20 March 2022

प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक EPS'95 पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन

 प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक EPS'95 पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन


समय 5:30 से अखिल भारतीय eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कि जुम मीटिंग में राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एनएसी के द्वारा पेंशनरों की पेंशन वृद्धि को लेकर भारत सरकार ईपीएफओ सीबीटी की बैठक के स्थान पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को लाखों पेंशनर्स का जीवन यापन करने लायक पेंशन वृद्धि लेकर एनएसी के द्वारा हर प्रकार से धरना प्रदर्शन मोन मुक प्रदर्शन किया गया.

लेकिन अभी तक भारत सरकार के द्वारा टालमटोल करने की नीति को देखते हुए एन ए सी के पदाधिकारियों में एवं eps-95 पेंशनर्स में रोष व्याप्त है जिसके कारण वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्णय लिया की मार्च माह तक  भारत सरकार के द्वारा 4 सूत्री मांग इसी संसद सत्र में पूरा नहीं किया गया तो दिल्ली राजधानी में एनएसी के द्वारा एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा.

जिसमें सीबीटी सदस्य प्रधानमंत्री कार्यालय श्रम मंत्री वित्त मंत्री राज्यमंत्री अन्य सांसदों के निवास पर धरना प्रदर्शन आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक हम eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स का 4 सूत्री मांग पूरा नहीं करेंगे जूम मीटिंग के माध्यम से वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा जो निर्णय लिया गया.

उसका eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स स्वागत अभिनंदन वंदन करता है eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स से निवेदन है कि पेंशन वृद्धि को लेकर हम पेंशनर्स की ढुलमुल  नीतियों के कारण भारत सरकार सीबीटी ईपीएफओ और उच्च न्यायालय भी हमारा मांगो को पूरी करने में टालमटोल आज तक करते आ रहे हैं.

अब हम पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि के लिए एनएसी संगठन के साथ हर पेंशनर्स कंधों से कंधा मिलाकर तन मन धन से जुड़ और जोड़कर अपना अधिकार लेना होगा  हमारे पदाधिकारी का निर्णय सर्वोपरि है हम सबके लिए मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व हमारा अधिकार दिला कर ही रहेंगे हम पेंशनर्स को निराश ना होकर धैर्य हिम्मत विश्वास भरोसा एन ए सी के निर्णय  आदेशों का पालन करते रहना है संघे शक्ति कलियुगे ,

निवेदक।               रघुनंदन सिंह मंडल संगठन मंत्री eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति मंडल प्रयागराज उत्तर प्रदेश

0 comments:

Post a Comment

 
close