27 March 2022

सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से EPS 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त

 सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से EPS 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त


 

सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि नहीं किये जाने से ई पी एस 95 पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त.

बरेली/ 26 मार्च, 2022/ संसद के चालू सत्र में केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन वृद्धि सहित अन्य मांगें अभी तक नहीं माने जाने के कारण देश भर के 67 लाख ई पी एस पेंशनर्स में भारी रोष व्याप्त है.इस कारण वे बडे़ संघर्ष की तैयारी में हैं.

आज पुराने रोडवेज बस अड्डे पर मंडल के पेंशनर्स ने एकत्रित हो कर बैठक की, जिसमें ध्वनिमत मत से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि 28 मार्च को लखनऊ में होने वाली प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो निर्देश दिए जायेंगे, उनके अनुसार आंदोलन को धार देकर संघर्ष मांगें पूरी होने तक, किया जाएगा.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने कहा कि सरकार हठयोग कर रही है और आंदोलनकारियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है, लेकिन संघर्ष मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आवास पर अथवा राजधानी में किसी भी स्थान पर धरना- प्रदर्शन, भूख हड़ताल या आमरण अनशन का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व लेता है तो बरेली मंडल से बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व होगा. क्योंकि अब करो, या मरो की स्थिति बन रही है. वृद्ध पेंशनर्स आर्थिक अभाव में समुचित इलाज न मिलने के कारण दिन-प्रतिदिन मर रहे हैं. जीवन यापन मुश्किल हो रहा है. उपाध्याय ने सरकार से अपील की, कि रु 7500/- डी ए न्यूनतम पेंशन स्वीकृत की जाए और निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए.

नेशनल सीडस कारपोरेशन के श्री यू. सी. जौहरी ने संगठन की एकता और विस्तार किए जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन को बढ़ाया जाये. रबड़ फैक्ट्री के श्री संत कुमार शर्मा ने कहा कि 600 से ज्यादा रबड़ फैक्ट्री के पेंशनर्स हैं, जो जिला समिति से जुडेंगे पीलीभीत से आये श्री एन. पी. सक्सेना और आर. एस. गुप्ता ने विचार रखते हुए संयम बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी से माननीय श्रीमती हेमामालिनी जी के सानिध्य में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी को दिया हुआ अपना आश्वासन पूरा करना चाहिए.

जिला सचिव बरेली श्री ओ. पी. शर्मा ने कहा कि यदि 67 लाख पेंशनर्स में से 10 फीसदी भी दिल्ली धरने में पहुँच गए तो, सरकार पेंशन वृद्धि करने के लिए मजबूर हो जाएगी. और इस बार पूरे संख्या बल के साथ दिल्ली कूच किया जाएगा. बैठक में पीलीभीत के श्री सुरेन्द्र ने भी विचार रखे. अंत में मंडल अध्यक्ष श्री ए. के. अरोड़ा ने कहा कि वह 28 मार्च को लखनऊ में होने वाली प्रांतीय बैठक में नेताओं को बरेली मंडल के पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत करायेंगे. संघर्ष में रिस्क तो लेना पड़ता है. बिना रिस्क लिए कोई आंदोलन आज तक सफल नहीं हुआ है. श्री अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली धरने से पहले हमें सदस्य संख्या बढ़ानी है जिससे हजारों की संख्या में बरेली मंडल से वृद्ध पेंशनर्स दिल्ली धरने में जाएं. 

बैठक की अध्यक्षता श्री ए. के. अरोड़ा ने की, जबकि संचालन सुधीर उपाध्याय ने किया.

            --------------------------

सुधीर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष

ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति

Please Visit : 


0 comments:

Post a Comment

 
close