24 April 2022

Open Latter to PMO by Senior Citizen : ₹17676.00 हर महीने व्याज की राशि का भुगतान किया जा रहा

 Open Latter to PMO by Senior Citizen : ₹17676.00 हर महीने  व्याज की राशि का भुगतान किया जा रहा



पीएम  कार्यालय  को  सम्मान  के  साथ   खुला   पत्र। 


💥 मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और  01अगस्त 2012 को 5 साल के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक में ₹20 लाख रुपये जमा किया था।

👉🏻 मुझे ₹17676.00 हर महीने  व्याज की राशि का भुगतान किया जा रहा था,जो आर्थिक रूप से चिंता मुक्त जीवन जीने में सक्षम था।

 👉 परिपक्वता तारीख पर जब  बैंक ने राशि का पुनर्निवेश  किया तो अब मुझे केवल ₹ 10416  व्याज मिल रहा है अर्थात  ₹7260/ प्रति माह कम मिल रहा है। जो पिछले रिटर्न पर 40% कम के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।

👉  क्या आप मुझे सलाह दे  सकते हैं कि मुझे यह नुकसान क्यों उठाना चाहिए या अपनी दवाईयां ,आटा , दाल,सब्जी, फल, दूध आदि का सेवन त्याग देना चाहिए? 

👉  2014 में सत्ता संभालने के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए  अभी तक कुछ  नहीं किया गया  और न कोई सुविधाएं दी गई।  लेकिन 2014 में जो मौजूद था उसे भी वापस ले लिया गया ।

 👉 वर्ष 2014 की कीमत पर मुद्रास्फीति की वजह से कोई भी वस्तु या सेवा उपलब्ध नहीं है।

  👉 हां, आप मुद्रास्फीति और सूचकांकों के आंकड़े लाने में सक्षम रहे हैं, लेकिन वास्तविक कीमतों पर नहीं।

 👉दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएँ आटा, दाल, चावल, नमक,  बेसन, प्याज, टमाटर, साग सब्जी आदि वस्तुओं को ठीक से वरिष्ठ नागरिक इस्तेमाल करने का साहस भी नहीं कर पा रहा है।

👉   मुझे पता है कि आपके पास इन मुद्दों के लिए जवाब हैं जैसे बैंकों में जमा/ अग्रिम पर ब्याज,मांग और आपूर्ति पर निर्भर है। कृषि उत्पादों के मौसम के साथ दैनिक उपयोग की  वस्तुओं की कीमतें बदलती रहती हैं।

👉 लेकिन कीमतों के सीधे ऊपर की ओर तेजी से बढ़ने को ,इन कारणों से उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

👉🏻 यदि सरकार उद्योगों को सस्ता क्रेडिट प्रदान करना चाहती है, जरुर करे। परंतु वरिष्ठों की जमा के व्याज की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

👉🏻 बैंक NPA के ज्वालामुखी पर बैठे हैं और सभी अच्छे पैसे खराब पैसे के लिए डायवर्ट किए जा रहे हैं। 

👉🏻लेकिन क्या यह सरकार का कर्तव्य नहीं है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को  सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम करे जिन्होंने अपने स्वर्णिम  जिंदगी के हजारों दिन/30-40 साल देश की सेवा में विभिन्न संगठनों में काम करके व्यतीत किया हो? 

EPS'95 National Convention Minimum 7500+DA,Medical Pension Shirdi

EPS'95 National Convention 7500+DA,Medical Pension Shirdi 

National Agitation Committee:-

Shirdi (Maharashtra)

 National Convention of EPS95 pensioners Successfully concluded at Sai Shrishti lawn in Shirdi (Maharashtra) :-


   Some features of the National Convention:-


 Showcasing the Virat swaroop of the  organization

 NAC's efforts towards the welfare of pensioners* -  Philosophy of Jyeshth and Shreshth  Bharat.


Presence of more than 10000 NAC leaders and EPS 95 pensioners from 22 states.


Hon. Hema Malini ji, a well wisher of 67 Lakhs EPS 95 pensioners, sent the message in  name of NAC Chief Hon.Commander Ashok Raut ji to the pensioners.


The Hon.  Governor of Maharashtra, His Excellency Bhagat Singh ji Koshyari, Hon. Shri  Raosaheb Patil Danve, Union Minister of State for Railways, Coal and Mines, Hon Dr . Mahendrabhai Moonjpara, Union Minister of State for Women and Child Development,  Hon.  Shri Pratap Patil Chikhlikar MP Nanded, and  Many dignitaries including Hon  Shri Omprakash Bhupal Singh alias Pawan Rajenimbalkar MP Osmanabad sent good messages,  Expressing their  sympathy towards the  pensioners and expressed feelings of cooperation.

