2 June 2022

निवृत कर्मचारी(1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति भगत सिंग कोशियारी कमेटी एवंम सुप्रीम कोर्ट केंद्रीय कार्यकारिणी (C.W.C.)की सभा : EPS'95 Pension

 निवृत कर्मचारी(1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति भगत सिंग कोशियारी कमेटी एवंम सुप्रीम कोर्ट : EPS'95 Pension 

 

निवृत कर्मचारी(1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति, मुख्यालय नागपुर

दिनांक 29-5-2022


|| सन २०२३ के पूर्व भगत सिंग कोशियारी कमेटी एवंम सुप्रीम कोर्ट का अमल हो अन्यथा गल्ली से दिल्ली तक का आंदोलन और दिल्ली में लाखों का धरना करने का एवं देशके सभी संघटनाओंको एक आकर माँगे हासिल करने हेतु निवृत्ति धारकोंको नम्र निवेदन एवं नम्र बिंती  ||

प्रति,

सभी निवृत्त कर्मचारी  एवं  कार्यरत कर्मचारियों को ,

महोदय,/महोदयां जी,को सप्रेम नमस्ते,

दिनांक २६ एप्रिल को केंद्रीय कार्यकारिणी (C.W.C.)की सभा और दिनांक २७-४-२०२२ को पालघर मुंबई के नज़दीक प्रसिद्ध सभा गृह में ज़ाहिर सभा उसी प्रकार ठाना महाराष्ट्र में दिनांक २८-एप्रिल २०२२ को प्रसिद्ध गड़करी रंगायतन ,ठाणेसभागृह में आयोजित सभा के सभी व्यवस्थापन प्रमुख श्री आदरणीय,विनायक गोडसे ,शशिकांत ठोकले ,श्री विकास कुलकर्नी श्रीमती प्रिया परब जी और सभा में उपस्थित १८राज्यों से आये ७० प्रतिनिधि एवं हजारों निवृत्त कर्मचारी औऱ कार्यरत कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे उन सभी का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद ।

राष्ट्रीय महासचिव अहवाल सादर:- 

दिनांक २६ एप्रिल को पालघर स्थित  केंद्रीय कार्यकारिणी C.W.C.के सभा में देशके १८ राज्यों से ७०  प्रतिनिधि उपस्थित थे सभा में सरचिटिनिस द्वारा सन २००७ से २०२२  तक का अहवाल मंज़ूरी को रखा ,चर्चा के उपरांत सरचिटनिस  अहवाल को मजूरी प्रदान कियी गयी.। अहवाल  में संघटन के स्थापना से लेकर अभीतक का कार्यप्रवास और प्राप्त मांगो की उपलब्धता के साथ सवीस्तर मालुमात दियी गयी है। सभा में रखें गये ८ विषयों पर चर्चा हुई उसके उपरान्त मा.अध्यक्ष श्री प्रकाश येंडे जी द्वारा मंज़ूरी प्रदान की घोषणा कियी गई।

सभा मे सरकार के नीतियों पर प्रदीर्घ चर्चा एवं निषेध :--

सभा में ३ से ३.५० लाख मृत  निवृती धारककों श्रधांजलि देकर सरकार के नीतियों पर श्री दादा तुकाराम जी झोड़े श्री भीमराव जी डोंगरे,पुंडलिक जी पांडे ,श्री भाग्याधर  ब्रम्हाजी,श्री रेणुकुमार ,श्री एस.सी. मोटन ,श्री हरगोविंद शर्मा ,श्री कनकराज,श्री जयानकिराम ,श्री मदन भारती,   श्री परसाई जीं,श्री अनिल ताराबादकर जीं श्री प्रकाश दामले जी श्री करेमोरे जी श्री अनिल क़ुसरे जी ,श्री ठोकले जी गोडसे जी,श्रीमती  प्रिया परब,जी विकास जी कुलकर्नी श्रीमती अक्षता पवार आदी नेताओं के सुझावों को ध्यान में रखकर बिचारों  के अंत में आने आनेवाले विधान सभा,लोकसभा,एवं स्थानिक स्तरों पर के चुनाओ पर भी चर्चा हुईं।

