथ उपस्थिति.

*मा. मंत्री महोदय स्वयं पेंशनर्स के बीच आए.

NAC चीफ ने सौंपा मा. मंत्री जी को मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन व साथ ही सौंपी आंदोलन की नोटिस

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ- संसद के इसी सत्र में पेंशनर्स की मांगों को मंजूर

 EPS 95 पेंशनर्स बचाओ- संसद के इसी सत्र में पेंशनर्स की मांगों को मंजूर
1

National Agitation Committee

***********

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ- राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत -

NAC का अगला राष्ट्र व्यापी अभियान-

संसद के इसी सत्र में पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु , सभी सांसद महोदयों को मा. प्रधानमंत्री जी के नाम के ज्ञापन के साथ ही मा.सांसद महोदय के कार्यालय/निवास स्थान पर आंदोलन की नोटिस सौपने का कार्यक्रम.

दिनांक 07.04.2022 तक चलाया जाएगा - यह अभियान

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अत्यंत कम पेन्शन राशि मिलने के कारण, अत्यंत दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे , लेकिन फिर भी अपने सम्मान के लिये सतत संघर्ष रत EPS 95 योजना के  67 लाख पेन्शन धारको के उज्ज्वल भविष्य के लिये कार्यरत राष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) द्वारा हजारों आंदोलन करने के बाद EPS 95 पेन्शनधारकों की न्यायोचित मांगो को पूर्ण करवाने हेतु , अब प्रत्येक जिले के NAC जिला अध्यक्ष  द्वारा अपनी आवाज को अपने अपने क्षेत्र के मा. सांसद महोदय के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा कर संसद के इसी सत्र में 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने के लिये NAC का एक .

रचनात्मक व  संघर्षात्मक आंदोलन अभियान:

  आइये, इस अभियान में प्रभावशाली ढंग से सहभागी होकर, अपने कमांडर स्वयं बनकर, इसे सफल बनायें व अपने हकों को प्राप्त करें.


कमांडर अशोक राऊत

राष्ट्रीय अध्यक्ष,

राष्ट्रीय संघर्ष समिति

🙏🙏🙏

मा. सांसद महोदय को सौंपे जाने वाले ज्ञापन व आंदोलन की नोटिस.

20 March 2022

Thank you sir for the response ! The regional provident fund commissioner ( pension head office ) , EPFO

Thank you sir for the response ! The regional provident fund commissioner ( pension head office ) , EPFO

To 

The regional provident fund commissioner ( pension head office ) , EPFO, new Delhi 

  

Ref : your letter no 5957 dated 14th March 2022 

Respected sir , 

   Thank you sir for the response made to my letter . 

Sir, what all you have explained about the pension system what it stands now with it's position is not unknown and is in our  knowledge that has been replied earlier to the individual memorandums and to the questions tabled  in parliament by the hon'ble MPs . 

 Now the ultimate question  before the EPS 1995 pensioners has stood  unanswered  that should they continue to suffer life long  in high scale of human indignity with socio-- economic insecurity or face the death  uncared of, and supportless from any body with the prevailing nuclier family system and other compelling circumstances under the democratic  goveranance of  country with the consequences caused , being faced by the pension scheme not finding scope for enhancement of pension  in the built up system despite constitutional rights of life enshrined and non violation of human rights to be ensured .

प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक EPS'95 पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन

 प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक EPS'95 पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन


समय 5:30 से अखिल भारतीय eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कि जुम मीटिंग में राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एनएसी के द्वारा पेंशनरों की पेंशन वृद्धि को लेकर भारत सरकार ईपीएफओ सीबीटी की बैठक के स्थान पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन किया गया.

लेकिन अभी तक भारत सरकार के द्वारा टालमटोल करने की नीति को देखते हुए एन ए सी के पदाधिकारियों में एवं eps-95 पेंशनर्स में रोष व्याप्त है जिसके कारण वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की मार्च माह तक  भारत सरकार के द्वारा 4 सूत्री मांग इसी संसद सत्र में पूरा नहीं किया गया तो दिल्ली राजधानी में एनएसी के द्वारा एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा.