23 April 2022

To Honourable Comptroller & Auditor General EPFO Office CBI भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय पर सी बी आय के छापे



 प्रति,

श्री संपादक

दैनिक वृतपत्र ,नागपुर


विषय :— दिनांक १३ एप्रिल २०२२ को  भविष्य निर्वाह  निधि  कार्यालय पर सी बी आय  के छापे।

महोदय,


उपरोक्त विषय के अनुरूप महाराष्ट्र टाइम्स, नागपुर प्लस के पहले पेज पर एवं बाक़ी  वृतपत्रों द्वारा  वार्ता को प्रसिद्धि देकर  भविष्य निर्वाह निधि कार्यालय द्वारा लेखाओ के ज़रिए सतत अनियमितता द्वारा पूरे देश में लाखों करोड़ रूपयों का अपहार हुआ है यह बात अभी सिद्ध होते हुुये नजर आ रही है।

देशमे लाखो करोड़ों का अपहार,संबधित अधिकारी यों द्वारा राशि की वसूली हो:--


 आज हमे ,देशके 67 लाख निवृत्ति धारकोंको रु ५००=००से २५००=०० निवृत्ति वेतन ,आजके महंगाई में देकर शासन और हमारी  सरकार और इपिएफो वाहवाई लुटाने में ही धन्यता मान रही है ।निवृत्ति वेतन के लिए कमेटी पर कमेटीयों की स्थापना करके और उसी प्रकार हमें निवृती के बाद जो प्राप्त राशी,जो बँक मे जमा है उस पर दिन ब दिन ब्याज दर कम करकें शासन लाखों करोड़ रुपयो से हमेंही लूट रही है। यह हमें बड़े दुःख के साथ ना इलाज से बोलना पड़ रहा है।इस आर्थिक विवेचनात्मक हालात के कारण हमारे  सन २०१५ से अभितक करिब करिब ३ से ३.५ लाख निवृती धारकों का स्वर्गवास हुआ है। समय समय पर क़ानून दुरुस्ती का अधिकार केवल राजकीय नेताओं का हि है यह बताने के बावजूद उनके कानपर जू तक रेंगती नहीं है । जमा राशियों का अपहार करके लाखों करोड़ों का नूकसान बताकर भी कार्यालयीन कर्मचारी/अधिकारी यों पर कार्यवाही  करने में  शासन समय लगाती है।

67 लाख EPS 95 पेंशनर्स 22 राज्यों से 10000 से अधिक NAC नेताओं विराट स्वरूप -जेष्ठ व श्रेष्ठ भारत का दर्शन

67 लाख EPS 95 पेंशनर्स 22 राज्यों से 10000 से अधिक  NAC नेताओं विराट स्वरूप -जेष्ठ व श्रेष्ठ भारत का दर्शन



 National Agitation Committee:-

शिर्डी (महाराष्ट्र) दिनांक 18.04.2022

  EPS 95 पेंशनर्स का -

   राष्ट्रीय अधिवेशन शिर्डी (महाराष्ट्र ) में साई श्रृष्टि लॉन पर सफलता पूर्वक संपन्न :-


  राष्ट्रीय अधिवेशन की कुछ विशेषताएं:-


  EPS 95 पेंशनर्स के कल्याण के लिए संघर्ष रत संगठन NAC का दिखा - विराट स्वरूप -जेष्ठ व श्रेष्ठ भारत का दर्शन.


  22 राज्यों से 10000 से अधिक  NAC नेताओं व EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति.


 67 लाख EPS 95 पेंशनर्स की शुभचिंतक श्रद्धेया श्रीमती हेमा मालिनी जी ने NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के नाम भेजा पेंशनर्स के लिए आशीर्वचन - शुभ संदेश संदेश से पेंशनर्स में जागी आशा की किरणें.


  महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी जी, मा. रावसहेब पाटिल दानवे जी केंद्रीय राज्य मंत्री रेल कोयला व खान, मा.श्री महेंद्रभाई मूंजपरा केंद्रीय राज्य मंत्री महिला व बाल विकास, मा. श्री प्रताप पाटिल चिखलीकर सांसद नांदेड़, मा. श्री ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजेनिंबालकर सांसद उस्मानाबाद सहित अनेक गणमान्य महानुभावों ने भेजे शुभ संदेश. जताई पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति व प्रकट की सहयोग करने की भावनाएं.


