5 June 2022

5 प्रतिनिधि यों का मंडल जीनेवहः परिषद में 29 मे से 12 जून तक कामगारों के प्रश्न आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित हो और न्याय मिले इस लिये गये है

5 प्रतिनिधि यों का मंडल जीनेवहः परिषद में 29 मे से 12 जून तक कामगारों के  प्रश्न आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित हो और न्याय मिले इस लिये गये है

 दैनिक वृतपत्र  समाचार द्वारा प्राप्त मालूमात से, समन्वय समिति को ध्यात हुआ,मालूमात  हुई कि, भारतीय मजदूर संगठन द्वारा मा. पंडया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 5 प्रतिनिधि यों का मंडल जीनेवहः परिषद में 29 मे से 12 जून तक कामगारों के  प्रश्न आंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित हो और न्याय मिले इस लिये गये है। उन सभी का हार्दिक अभिनंदन।

मा. श्रीमती नीता चोबे ,नागपुर से उपस्थित है उनका  विशेष स्तर पर हार्दिक अभिनंदन, और दिनांक 5 ऑगस्ट 2017 को रेशिमबाग मैदान पर समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महासम्मेलन में ई पी एस95 के 70 निवृत्ति धारकों पेंशन वृद्धि करने का प्रश्न प्रथम स्तर पर निकाल ने का पूरा प्रयास किया जायगा ऐसा 35 से 40 हजार देशसे उपस्थित निवृत्ति धारक को के सामने आश्वस्त किया लेकिन 5 साल के होने के  बावजूद ई पी एस 95 के निवृत्ति धारकों को करोना महामारी में भी  एक पैसे कि बढोतरी नही हुई है।

इस कारण वश सार्वजनिक जाहिर पत्र द्वारा यह मांग कियी है।कृपया आप आपके प्रसिद्ध वृतपत्र ,च्यानल ,सोशल मीडिया द्वारा  शासन एवं आंतर राष्ट्रीय कामगार परिषद पहुचाये यह नम्र प्रार्थना एवं बिन्ती। धन्यवाद।

सार्वजनिक जाहिर पत्र

0 comments:

Post a Comment

 
close