1 March 2022

दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव : EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु

 दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव : EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु 

  * दोबारा हुआ चमत्कारी बचाव।*


         " बहुत बहुत शुक्रिया है परम पिता परमेश्वर बहुत बहुत शुक्रिया। "


 “ हमारा जान भले जाए लेकिन हमारी जीवाई नहीं जाने दे हे भगवान् ? “ 


EPS 95 पेंशनर्स की संगठन शक्ति के विस्तार हेतु दिनांक 21.02.2022 को  पश्चिम महाराष्ट्र के  5 जिला सम्मेलनों के लिए  जाते वक़त करमला में आयोजित सोलापुर जिला सम्मेलन के लिए जीप से जाते समय, चलती गाड़ी में  पिछली एक्सल ट्यूब टूटकर, एक्सल शाफ्ट, हब- ड्रम सहित पहिया बाहर निकल गया*

परम सत्ता की कृपा व आप सभी महानुभावों के शुभाशीष से, गाड़ी भी कंट्रोल हुई, रगड़ के कारण उत्पन्न हुई आग भी बोतलों में रखे पानी द्वारा तुरंत बुझाई गई व NAC चीफ सहित सभी सदस्य गण इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सुरक्षित रहे 

इससे पहले भी

दिनांक २७.११.२०१९ को हमारे इ.पि.एस.९५ आन्दोलन समितिके राष्ट्रिय अध्यक्ष महोदय श्री कमांडर अशोक राउत सर और उसकी टीम राजस्थान-जयपुरमे दिनांक २८.११.१९ कि राखी गई मीटिंग अटेंड करनेके लिए जा रहे थे तब सुबहमे उनकी कारको सामनेसे पुर्पाट जड्पसे आ रहे ट्रककी ठोकरसे गमख्वार एक्सीडेंटमें  भी पूरी टीमका जो चमत्कारी बचाव हुआ था।

 इसके लिए कोडीनार तालुका इ.पि.एस.९५ पेंशनर्स मंडल (सोमनाथ डिस्ट्रिक्ट – गुजरात) की तरफसे भगवानकी बहोत बहोत शुक्रिया. कमांडर सर आगे बढ़ो, हम तुम्हारी साथ है।लाखो पेंशनर्सकी दुवाए के साथ मेरा प्रभुभी आपकी साथ है, !!      


     ऍन.ऐ.सी. जिंदाबाद !!

0 comments:

Post a Comment

 
close