  शिर्डी CWC मीटिंग में पारित प्रस्ताओं को NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में रखा गया. करतल ध्वनि से सभी प्रस्ताव मंजूर.

16 April 2022

Very important message : EPS'95 Pensioners Please note the revised changes

 Very important message : EPS'95 Pensioners Please note the revised changes

National Agitation Committee:- 

Please Note:- 

Very important message:- 

Changes made in the location of the national convention Shirdi Revised post regarding Shirdi program :- 

1 Accommodation 

Sai Ashram Bhakta Niwas No. 1 (1000 Rooms), G Block, Shirdi 

2.Central Working Committee meeting Date 17.04.22

Time 11.30 AM

Venue :- Hotel JK Palace, Manmad Road, Near 500 Room Bhakta Niwas, Shirdi

 3. National Convention Date-18.04.22

Time-11.00 AM, 

Venue :- Sai Srishti Lawn, Shirdi-Kopargaon Road (Near Teen Chari) Shirdi .

9 April 2022

NAC का शिर्डी -राष्ट्रीय अधिवेशन-दिनांक 18.04.2022 महाराष्ट्र के मा.राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को दिया गया

 NAC का  शिर्डी -राष्ट्रीय अधिवेशन-दिनांक 18.04.2022 महाराष्ट्र के मा.राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को दिया गया



National Agitation Committee:-

NAC का  शिर्डी -राष्ट्रीय अधिवेशन-दिनांक 18.04.2022


NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में-


मा.मुख्य अतिथि/अतिथि गणों को आमंत्रित करने की हुई शुरुआत:-


महाराष्ट्र के मा.राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को दिया गया राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से दिनांक 04.04.2022 को विशेष आमंत्रण 


श्री विनायक तेंदुलकर अध्यक्ष नई मुंबई तथा सदस्य  आयोजन समिति, शिर्डी राष्ट्रीय अधिवेशन व  वरिष्ठ NAC नेता श्री राजन टोप्रे जी ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार राजभवन, मुंबई जाकर मा.राज्यपाल महोदय  के सचिव मा.राजेशजी को सौंपाआमंत्रण पत्र

National Agitation Committee:-


 NAC's Shirdi-National Convention-Dated 18.04.2022


 Under the guidance of National President of NAC Hon.Commander Ashok Raut ji-


Hon.Chief Guest/Guests were invited for the National Convention:-


 Special invitation from Rashtriya Sangharsh Samiti to Hon.Governor of Maharashtra Shri Bhagat Singh Koshyari Ji on 04.04.2022

 *Shri Vinayak Tendulkar President Navi Mumbai and Member Organizing Committee,Shirdi National Convention and Senior NAC leader Shri Rajan Topre ji went to Raj Bhavan,Mumbai according to the pre-planned program and handed over the invitation letter for Shirdi National Convention to the  Hon. Rajesh ji, Secretary to the Governor,Maharashtra.

7 April 2022

महत्वपूर्ण निवेदन : कृपया इन भाइयों और बहनों के चेहरों को गौर से देखिए EPS95

 महत्वपूर्ण निवेदन : कृपया इन भाइयों और बहनों के चेहरों को गौर से देखिए EPS95


 महत्वपूर्ण निवेदन

*कृपया इन भाइयों और बहनों के चेहरों को गौर से देखिए. 

यह है हमारे साथी, मुजफ्फरपुर जिले  (बिहार) की श्रीमती कलेश्री देवी, श्रीमती दुर्गा देवी, श्री योगेंद्र पासवान, अजबलाल पासवान व हीरा पासवान जी व अन्य

*यह सभी  हमारी चार सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु  संघर्ष कर  रहे हैं.


इन सभी को,  EPS95 समाज के प्रति उनकी निष्ठा, समाज के प्रति दर्द  व उनके संघर्ष को शत शत नमन व वंदन


*आइए, हम सभी भी अपने लिए न सही, पर संपूर्ण EPS 95 समाज के परिवर्तन के इस संघर्ष में  जवाबदारी पूर्वक  अपना सहयोग व भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विजयश्री को खीच कर लाने के लिए पूर्णरूपेण संकल्पित हों..


यह भी याद रखिए कि आज NAC बुलढाणा टीम द्वारा क्रमिक अनशन का 1201वा दिन है


EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिती

विशेष निवेदन


*कृपया दिनांक 7 व 8 अप्रैल 2022 को अपने अपने क्षेत्र के मा. सांसद जी/मंत्री जी के कार्यालय पर जाकर अनशन/आमरण अनशन की नोटिस देकर अपने अपने क्षेत्र की  जिले इकाई को अधिक सक्षम व क्रियाशील बनाएं.