जिसमें सीबीटी सदस्य प्रधानमंत्री कार्यालय श्रम मंत्री वित्त मंत्री राज्यमंत्री अन्य सांसदों के निवास पर धरना प्रदर्शन आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक हम eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का 4 सूत्री मांग पूरा नहीं करेंगे जूम मीटिंग के माध्यम से वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा जो निर्णय लिया गया.

उसका eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स स्वागत अभिनंदन वंदन करता है eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स से निवेदन है कि पेंशन वृद्धि को लेकर हम पेंशनर्स की ढुलमुल  नीतियों के कारण भारत सरकार सीबीटी ईपीएफओ और उच्च न्यायालय भी हमारा मांगो को पूरी करने में टालमटोल आज तक करते आ रहे हैं.

अब हम पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि के लिए एनएसी संगठन के साथ हर पेंशनर्स कंधों से कंधा मिलाकर तन मन धन से जुड़ और जोड़कर अपना अधिकार लेना होगा  हमारे पदाधिकारी का निर्णय सर्वोपरि है हम सबके लिए मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व हमारा अधिकार दिला कर ही रहेंगे हम पेंशनर्स को निराश ना होकर धैर्य हिम्मत विश्वास भरोसा एन ए सी के निर्णय  आदेशों का पालन करते रहना है संघे शक्ति कलियुगे ,

निवेदक।               रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

17 March 2022

The pension of Rs 1,000 for EPFO ​​members is not enough The Labor Ministry should come up with a proposal to increase it

The pension of Rs 1,000 for EPFO ​​members is not enough The Labor Ministry should come up with a proposal to increase it

 

The pension of Rs 1,000 for EPFO ​​members is not enough, those who retired before 2015 have to face more trouble.  The monthly pension of Rs 1,000 under the Delhi Employees Provident Fund Organization (EPFO) is completely inadequate.  The Labor Ministry should come up with a proposal to increase it. 

 This has been stated in the report of the Parliamentary Standing Committee on Labor Affairs.  Emphasis on the need to increase the minimum pension in the report of the Parliamentary Committee was not agreed to any such proposal to increase the pension.  

The panel said that the issue has been discussed by several committees and it has been concluded that till the actual assessment of surplus/deficit of the EPFO ​​pension scheme is not done, the monthly pension cannot be changed. 

 The panel highlighted the difficulties faced by EPFO ​​members in e-nomination.  The committee said that eight years ago, the minimum pension of Rs 1,000 monthly was fixed, now the labor ministry should send budget proposals to the ministry to raise the pension to a practical level, which seems completely inadequate. 

 The report said the ministry had set up a high-powered monitoring committee in 2018 to evaluate and review the Employees' Pension Scheme, 1995.  In this committee, the Finance Ministry had suggested to propose to get budgetary support for increasing the pension. 

 The committee had recommended that the pension should be raised to a minimum of Rs.2,000.  However, the finance ministry, especially those who had retired before 2015, had to face more trouble.  Along with this, better use of information and technology tools from the panel.  Appreciated the efforts of EPFO !

Zoom मीटिंग का उद्देश्य : EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को संसद के इसी सत्र में मंजूर करवाने हेतु

Zoom मीटिंग का उद्देश्य : EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को संसद के इसी सत्र में मंजूर करवाने हेतु

 

Zoom मीटिंग का उद्देश्य:-

*CBT अध्यक्ष/सभी CBT सदस्यों को आंदोलन की नोटिस - इस विषय पर चर्चा.

* EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को संसद के इसी सत्र में मंजूर करवाने हेतु अपने अपने क्षेत्र के मा. सांसद महोदय जी के  कार्यालय /निवास स्थान पर  सत्याग्रह/अनशन के  विषय पर चर्चा.

*संसद के इसी सत्र के चलते - दिल्ली में क्या /किस प्रकार का आंदोलन किया जा सकता है? इस विषय पर चर्चा.

*उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम भारत में क्षेत्रीय सम्मेलनों के आयोजन के विषय पर चर्चा.

*शिर्डी (महाराष्ट्र) में दिनांक 17 व 18 अप्रैल 2022 को प्रस्तावित CWC मीटिंग व राष्ट्रीय सम्मेलन के विषय पर विचार विनमय.

Purpose of the Zoom meeting : Agitation notice to Hon.CBT Chairman /all CBT members

 Purpose of the Zoom meeting : Agitation notice to Hon.CBT Chairman /all CBT members


 Purpose of the Zoom meeting:-


 *Agitation notice to Hon.CBT Chairman /all CBT members


 - Discussions on this topic.


 * To get the demands of EPS 95 pensioners approved in this session of Parliament.  Satyagraha/fasting at the office/residence of all the MPs.


 * During  this session of the  Parliament -what kind of agitations could  be carried out  in Delhi?  Discussion there off.

 *Discussions on the topic of organizing regional conferences in North, South, East and West India.


 *Exchange of opinions on the subject of the proposed CWC meeting on 17th and 18th April 2022 in Shirdi (Maharashtra).

16 March 2022

STANDING COMMITTEE ON LABOUR : Lok Sabha MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT DEMANDS FOR GRANTS (EPS95)

 STANDING COMMITTEE ON LABOUR : Lok Sabha MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT DEMANDS FOR GRANTS (EPS95)

STANDING COMMITTEE ON LABOUR, TEXTILES AND SKILL DEVELOPMENT (2021-22) (SEVENTEENTH LOK SABHA) MINISTRY OF LABOUR AND EMPLOYMENT DEMANDS FOR GRANTS (2022-23) THIRTIETH REPORT LOK SABHA SECRETARIAT NEW DELHI March, 2022/Phalguna, 1943 (Saka) THIRTIETH REPORT

 Relevant Extracts from the Report 123. There was a proposal to enhance the minimum pension of Rs. 1,000 per month to Rs. 2,000/3,000 per month under EPS, 1995. However, additional allocations on this count have not been proposed in BE 2022-23. When enquired about the present status in this regard, the Ministry replied as under: - 

“The Employees’ Pension Scheme (EPS), 1995 is a ‘Defined Contribution Defined Benefit’ Social Security Scheme. There is a pooled account for providing pension under EPS consisting of

 (i) contribution by the employer @ 8.33 per cent of wages; and (ii) contribution from Central Government through budgetary support @ 1.16 per cent of wages, up to an amount of Rs.15,000/- per month. Amount of member’s pension under the Scheme is determined taking into account the pensionable period of service and pensionable salary as per following formula: 

Pensionable Service X Pensionable Salary 70 It is evident that the amount of pension is based on a predefined formula. However, the Government, for the first time, provided a minimum pension of Rs. 1000 per month to the pensioners under EPS, 1995 from 01.09.2014 by providing additional budgetary support wherever the pension was falling short as per above determined formula. Representations have been received from individual pensioners as well as pensioners associations to increase the minimum pension under the Employees’ Pension Scheme (EPS), 1995.

 Therefore, Ministry constituted a High-Empowered Monitoring Committee for complete evaluation and review of the Employees’ Pension Scheme, 1995 on 04.01.2018. The Committee had submitted its report on 21.12.2018 to the Government. The Committee had, inter-alia, recommended that minimum monthly member pension payable to the member /widow/ widower pensioners may be raised to at least Rs.2000 per month, provided the Central Government budgetary support is provided for the same on yearly basis.


15 March 2022

EPS 95 pensioners are eagerly waiting enhanced pension

EPS 95 pensioners are eagerly waiting enhanced pension 

EPS 95 pensioners are eagerly waiting enhanced pension on actual salary / minimum pension  rs 7500/- +DA with other facilities . It is requested in the meeting of FCI retirees association to associate all associations in a single platform for atleast one single objective ie minimum pension Rs 7500/- +DA . 