मिठागार  कामगारों ,(मुंबई, )का ई पी एफ ओ द्वारा  55 साल के सेवा काल निवृत्ति का निषेध और तुरन्त ,घोषित निवृत्ति वेतन रुपये 1000/- अदा हो :--

   मिठागर में काम करने हजारों कार्यरत  कामगारों और निवृती धारकों पर 55 साल के  निवृत्ति का कार्यकाल निर्धारित करके आज उनको 4% रिड्यूसिंग सर्व्हिस समझकर 1 साल के अनुरूप 3 साल के 12 % रुपये 120 निवृती वेतन कम करके रुपये 1000 -120 =रूपये  820/- निवृत्त वेतन का समन्वय समिति ,नागपुर द्वारा इ पी एफो निषेध करके ,सविस्तर संवाद करकें इस अमानवीय वेतन को तुरन्त हटाकर हमारी सभी माँगे  सन 2023 के पहले पूरी करके अन्यथा मांगे पूरी न होनेसे, निर्णय को गल्ली से दिल्ली के आंदोलन करने का टाईम टेबल कोर कमेटी के सभा में रखकर मंज़ूरी  प्रदान करके अमल करने की घोषणा मा अध्यक्ष जी द्वारा कियी गयी।

दिनांक 28-एप्रिल 2022 को गडकरी रंगायतन सभा गृह ,ठाणे में सभा  और देशके सभी निवृती धारक संघटानाओ एक आनेका आवाहन  एवं बिंती करने का निर्धार और सभा सपन्न:-

ठाणे,महाराष्ट्र के गड़करी रंगायतन सभा गृह में लगभग १०००  निवृत्ति धारकों द्वारा व्यवस्थापन के माध्यम से केन्द्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी यों प्रश्न दिये  गये ।दिये  गये सवालों का जवाब  राष्ट्रीय सरचिटनिस श्री प्रकाश पाठक,श्री भीमराव जी डोंगरे,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,श्री पुंडलिक जी पांडे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश येंडे  जि द्वारा सभी का समाधान हुआ और आभार व्यक्त करके  सभा सम्पन्न हुई।

धन्यवाद

(प्रकाश पाठक,)

राष्ट्रीय सरचिटनिस,

निवृत कर्मचारी(१९९५)समन्वय समिति,राष्ट्रीय संघटन,मुख्यालय नागपुर ४४०००१२,

प्रति,

केंद्र सरकार ,राज्य सरकारें ,

देश के सभी संपादक/संचालक,

दैनिक वृतपत्र /वृत वहीनिया/सोशल मीडिया,,

से नम्र प्रार्थना एवं  नम्र निवेदन है कि सन २००८ से सतत हम ६० से ऊपर के वयोवृद्ध सभी ऋतुओं में सभी प्रकारके शांतता पूर्वक आंदोलन करने का और 

के बावजूद केवल समिति पर समिति यां और न्यायालय में तारीख़ पे तारीख़ के सिवा हमें हमारे को वंचित रखा जा रहा है इस लिए हमें मदत करे अन्यथा 

सभी संघटनाओ एक करके इस अमानवीय वेतन को तुरन्त हटाकर हमारी सभी माँगे  सन 2023 के पहले पूरी करके अन्यथा मांगे पूरी न होनेसे, निर्णय को गल्ली से दिल्ली के आंदोलन करने का टाईम टेबल कोर कमेटी के सभा में रखकर मंज़ूरी  प्रदान करके अमल करने की घोषणा मा अध्यक्ष जी द्वारा कियी गयी। नाईलाज से गल्ली  से दिल्ली तक के आंदोलन का समन्वय समिति का यह निर्णय है ,आपके प्रसिद्ध वृत पत्र ,च्यानल यू ट्यूब  द्वारा प्रसिद्ध करके करोड़ों करोड़ों निवृत्ति धारक, कार्यरत कामगारों तक पहुच्याए ,समिति आपकी आभारी है और भविष्य में भी रहेगी।

धन्यवाद

(प्रकाश पाठक,)

राष्ट्रीय माहसचिव,

0 comments:

Post a Comment

 
close