यदि किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण यदि संभव न हो तब नोटिस की प्रिंट निकाल कर अपने हस्ताक्षर कर  उपरोक्त नोटिस मा.सांसद जी/मंत्री जी के E mail पर जरूर भेजिए व उसकी प्रति NAC के E Mail एड्रेस eps95nac@gmail.com पर भी भेजी जाए

जेष्ठ भारत - श्रेष्ठ भारत


आपका अपना,


कमांडर अशोक राऊत,

राष्ट्रीय अध्यक्ष

5 April 2022

चलो शेरडी साई बाबानी पवित्र स्थान केन्द्रीय कारणि की बैठक EPS95

 चलो शेरडी साई बाबानी पवित्र स्थान केन्द्रीय कारणि की बैठक EPS95 

चलो शेरडी साई बाबानी पवित्र स्थान पर ता,17,04,22  राष्ट्रीय संधसँ समिती की 7,वी केन्द्रीय कारणि की बैठक  सुबह 11,30,बजे से

स्थानः होटल साई सत्कार नगर परिषद शॉपिंग कॉम्पलेक्स के पास

नादुखी रोड शेरडी महाराष्ट्र 

ता ,18-04-22 

राष्ट्रीय अधिवेशन 

सुबहः11,30, बजे

स्थानः साईन समाट लोनस

पिपलवाडी रोड शेरडी महाराष्ट्र 

अपना सब का बहुत अच्छा कार्यकम का आयोजन होने वाले है तो जिले के डीपारमेनट की तरफ ऐक या दो को जाना बहुत जरुरी है जाने वाले सदस्य गण नेतागण का नाम डीपारमेनट के नाम जिले के नाम ओर कितने सदस्य गण जाने वाले है उसकी नोध ता,10 04,22,तक नंबर 7405074086 पर करवानी की कृपा करना धन्यवाद 

आभार सह

आर सी पटेल तथा बी के चौहान कच्छ भुज गुजरात

4 April 2022

ऐतिहासिक आंदोलन : EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 102वा दिन

EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण चौथे वर्ष का 102वा  दिन

 

सोमवार

  NAC मुख्यालय बुलडाणा (महाराष्ट्र) में मा. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने   EPS 95 पेन्शन धारकों के श्रृंखला अनशन आंदोलन के तीन वर्ष पूर्ण . चौथे वर्ष का 102वा  दिन.


राष्ट्रीय संघर्ष समिती    की नारीशक्ती सौ सरिता ताई नारखेडे जी व श्रीमती शोभाताई आरस जी ने आज  बुलडाणा अनशन में भाग लिया.

मा. बुलडाणा जिलाधिकारी जी के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन NAC टीम ने सौंपा


👇

04th April, 2022

Monday 


EPS 95 Pensioner's Chain Hunger Strike Agitation at NAC's HQ Buldhana (Maharashtra) in front of *Hon.District Collector Office.


Three years completed and 102th day of fourth year 


NAC's Nari Shakti Sau. Sarita Tai Narkhede Ji and Smt Shobha Tai Aras Ji are fasting in today's Chain Hunger Agitation 


The memorandum addressed to the Hon. Prime Minister through Hon. Collector, Buldana handed over by NAC team.

मा. सांसद, अकोला (महाराष्ट्र ) को सौंपा ज्ञापन : प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र

 मा. सांसद, अकोला (महाराष्ट्र ) को सौंपा ज्ञापन : प्रधानमंत्री  कार्यालय को पत्र


मा. सांसद, अकोला (महाराष्ट्र ) को सौंपा ज्ञापन:-

*NAC अकोला(महाराष्ट्र) की ओर से जिलाध्यक्ष इंजी. श्री डी टी घुगे ने मा.सांसद अकोला के कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के नाम के ज्ञापन सहित आंदोलन की नोटिस भी सौंपी.

*मा.सांसद श्री संजय धोत्रे जी ने तुरंत सचिव, प्रधानमंत्री  कार्यालय को पत्र लिखा व उसकी प्रत श्री घुगे जी को सौंपी. 

*NAC टीम में राष्ट्रीय महासचिव, वरिष्ठ NAC नेता इंजी. श्री तेजराव लवाले, अधीक्षक अभियंता (सेवा निवृत्त) सहित अकोला टीम के महत्वपूर्ण पदाधिकारी  उपस्थित रहे.



Memorandum to Hon.MP Akola

*On behalf of NAC Akola (Maharashtra), District President Er. Shri DT Ghuge  handed over the Notice of agitation along with the memorandum addreesed to the Prime Minister in the office of Hon. MP Akola. 