It is suggested in the meeting that all associations at all india level be unite  and fight for minimum pension by do or die efforts . The only remedy is holding the same platform by all mushrooming asso since benefit is the joint venture for all and can not be given to individual asso . It is requested to pursue all asso loosing individual interest and watching the interest of 65 lakh pensioners @ NAC top leadership .

रिटायरमेंट .....वरदान या अभिशाप ! Retirement.... Good or Bad !

 रिटायरमेंट .....वरदान या अभिशाप !  Retirement.... Good or Bad !


!!रिटायरमेन्ट‼️


रिटायर्ड आदमी को,

सब फालतू समझते हैं।

वे छोटी छोटी बातों में, 

बार बार बमकते हैं।

बात करो तो, 

अपनी ही हाँकते हैं।

मैंने ये किया, वो किया, 

_यही फांकते हैं❗ 


          पत्नी कहती है --

  दिन भर कुर्सी तोड़ते हो। 

मोबाइल में आंखे फोड़ते हो,

        जाओ बाजार से, 

_कुछ सामान ही ले आओ❗


बहू कहती है --

मुन्ना रो रहा है, 

उसे घुमाने ले जाओ।

चाय बनाने में भी, 

वह शर्त लगाती है। 

मुन्ना को घुमा लाऊँ, 

_तब चाय पिलाती है❗


    रिटायर क्या हुआ,

जैसे मेरी सरकार ही गिर गई।

सात जन्मों की साथी पत्नी भी, 

 _रूलिंग पार्टी से मिल गई❗

टीवी देखता हूँ, 

तो बच्चे रिमोट छीन लेते हैं।

कार्टून चैनल देख कर, 

आस्था लगा देते है!

हम आस्था लायक हैं, 

ये कैसे जान लेते हैं?

एक पैर कब्र में गया, 

_ये कैसे मान लेते हैं❓


  लेडीज जिमनास्टिक्स देखता हूँ,

      _तो लोग मुझे देखते हैं।_

    जैसे कहते हों, बूढ़े हो गये,

 _मगर अब भी आँखें सेकते हैं❗

Focus Note : Important Decisions in 230th CBT Meeting during Union Minister Shri Bhupendra Yadav Chairs

 Focus Note : Complete Key decisions in 230th CBT Meeting during Union Minister Shri Bhupendra Yadav Chairs

Ministry of Labour & Employment Union Minister Shri Bhupendra Yadav Chairs 230th Meeting of CBT, EPF at Guwahati 12 MAR 2022 5:19PM .

 The 230th meeting of Central Board of Trustees, EPF was held today during the AKAM Iconic Week in Guwahati under the Chairmanship of Shri Bhupendra Yadav, Union Minister for Labour & Employment and Environment, Forest & Climate Change, Vice-Chairmanship of Shri Rameshwar Teli, Union Minister of State for Labour & Employment, Petroleum & Natural Gas and Co-Chairmanship of Shri Sunil Barthwal, Secretary Labour & Employment and the Member Secretary Smt. Neelam Shammi Rao, Central P F Commissioner. Apart from the Interest Rate the Central Board took following key decisions During the meeting, 

The following key decisions were taken

The board also approved the Revised Estimates for the year 2020-21 and Budget Estimates for the year 2022-23 for schemes administered by EPFO. 

The board ratified the extension of tenure of External Concurrent Auditor, Custodian, and the tenure of SBI MF & UTI MF as ETF manufacturers till 31.03.2022 or till appointments are made whichever is earlier. 

13 March 2022

A silent protest/dharna EPF concluded at EPFO office Guwahati Huge protest program

A silent protest/dharna EPF concluded at EPFO office Guwahati  Huge protest program


 Under Save EPS 95 pensioners nation wide campaign of NAC:-


 Silent protest program conducted by NAC from 07.03.2022 to 11.03.2022 all over the country:

 The last being held at  Guwahati (Assam) on 11.03.2022.

