21 May 2022

NAC दिल्ली टीम द्वारा सौंपा गया प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक,नई दिल्ली

 NAC दिल्ली टीम द्वारा सौंपा गया प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक,नई दिल्ली


 NAC दिल्ली टीम द्वारा सौंपा गया प्रधानमंत्री कार्यालय, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली  को NAC चीफ द्वारा लिखा गया माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम का  एक विशेष पत्र

* मिनिमम पेंशन रु.7500 व वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन मंजूर करने हेतु सभी संदर्भों का उल्लेख करते हुए लिखा गया विस्तारपूर्वक विशेष पत्र.

इस विशेष पत्र में  दाखिल की गई याचिकाएं वापिस लेने के लिए भी निवेदन किया गया है व साथ ही तर्क, तथ्य व प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए है

*ज्ञातव्य हो कि यह विशेष पत्र E mail द्वारा भी माननीय प्रधानमंत्री जी को भेज दिया गया है व उसकी प्रतिलिपि हम EPS 95 पेंशनर्स की शुभचिंतक माननीया श्री मती हेमा मालिनी जी को भी भेज दी गई है.

NAC दिल्ली टीम के प्रतिनिधि मंडल में NAC नेता श्री मुकेश मेहन जी, श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीकिशन जी, श्री परवीन कुमार शर्मा, श्री टी के महालदार व धरमवीर सिंह जी उपस्थित रहे

इंजी./एड. श्री कविश डांगे जी, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार व NAC दिल्ली टीम को शत शत नमन

🌹💐👍✌️👏

पत्र व फोटो





7 May 2022

EPS'95 Matter in Supreme Court Synopsis for urgently mentioning SLP (C) 8658-8659/2019

  EPS'95 Matter in Supreme Court Synopsis for urgently mentioning SLP (C) 8658-8659/2019


Dear friends,
Mr. Siddharth, AOR, Supreme Court (representing EPFO) has submitted a letter today (06.05.2022) to the Registrar, Supreme Court of India, New Delhi with a Synopsis for urgently mentioning SLP (C) 8658-8659/2019 titled Employees’ Provident Funds Organisation v. Sunil Kumar B. and others. Copy of the aforesaid letter is being shared.

To download click below  



6 May 2022

उत्तर भारत क्षेत्र के EPS 95 सेवानिर्वत पेंशनर्स साथियों की आवश्यक मीटिंग

 उत्तर भारत क्षेत्र के EPS 95 सेवानिर्वत पेंशनर्स साथियों की आवश्यक मीटिंग 



___________

🙏🌷साथियों ,अपको सूचित किया जा रहा है के दिनाक 7 मई 2022 दिन शनिवार को नॉर्थ जोन के NAC के प्रदेश अध्यक्ष ,सचिव वा कॉर्डिनेटर साथियों की मीटिंग न्यू दिल्ली में आयोजित की गई है जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

  --------  एजेंडा --------------

न्यूनतम पेंशन वृद्धि हेतु दिल्ली में संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा ।

----- ---- मीटिंग का स्थान -------*

R-714  ज्वाला पूरी-5 पश्चिम विहार न्यू दिल्ली

      

        दिनाक _ 7 मई 2022

       समय ___ 2 बजे दोपहर ।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन __ उद्योग नगर

गेट No-01  से बाहर आकर संत दुर्बल नाथ मार्ग पर R-714 ज्वाला पुरी  स्थित ।

By बस , जवालापुरी बस स्टैंड से संत दुर्बल नाथ मार्ग पर  R-714 ज्वाला पुरी  ।

     आशा , है सभी साथी उपस्थित हो कर मीटिंग को सफल बनाएंगे ।

    धन्यवाद । मिटिंग स्थल पर पहुँचने में परेशानी पर Contact No 

अध्यक्ष दिल्ली NAC

                        निवेदक

Mr  Asharam Sharma    

            Mathura

       राष्ट्रीय उपाध्यक्ष NAC

A special blessing letter : EPS 95 pensioners and the struggle of old pensioners for the last 6 years