*Hon.MP Shri Sanjay Dhotre ji immediately wrote a letter to the Secretary Prime Minister's office and also handed over the copy of letter  to Shri Ghuge ji.

 *NAC's National GS, Senior importantant official of NAC Akola team  including Er.Tejrao Lavale, Superintending  Engineer (Retired) were present.

🙏🙏🙏


Photo and Letter


2 April 2022

चलो दिल्ली.. EPS95 Minimum Pension 10,000 हर महीने EPFO Office : अशोक बहादरे

चलो दिल्ली.. EPS95 Minimum Pension 10,000 हर महीने EPFO Office : अशोक बहादरे
ईपीएस 95 मेंबर्स....

चलो दिल्ली... 


ईपीएफओ मुख्य कार्यालय के सामने विराट धरना आंदोलन... 

अभी नही तो क्या मरने के बाद दोगे...?

पेंशन हमारा हक है...अब हम लेकर ही रहेंगे। 


आओ सब मिलकर ईपीएस-95 बाधित पेंशनकरियोंको न्याय दिलाते है।

कामगार क्षेत्र में कई संगठन है, ईपीएस-95 समस्या को हल करने के हेतु बने कुछ नए संगठन भी है। सबने अपने तरिकोसे कोशिशें की... लेकिन परिणाम नही निकले। 

शायद अकेले लड़ने से मिलकर लड़ने का परिणाम सकारात्मक निकल आये। इसलिए यदि एक होकर लड़ाई  लड़ते है। तो शतप्रतिशत न्याय मिलेगा। मैं सभी संगठन, संगठनाओ के नेताओं को जाहिर आमंत्रित करता हूं। आईये एक प्लेटफार्म पे आकर, मिलकर लड़ते है। ईपीएस वालो को न्याय दिलाते है।

यदि ईपीएस वालो को न्याय दिलाना ये एकमेव उद्देश्य है तो आपसी मतभेद मिटाकर, श्रेय किसे मिलेगा ? इस बातको नजरअंदाज करना होगा। एक होना होगा। उम्मीद करता हूं सब इस आंदोलन से जुड़ेंगे।

ईपीएस 1995 में पेंशन अंतर्गत आनेवाले सभी पेंशनर्स असंतुष्ट है। इन्हें 300 से लेकर 2500 तक पेन्शन मिल रही है। जब की राज्य और केंद्र सरकार के अधीन काम करनेवालों को कई गुना ज्यादा पेंशन मिल रही है। 

EPS 95 पेंशनर्स की - महत्वपूर्ण सभा सफलतापूर्वक संपन्न

 National Agitation Committee:-

सांगली (महाराष्ट्र) दिनांक - 



NAC के राष्ट्र व्यापी EPS95 पेंशनर्स बचाओ अभियान  अंतर्गत

EPS 95 पेंशनर्स की - महत्वपूर्ण

सभा सफलतापूर्वक संपन्न.


NAC के राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार - इंजी./ एड.श्री कविश डांगे जी व मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत इंजी. श्री  सी. एम. देशपांडे जी की उपस्थिति व विशेष मार्गदर्शन


सैंकड़ों की संख्या में EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति.


NAC के वरिष्ठ नेता इंजी. श्री जंबू खोत ,भूतपूर्व महासचिव SEA, इंजी. श्री  मोहन भिसे भूतपूर्व अध्यक्ष SEA व इंजी. श्री प्रकाश जेधे  वरिष्ठ NAC नेता अधिक्षक अभियंता (सेवा निवृत्त) ने भी किया सभा को संबोधित.

1 April 2022

EPS 95 of Pensioners- An Important meeting concluded successfully

  EPS 95 of Pensioners- An Important meeting concluded successfully



National Agitation Committee:-


 Sangli (Maharashtra) Dated - 28.03.2022


 Under NAC's Nationwide Save EPS95 Pensioners  Campaign

 EPS 95 of Pensioners- An Important meeting concluded successfully.


 * National Chief Legal Advisor of NAC - Er. / Adv. Shri Kawish Dange ji and Chief Coordinator West India Er.  Shri CM Deshpande ji were present. 


 Presence of EPS95 pensioners in hundreds.


Senior NAC leader Er.  Shri Jambu Khot, Former General Secretary, SEA,  Er. Shri Mohan Bhise Ex-President, SEA & Er.  Shri Prakash Jedhe, Senior NAC Leader, Superintending Engineer (Retd) also addressed the gathering.

 
close