 1 Memorandum submitted to CBT members in  CBT meeting


 A silent protest/dharna  EPF concluded at EPFO office Guwahati


 Huge protest program


 News Detail :-

 Under the guidance of Hon  NAC Chief Commander Ashok Raut ji, the responsibility of both the programs was handed over to two different leaders by the Chief Coordinator of East India, Shri Tapan Dutta.

 According  both the programs were completed effectively.

 1   The memorandum in the name of Chairman CBT was accepted by the Add PF Commissioner Jagmohan ji, who specially came from Delhi EPF office by

Shri  Ganesh ji  Deka, State  President, Assam at the CBT meeting place.


 * NAC delegation led by Shri Ganesh Deka, President Assam, Shri Piyush Chakraborty,President Silchar, Shri Pankaj Das Gupta, General Secretary West Bengal submitted memorandums to CBT members Shri Harbhajan Singh and Shri Dilip Bhattacharya ji etc. and discussed various issues  with them.

 *CBT members assured all help to the delegation.

 2 Protest program held at EPF office, Guwahati under the leadership of senior leader of NAC Assam Shri GP Bhattacharya


  * More than 300 EPS 95 pensioners protested.

 *EPF office area resonated with the slogans of pensioners.

 * Organizations affiliated to NAC also participated in the program.

 *Memorandum submitted to the EPF commissioner in the EPF office.

* Shri Prodip Dey , the  Senior leader of FCI, Gautam Roy Chowdhury EC member NAC WB ,Nityananda Das VP,NAC WB and other NAC leaders were also present.

*Special salute to Guwahati,Silchar and Kolkata Team.

CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत

 CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत

 

National Agitation Committee:-

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत:-

NAC द्वारा दिनांक 07.03.2022 से दिनांक 11.03.2022 तक  पूरे देश में चलाए मौन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम: का 

गुवाहाटी (आसाम) में दिनांक 11.03.2022 को हुआ समापन.


1 CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन

2  EPF कार्यालय गुवाहाटी पर संपन्न हुआ

विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम


समाचार विस्तार से:-

मा.NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक श्री तपन दत्ता जी द्वारा दोनों कार्यक्रमों की जवाबदारी दो अलग अलग नेताओं पर सौंपी गई उसी अनुसार प्रभावी ढंग से दोनो कार्यक्रम संपन्न हुए.

1 मा. चेयरमैन CBT के नाम का  ज्ञापन श्री जगमोहन जी,ACC ,EPF कार्यालय दिल्ली ने CBT मीटिंग स्थल पर श्री गणेश डेका, प्रांतीय अध्यक्ष, आसाम से स्वीकारा

श्री गणेश डेका अध्यक्ष आसाम, श्री पीयूष चक्रवर्ती, अध्यक्ष सिलचर ,श्री पंकजदास गुप्ता, महासचिव वेस्ट बंगाल के नेतृत्व में NAC के प्रतिनिधि मंडल ने CBT सदस्य श्री हरभजन सिंह व श्री दिलीप भट्टाचार्य जी आदि को ज्ञापन सौंपे व उनसे चर्चा भी की

*CBT सदस्यों ने प्रतिनिधि मंडल को सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया.


2 NAC आसाम के वरिष्ठ नेता श्री जी पी भट्टाचार्य के नेतृत्व में  EPF कार्यालय, गुवाहाटी पर हुआ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम

 *300 से अधिक EPS 95 पेंशनर्स ने किया विरोध प्रदर्शन. 

*पेंशनर्स के नारों से गूंजा EPF कार्यालय क्षेत्र.

*NAC से संलग्न संगठनों की भी  कार्यक्रम में भागेदारी रही.

*EPF कार्यालय के कमिश्नर को सौंपा गया ज्ञापन.

*श्री प्रदीप डे FCI वरिष्ठ नेता, श्री गौतम रॉय चौधुरी कार्यकारिणी सदस्य पश्चिम बंगाल, श्री नित्यानंद दास उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल व अन्य NAC नेताओं की उपस्थिति रही.

*गुवाहाटी, सिलचर व कोलकाता टीम को शत शत नमन.