A special blessing letter : EPS 95 pensioners and the struggle of old pensioners for the last 6 years


Dated 21.04.2022

 Shantikunj- Haridwar (Uttarakhand)

 Please Note-


 A special blessing letter


 With reference to National convention of NAC Shirdi (Maharashtra):-


 *A great Vibhuti of the social and spiritual field, the most revered Dr. Shri Pranav Pandya ji, Head of All World  Gayatri Pariwar  wrote a letter in the name of NAC Chief Commander Raut ji -

  special blessing letter

Seeing the sufferings of EPS 95 pensioners and the struggle of old pensioners for the last 6 years, the  Saint Hriday melted and gave heartfelt greetings to all the pensioners.


 *EPS 95 pensioners will get benefits on the basis of their entitlement -  HH Dr sahab  expressed the confidence in this letter.


 At the same time, the revered Spiritual leader said a lot in his few words and gave his affection and blessings to the families of all.



 * Let's be aware that the following slogans belongs to the All World Gayatri Pariwar ...


  If We  change - the Era will change.

 As We improve - the Era will improve

 Wisdom for all - Bright future for all

 twentieth century - women's century

 * It should also be known that the most respected Dr. Pranav Pandya is the same person who was been nominated as a member of Rajya Sabha by Modi ji's government, but the most respected Dr. Pranav Pandya ji humbly rejected this post.


 * Highest regards and salutations from the EPS 95 pensioners to the most revered Shri Dr. Saheb.


 * It may also be known that in the delegation of NAC, along with NAC Chief Commander Ashok Raut  and Shri Virendra Singh Rajawat the following were present..

Dr. PN Patil, National Chief Advisor, Mr. Suresh Dangwal, State  General Secretary, Uttarakhand, Mr. PN Pateria, Coordinator Vidarbha Region, Mr. Rameshwar Shedge, District President, Buldhana, Senior NAC leader Mr. BM Kayande , Shri Subhash Shah and Shri BB Chauhan Treasurer.

 

 Letter / English translation and photo



1 May 2022

उत्तर भारत क्षेत्र के EPS 95 सेवानिर्वत पेंशनर्स साथियों की आवश्यक मीटिंग : न्यूनतम पेंशन वृद्धि हेतु

उत्तर भारत क्षेत्र के EPS 95 सेवानिर्वत पेंशनर्स साथियों की आवश्यक मीटिंग 

 

उत्तर भारत क्षेत्र के EPS 95 सेवानिर्वत पेंशनर्स साथियों की आवश्यक मीटिंग 

___________

🙏🌷साथियों ,अपको सूचित किया जा रहा है के दिनाक 7 मई 2022 दिन शनिवार को नॉर्थ जोन के NAC के प्रदेश अध्यक्ष ,सचिव वा कॉर्डिनेटर साथियों की मीटिंग न्यू दिल्ली में आयोजित की गई है जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है ।

  --------  एजेंडा --------------

न्यूनतम पेंशन वृद्धि हेतु दिल्ली में संघर्ष की रूपरेखा पर चर्चा ।

----- ---- मीटिंग का स्थान -------*

R-714  ज्वाला पूरी-5 पश्चिम विहार न्यू दिल्ली

      

        दिनाक _ 7 मई 2022

       समय ___ 2 बजे दोपहर ।


नजदीकी मेट्रो स्टेशन __ उद्योग नगर

गेट No-01  से बाहर आकर संत दुर्बल नाथ मार्ग पर R-714 ज्वाला पुरी  स्थित ।

By बस , जवालापुरी बस स्टैंड से संत दुर्बल नाथ मार्ग पर  R-714 ज्वाला पुरी  ।

     आशा , है सभी साथी उपस्थित हो कर मीटिंग को सफल बनाएंगे ।

    धन्यवाद । मिटिंग स्थल पर पहुँचने में परेशानी पर Contact No 

Hon.Shri Bhupender Yadav ji से प्राप्त हुआ शुभकामना संदेश EPS'95 Pensioners

 Hon.Shri Bhupender Yadav ji से प्राप्त हुआ शुभकामना संदेश EPS'95 Pensioners 



National  Agitation Committee :-

*दिनांक 27.04.2022

NAC का राष्ट्रीय अधिवेशन- शिर्डी( महाराष्ट्र) के संदर्भ में:- 

मा. श्री भूपेंदर यादव जी, केंद्रीय श्रममंत्री के कार्यालय से प्राप्त हुआ शुभकामना संदेश - 

