12 March 2022

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स


 National Agitation Committee:-

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) दिनांक- 09.03.2022

NAC के राष्ट्र व्यापी विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम अंतर्गत

EPS 95 पेंशनर्स द्वारा -

EPF कार्यालय औरंगाबाद पर 

विशाल विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न.

NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत जी की केंद्रीय टीम सहित उपस्थिति

*हजारों की संख्या में EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति

नारी शक्ति के विराट स्वरूप का दर्शन व साथ ही संगठन शक्ति का दर्शन

*नारों से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

*राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री पी एन पाटिल, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार, श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, श्रीमती जयश्री किवलेकर, कार्यकारी अध्यक्ष महिला फ्रंट, सौ सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, दक्षिण भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष NAC मुख्यालय बुलढाणा, वरिष्ठ NAC नेता श्री जगन्नाथ मच्छले  आदि नेताओं की विशेष उपस्थिति रही. 

*महाराष्ट्र प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय  कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर, मराठवाड़ा अध्यक्ष श्री दादाराव देशमुख, मराठवाड़ा उपाध्यक्ष श्री बंसोडे ,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर,बीड जिला अध्यक्ष श्री हमीद भाई, परभणी जिला अध्यक्ष श्री कटकुरी जी, हिंगोली जिला अध्यक्ष श्री रत्नाकर कुलकर्णी की भी उपस्थिति रहीं.

*महाराष्ट्र महिला फ्रंट की अध्यक्षा सौ.कविता भालेराव, जिला अध्यक्षा सौ ज्योति शर्मा, महिला फ्रंट नेता निर्मला बडवे, जिला उपाध्यक्ष श्री गजानन देशमुख, जिला कार्याध्यक्ष श्री साहेबराव निकम, जिला संपर्क प्रमुख श्री अरूण कुलकर्णी, सह सचिव प्रसिद्ध श्री बंबारडे महाराज आदि  की भी उपस्थिति रहीं.

 *राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत,राष्ट्रीय सलाहकार श्री पी. एन. पाटील, प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस. एन. आंबेकर, प्रांतीय कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर आदि ने सभा को संबोधित किया.

*मुख्य मार्गदर्शक मा. कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने भाषण में कहा कि EPS पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में देश के पेंशनर्स अब एकसाथ हैं.CBT की आगामी मीटिंग के महत्व को देखते हुए NAC द्वारा चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम देश भर के सभी EPF कार्यालयों पर सफलता पूर्वक  संपन्न हो रहे हैं.

दिनांक 11.03.2022 को गुवाहाटी आसाम में CBT मीटिंग स्थान पर EPF कार्यालय पर मौन/विरोध कार्यक्रम संपन्न होगा.संगठन शक्ति के बल पर हम जरूर सफल ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने हम सभी की शुभचिंतक मा.श्रीमती हेमा  मालिनी का आभार भी  व्यक्त  करते हुए निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की.

मा. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - जगदीश तांबे जी ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित कर विशेष चर्चा की. मा. NAC चीफ़ ने पेंशनर्स की मुख्य  मांगों सहित औरंगाबाद कार्यालय से संबंधित लोकल समस्याओं की भी चर्चा की. मा. श्री तांबे जी ने उनके कार्यालय से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्ण आश्वासन दिया व धरना/पेंशनर्स की मांगों से संबंधित ज्ञापन को शिफारिस सहित  भेजने का आश्वासन दिया.

श्री हारून पठाण जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

श्री कमलाकर पांगरकर प्रांतीय कार्याध्यक्ष,औरंगाबाद जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत वडगांवकर व उनकी टीम, औरंगाबाद महिला फ्रंट टीम का विशेष अभिनंदन.

🙏🙏💐🙏🙏


फोटो

0 comments:

Post a Comment

 
close