12 March 2022

What is decision for EPS'95 Pensioners in 230th EPFO CBT Meeting ?

 What is decision for EPS'95 Pensioners in 230th EPFO CBT Meeting ?


The 230th meeting of Central Board of Trustees, EPF was held today during the AKAM Iconic Week in Guwahati under the Chairmanship of Shri Bhupendra Yadav, Union Minister for Labour & Employment and Environment, Forest & Climate Change, Vice-Chairmanship of Shri Rameshwar Teli, Union Minister of State for Labour & Employment, Petroleum & Natural Gas and Co-Chairmanship of Shri Sunil Barthwal, Secretary Labour & Employment and the Member Secretary Smt. Neelam Shammi Rao, Central P F Commissioner. Apart from the Interest Rate the Central Board took following key decisions During the meeting,

 the following key decisions were taken for EPS'95 

The board approved the recommendations of the Adhoc committee on pension reforms to constitute the task force of experts in the field the pension and social security to suggest possible measures to enhance the benefits from the EPS95. This task force will include members from PFRDA, LIC, VVGNLI, two independent actuaries, chief investment officers of some reputed investment firms/mutual fund houses, financial or any other expert. 

Please watch below Video :



EPFO CBT मीटिंग में EPS 95 क्या फैसले हुये ?

 EPFO CBT मीटिंग में EPS 95 क्या फैसले हुये ? 


ईपीएस 95 पेंशनर्स पर टास्क फाॅर्स घटन करने का फैसला है , जो निम्न लिखित है ।

बोर्ड ने पेंशन पर तदर्थ समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी पेंशन और सामाजिक क्षेत्र में विशेषज्ञों की टास्क फोर्स का गठन करने के लिए सुधार EPS95 से लाभ बढ़ाने के लिए संभावित उपाय सुझाने के लिए । इस टास्क फोर्स में पीएफआरडीए, एलआईसी, वीवीजीएनएलआई, दो के सदस्य शामिल होंगे ।

स्वतंत्र बीमांकक, कुछ प्रतिष्ठित निवेश के मुख्य निवेश अधिकारी फर्म/म्यूचुअल फंड हाउस, वित्तीय या कोई अन्य विशेषज्ञ।

आप वीडियो देख कर और जानकारी ले। 




NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स


 National Agitation Committee:-

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) दिनांक- 09.03.2022

NAC के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम अंतर्गत

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा -

EPF कार्यालय औरंगाबाद पर 

विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न.

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित उपस्थिति

*हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति

नारी शक्ति के विराट स्वरूप का दर्शन व साथ ही संगठन शक्ति का दर्शन

*नारों से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

*राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, श्रीमती जयश्री किवलेकर, कार्यकारी अध्यक्ष महिला फ्रंट, सौ सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, दक्षिण भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष NAC मुख्यालय बुलढाणा, वरिष्ठ NAC नेता श्री जगन्नाथ मच्छले  आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति रही. 

*महाराष्ट्र प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय  कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर, मराठवाड़ा अध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, मराठवाड़ा उपाध्यक्ष श्री बंसोडे ,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर,बीड जिला अध्यक्ष श्री हमीद भाई, परभणी जिला अध्यक्ष श्री कटकुरी जी, हिंगोली जिला अध्यक्ष श्री रत्नाकर कुलकर्णी की भी उपस्थिति रहीं.

*महाराष्ट्र महिला फ्रंट की अध्यक्षा सौ.कविता भालेराव, जिला अध्यक्षा सौ ज्योति शर्मा, महिला फ्रंट नेता निर्मला बडवे, जिला उपाध्यक्ष श्री गजानन देशमुख, जिला कार्याध्यक्ष श्री साहेबराव निकम, जिला संपर्क प्रमुख श्री अरूण कुलकर्णी, सह सचिव प्रसिद्ध श्री बंबारडे महाराज आदि  की भी उपस्थिति रहीं.