Email संदेश

 *Dated 27.04.2022

With reference to NAC 's National Convention Shirdi (Maharashtra):- Greeting message received from the office of Hon.Shri Bhupender Yadav ji, Union Labor Minister -

Email Message


Dear Sir / Ma'am , We hope this email finds you well . We would like to thank you for your email . However , due to prior engagements of the Hon'ble Minister , he was not be able to attend the event . Best wishes . Regards ,


प्रिय महोदय / महोदया,

 हमें उम्मीद है कि यह ईमेल आपको अच्छी तरह से मिल गया है।  हम आपको आपके ईमेल के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।  हालांकि, माननीय मंत्री की पूर्व व्यस्तताओं के कारण, वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।  शुभकामनाएँ । 

 सादर ,

EPS95 PENSIONERS which needs urgent attention of the Central Government

EPS95 PENSIONERS which needs urgent attention of the Central Government 


 1 st May 2022

Bangalore ( Karnataka) Ramakant Nargund NAC South India chief coordinator and Natrajan Secretary NAC Karnataka,met Honourable Tejasvi Surya ji MP Bangalore today at his office at JAYANAGAR 5th Block Bangalore reminding him of bad living conditions of EPS95 PENSIONERS which needs urgent attention of the Central Government .This was also acknowledged by our MP of Bangalore South.We informed that a  South zone convention of the Pensioners will be organised at Bangalore which needs his support and wishes. For which he gave his consent. 

Photo with short Audio clipping addressed by him .

EPS'95 दिल्ली में उतर भारतीयों की होने वाली मीटिंग की सूचना प्राप्त हुई

 EPS'95 दिल्ली में उतर भारतीयों की होने वाली मीटिंग की सूचना प्राप्त हुई



दिनांक 7-5-2022 को दिल्ली में उतर भारतीयों की होने वाली मीटिंग की सूचना प्राप्त हुई.....!

मैं भी अचम्भित हूँ.... कि अचानक ऐसी कौन सी "आफत " आन पड़ी कि आनन- फानन में अचानक ऐसी "आपातकालीन मीटिंग" बुलाने को बाध्य होना पड़ा...!

क्या मीटिंग बुलाने वाले "अधिकृत" हैं...?,मिटिंग की अरजेन्सी क्या है...?, एजेण्डा क्या है...? आदि- आदि प्रश्नों से लवरेज टेलीफोन की घण्टियां बार-बार खनक रही हैं...!

लगभग सभी ने इस मीटिंग की सार्थकता पर "प्रश्नचिन्ह" लगा दिया है..!

उन्हें क्या उत्तर दिया जाय...

किसी के पास उक्त प्रश्नों के उत्तर हैं...? मेरे पास तो हैं भी और नहीं भी...!

अत: कृपया समस्त सम्मानित साथियों मेरी एक बात जरूर याद रखना कि...

"रायता" बिखरने से कभी किसी का भला नहीं❌ होता... केवल चन्द स्वर्थी लोग👫👬👭 ही अपने मन्तव्य में सफल हो सकते होंगे..!

और ऐसे लोगों के ऐसे कृत्यों से...

"न खेल्लूँ - न खेल्लन दूॅं खेलिऐ बिगाड़ूॅं " वाली कहावत प्रत्यक्ष रूप से चरितार्थ होती है...!

फिलहाल मैं निरुत्तर हूँ...!


🙏 ईश्वर सभी साथियों को सद्बुद्धी दें...!🙏


इसी प्रार्थना के साथ.....


               आपका शुभेच्छू.....

               अशोक कुमार अग्रवाल

                     संगठन मंत्री एन.ए.सी.

                         उत्तर भारत

 
close