27 March 2022

न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध का लाभ

न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई  भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध  का लाभ 

कानपुर 27 मार्च। आल इंडिय ई पी एस 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे परराष्ट्रीय सचिवश्री ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।

सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कर्मचारी नेता समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजेश कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय  अध्यक्ष अशोक राउत के हवाले से बताया कि  देश भर में लोकल कमेटिया 5 अप्रैल तक अपने अपने क्षेत्र के सांसदों को ज्ञापन सौंप कर न्यूनतम पेन्सन 7500 /- एवं महंगाई  भत्ता के साथ चिकितसिय सुविध  का लाभ दिलाने की मांग करेंगे।

उन्होंने कहा कि याचना का यह अंतिम चरण हैं अब बात ना बनी तो 17 -18 अप्रैल को शिरडी महाराष्ट्र में आहुत  राष्ट्रीय सम्मेलन में आर पार के सघर्ष का निर्णय लिया जायेगा  सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कीदिनाँक 8 फरवरी 2022 को वित्त सचिव भारत सरकार श्री सोमनाथम जी  एवं केन्द्रीय भविष्य निधिआयुक्त वा ACC पेन्सन RPFC पेन्सन के साथ त्रिपछिय वार्ता सम्पन्न हुई उक्त।   उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी मांग से सहमत हैं उन्हीं के निर्देश पर वित्त मंत्री भारत सरकार सरकार द्वारा यह बैठकआहुत की गई थी।

परंतु बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा कि तमाम वार्ता का कोई परिणाम नहीं निकला।अब राष्ट्रीय समिति की बैठक में निर्णय लेकर  लाखो पैंसनर्स दिल्ली में डेरा डालेगे। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी जी सहित दर्जनों सांसदों पत्र लिख कर तथा सदन में सवाल उठा कर पेन्सन बढ़ाने की मांग की पर नतीजा शून्य ही रह।

   विदित हो कि नगर मे लगभग 72 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख तथा देश में 67 लाख  ई पी एस 95 के पेन्सन धारक परिवार हैं।

सभा को सर्व श्री सुंदर लाल पाण्डेय जयरूप सिंह हरिशकर शुक्ल सुधीर मिश्रा राम प्रकाश गुप्ता कृपा शंकर शुक्ल  डी एन शुक्ल अब्दुल रउफ के पी वर्मा एस पी बाजपेई ओ एन बाजपेयी पवन कुमार शकूर अहमद धर्म पाल पी सी मिश्रा जितेंद्र पाल के के मिश्रा  हरप्रसाद शुक्ल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन जयरूप सिंह परिहार ने किया।

सलग्न - ज्ञापन की प्रति 

   ओम शंकर तिवारी 

           राष्ट्रीय सचिव 

आल इंडिया ई पी एस 95 सघर्ष समिति 

0 comments:

Post a Comment

 
close