 *राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत,राष्ट्रीय सलाहकार श्री पी. एन. पाटील, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर आदि ने सभा को संबोधित किया.

*मुख्य मार्गदर्शक मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने भाषण में कहा कि EPS पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में देश के पेंशनर्स अब एकसाथ हैं.CBT की आगामी मीटिंग के महत्व को देखते हुए NAC द्वारा चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम देश भर के सभी EPF कार्यालयों पर सफलता पूर्वक  संपन्न हो रहे हैं.

दिनांक 11.03.2022 को गुवाहाटी आसाम में CBT मीटिंग स्थान पर EPF कार्यालय पर मौन/विरोध कार्यक्रम संपन्न होगा.संगठन शक्ति के बल पर हम जरूर सफल ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने हम सभी की शुभचिंतक मा.श्रीमती हेमा  मालिनी का आभार भी  व्यक्त  करते हुए निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की.

मा. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - जगदीश तांबे जी ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित कर विशेष चर्चा की. मा. NAC चीफ़ ने पेंशनर्स की मुख्य  मांगों सहित औरंगाबाद कार्यालय से संबंधित लोकल समस्याओं की भी चर्चा की. मा. श्री तांबे जी ने उनके कार्यालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्ण आश्वासन दिया व धरना/पेंशनर्स की मांगों से संबंधित ज्ञापन को शिफारिस सहित  भेजने का आश्वासन दिया.

श्री हारून पठाण जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

श्री कमलाकर पांगरकर प्रांतीय कार्याध्यक्ष,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर व उनकी टीम, औरंगाबाद महिला फ्रंट टीम का विशेष अभिनंदन.

🙏🙏💐🙏🙏


फोटो

NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners

 NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners

National Agitation Committee:-

Delhi Date- 11.03.2022

 Under NAC's nationwide protest program

 by EPS 95 pensioners -

 At all EPF offices in Delhi

 Protest program and  to hand over memorandum

* Successfully completed.


 Protest Program organized under the leadership of Shri Ramesh Bahuguna ji, senior leader of NAC Delhi


* Presence of all senior leaders of NAC Delhi.

*In all EPF offices, Memorandum submitted to Regional Provident Fund Commissioners.

 * Representatives of NAC Delhi in EPF offices discussed with Hon. Regional Provident Fund Commissioners in respect of grievances of pensioners/demands.

 *All the Hon'ble Regional Provident Fund Commissioners assured to send the memorandam along with the recommendation.


*All EPF offices cooperated by discussing with NAC leaders.

 *In today's program Shri Ramesh Bahuguna, Shri AK Joshi,

 Shri Rajendra Singh, Shri Chhetri ji, Shri Dharamvir Singh, Shri Rajveer Singh, Shri Gautam Mukherjee, Shri Ved Prakash, Shri Kulomani Satti, Shri Vinod Chauhan, Shri Rajpal ji, Shri Madanlal, Shri Shri Krishna and Shri Puranjan Chakraborty etc. were present.

 Special Salute to NAC Delhi team

🌹💐🙏

क्षेत्रीय PF Commissioner हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए

 क्षेत्रीय PF Commissioner हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए 

 *वाराणशी,दिन बुधवार को ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समय 11 बजे से प्रांतीय पर्यवेक्षकों श्रीअवनि राय, आजमगढ़ व कमलेश श्रीवास्तव, बलिया,प्रांतीय संगठन मंत्री श्री गुरु प्रसाद पाण्डेय  पर्यवेक्षकों के देखरेख व श्री ओंकार तिवारी, मंडलीय अध्यक्ष, आजमगढ़ की अध्यक्षता में मूक धरना प्रारंभ हुआ।

धरना स्थल पर उपस्थित पेंशनरों ने संगठन के घोषवाक्यों को अपने सीने पर लगा रखा था। वाराणसी देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां से उठी आवाज़ को प्रधानमंत्री महोदय सुनेंगे,ऐसी अपेक्षा है ‌इसी अपेक्षा के अनुरूप पेंशनरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

