28 March 2022

पंजाब विधायको की पैंशन : पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम

 पंजाब विधायको की पैंशन : पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम 


 पंजाब विधायको की पैंशन

एक बार बनने पर 75,150/-

दो बार बनने पर 1,25,250/-

तीन बार बनने पर 1,75,350/-

चार बार बनने पर 2,25,350/-

पांच बार बनने पर 2,75,350/-

छ: बार बनने पर 3,25,650/-

पाच बार सीएम व 11 बार विधायक बनने पर प्रकाश सिंह बादल को हर महिने 5,76,150/- पैंन्शन मिल रही है 

पंजाब मे 325 पूर्व विधायक है

      ये तो केवल एक राज्य के विधायको का आकडा है , अन्य राज्यो के विधायको का एवं देश के सांसदो , राज्यसभा सदस्यो की पैंन्शन का आकडा अलग से है.

          पैंन्शन फण्ड मे इनका योगदान शुन्य है जब कि EPS 1995 पैंन्शन स्कीम के अन्तर्गत कर्मचारी का नियोक्ता कर्मचारी के 58 वर्ष की आयू पूर्ण होने तक कर्मचारी के वैतन का 8.33% अंशदान पैंन्शन फण्ड मे जमा कराता है ओर 58 वर्ष की आयू पूर्ण होने के बाद कर्मचारी को 1000/- से  2350/- के बीच मे पैंन्शन मिलती है 1000/- से  2350/- रूपये मे कर्मचारी स्वयं व अपनी पत्नी का गुजारा करना तो दूर तीन वक्त की चाय तक नही पी सकते .

          पैंन्शन मे इतना विरोधा भाष होने के बाद भी EPS 1995 पैंन्शन वाद पर देश की सर्वोच न्यायालय ने 24/8/2021 से मौन धारण कर रखा है सर्वोच न्यायालय ने 24/8/2021 से आज तक मौन धारण इस लिये कर रखा है कि जिनते कर्मचारी मरेगे कम से कम उतनी पैंन्शन राशी की बचत तो होगी इस लिये 24/8/2021 से पैंन्शन वाद पर सांप की तरह कुण्डली मार कर बैठे है यही कट्टू सत्य है 

0 comments:

Post a Comment

 
close