13 March 2022

CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत

 CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत

 

National Agitation Committee:-

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत:-

NAC द्वारा दिनांक 07.03.2022 से दिनांक 11.03.2022 तक  पूरे देश में चलाए मौन विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम: का 

गुवाहाटी (आसाम) में दिनांक 11.03.2022 को हुआ समापन.


1 CBT मीटिंग के स्थान पर CBT सदस्यों को सौंपे गए ज्ञापन

2  EPF कार्यालय गुवाहाटी पर संपन्न हुआ

विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम


समाचार विस्तार से:-

मा.NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक श्री तपन दत्ता जी द्वारा दोनों कार्यक्रमों की जवाबदारी दो अलग अलग नेताओं पर सौंपी गई उसी अनुसार प्रभावी ढंग से दोनो कार्यक्रम संपन्न हुए.

1 मा. चेयरमैन CBT के नाम का  ज्ञापन श्री जगमोहन जी,ACC ,EPF कार्यालय दिल्ली ने CBT मीटिंग स्थल पर श्री गणेश डेका, प्रांतीय अध्यक्ष, आसाम से स्वीकारा

श्री गणेश डेका अध्यक्ष आसाम, श्री पीयूष चक्रवर्ती, अध्यक्ष सिलचर ,श्री पंकजदास गुप्ता, महासचिव वेस्ट बंगाल के नेतृत्व में NAC के प्रतिनिधि मंडल ने CBT सदस्य श्री हरभजन सिंह व श्री दिलीप भट्टाचार्य जी आदि को ज्ञापन सौंपे व उनसे चर्चा भी की

*CBT सदस्यों ने प्रतिनिधि मंडल को सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया.


2 NAC आसाम के वरिष्ठ नेता श्री जी पी भट्टाचार्य के नेतृत्व में  EPF कार्यालय, गुवाहाटी पर हुआ विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम

 *300 से अधिक EPS 95 पेंशनर्स ने किया विरोध प्रदर्शन. 

*पेंशनर्स के नारों से गूंजा EPF कार्यालय क्षेत्र.

*NAC से संलग्न संगठनों की भी  कार्यक्रम में भागेदारी रही.

*EPF कार्यालय के कमिश्नर को सौंपा गया ज्ञापन.

*श्री प्रदीप डे FCI वरिष्ठ नेता, श्री गौतम रॉय चौधुरी कार्यकारिणी सदस्य पश्चिम बंगाल, श्री नित्यानंद दास उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल व अन्य NAC नेताओं की उपस्थिति रही.

*गुवाहाटी, सिलचर व कोलकाता टीम को शत शत नमन.

0 comments:

Post a Comment

 
close