धरना स्थल पर ही क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदय स्वयं उपस्थित होकर हर संभव सहायता देने व ज्ञापन को प्रधानमंत्री महोदय को भेजते हुए संगठन को सूचित करने का आश्वासन दिया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष जी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।धरने में सर्वश्री अवनी राय, ओंकार तिवारी, रमेश चन्द्र दूबे,वी०के०श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव,गुरु प्रसाद पाण्डेय,बी०बी०सिंह, हाफिज,मुनौव्वर,जगत,लालाला यादव,क्षमा शंकर मिश्र ,एस०के०श्रीवास्तव जगत सिंह,कुशल पाल सिंह, राजनाथ यादव, इत्यादि उपस्थित थे*

Video Link :



11 March 2022

EPF CBT Meeting Decision by CBT Members - EPS'95 Pension News

 EPF CBT Meeting Decision by CBT Members 

EPF CBT Meeting Decision by CBT Members - EPS'95 Pension News 

Reliably learnt that the EPFO has Placed Draft Scheme to consider enhancement of EPS'95 Pension of 1,10,345 Super Senior Pensioners (80+ Yrs as on 31.10.2021) by Rs.1000 P.M in the 230th Meeting of CBT BEING HELD ON 11.03.2022 & 12.03.2022.

For more updates . Please visit below video 



अति महत्वपूर्ण संदेश : मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

अति महत्वपूर्ण संदेश : मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु

 

National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश:-

*दिनांक 11.3.2022 व 12.03.2022 की आगामी  CBT मीटिंग के महत्व को ध्यान में रखकर मूक प्रदर्शन के माध्यम से सभी मा.CBT सदस्यों/सरकार से पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु -

गौहाटी में दिनांक 11.03.2022 को CBT मीटिंग के स्थान पर मूक प्रदर्शन सहित ज्ञापन सौंपना

इस संदर्भ में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने भेजा मा. अध्यक्ष/सदस्य गण CBT को एक विशेष पत्र.

पत्र में दिनांक 11.03.2022 को CBT मीटिंग के दौरान NAC के प्रतिनिधियों से ज्ञापन स्वीकारने हेतु निवेदन किया गया है.

🙏

Very important message : CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati

 Very important message : CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati

 Very important message :-

 *Keeping in view the importance of the upcoming CBT meeting dated 11.3.2022 and 12.03.2022 at Guwahati, the program decided by the NAC is as follows:


 The 4-point demands of pensioners  be approved by  all the  CBT members/Government through  our silent demonstration :-

 Handing over memorandum with silent demonstration at the place of CBT meeting on 11.03.2022 at Gauhati
 In this context, NAC Chief Commander Ashok Raut ji sent a special letter to Hon.Chairman/Members,CBT.
In the letter, during the CBT meeting on 11.03.2022, all Hon.CBT Members  have been requested to accept the memorandum from NAC represntatives.
🙏
 


EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 77वा दिन

  EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 77वा  दिन

NAC मुख्यालय बुलडाणा (महाराष्ट्र) में मा. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने लॉक डॉउन के नियमों का पालन करते हुए EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण . चौथे वर्ष का 77वा  दिन.


राष्ट्रीय संघर्ष समिती   के नेता  श्री केआर चिंचोले जी व श्री एस टी सोनोने जी ने आज  बुलडाणा अनशन में भाग लिया.


मा. बुलडाणा जिलाधिकारी जी के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन NAC टीम ने सौंपा

👇

10th March ,2022

Thursday 


EPS 95 Pensioner's Chain Hunger Strike Agitation by observing all rules during Lock Down period  at NAC's HQ Buldhana (Maharashtra) in front of *Hon.District Collector Office.


Three years completed and 77th day of fourth year 


NAC's  leader  Mr K R Chinchole Ji,  and Mr S T Sonon Ji are fasting in today's Chain Hunger Agitation. 


The memorandum addressed to the Hon. Prime Minister through Hon. Collector, Buldana handed over by NAC team.

 
close