9 July 2022

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न EPS'95

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न EPS'95

 National Agitation Committee:-

दिनांक 06.07.2022 द्वारका में गुजरात प्रांत का 

प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न*

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति.

मा. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र भाई मुंजपरा जी , महिला व बाल विकास की ओर से श्री गिरिराज सिंह झाला जी, सुरेन्द्र नगर की विशेष उपस्थिति

1000 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति. साबरकांठा, सिक्का व जामनगर , जयपुर से महिला  सदस्यों की खास उपस्थिति.

*NAC चीफ व उपस्थित मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

4 July 2022

BJP पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति EPS'95 प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक

BJP पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति EPS'95 प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक

 दिनांक 03.07.2022 पटियाला में पंजाब प्रांत का 

प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न*

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति.

बीजेपी पटियाला के जिला अध्यक्ष श्री हरिंदर कोहली जी की विशेष उपस्थिति.

*700 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति. महिला  सदस्यों की खास उपस्थिति.

कार्यक्रम के आयोजक प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह, समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा व उनकी टीम ने किया उपस्थित मान्यवरों का सम्मान.

*श्री हरजिंदर कोहली जी बीजेपी जिला अध्यक्ष Patiala ने अपने भाषण में पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह , हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुरेश डंगवाल, हरियाणा के महासचिव श्री सुभाष खट्टर , मध्यप्रदेश के संगठन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर सहित पंजाब प्रांत के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति व मार्गदर्शन

*श्री मंजीत सिंह Glaxo Smith K line, रमेश कुमार बेदी Hand Tools Industries, श्री गुरुदीप सिंह अध्यक्ष JAC पंजाब, श्री ओमप्रकाश महासचिव JAC पंजाब, श्री प्रेम सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष NAC पंजाब , श्री जी एस विर्क, अध्यक्ष,FCI Retired Staff Association पंजाब, सतीश कुमार गुप्ता GS FCI Retired Staff Association, श्री मोहिंदर सिंह Glaxo Smith Kline,श्री सतनाम सिंह Swaraj, श्री टेहल सिंह Sugar Mill Morinda व श्री धर्मपाल सिंह,Escorts बहादुरगढ़(पटियाला)आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन किया.

*सभी नेताओं ने पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु एक सुर में प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए दिनांक 01.08.2022 से प्रस्तावित राष्ट्र व्यापी- दिल्ली को आंदोलन पूरे प्राण प्रण से सफल बनाने के लिए  आह्वान किया.

जीतेंगे या मरेंगे का हुआ पटियाला की गुरुभूमि व वीरभूमि से शंखनाद.

NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team

 NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team

NAC Chief Hon. Commander Ashok Raut ji's tour of South India with Central Team-


 *Post No. 2.


Today 23.06.2022

 State Conference of Telangana State in Mahbub Nagar

 *in two different venues to accomodate more number of Members -


successfully completed


 *In both programs-

*Presence of Mahbubnagar MP Hon. Manne Srinivasa Reddy ji as Chief Guest-  Address the gathering.


Memorandum in the name of Hon. Prime Minister was signed with the blood handed over.  Hon MP gave assurance of helping the pensioners in all respects


 *To both the meetings -


 NAC Chief Commander Ashok Raut ji addressed in detail.  Appeal to be ready for nation wide / Delhi movement.


 *Dr.Shri PN Patil National Chief Adviser, Smt.Shobha Aras National President Mahila Front, Mrs.Sarita Narkhede Organization Secretary West India Mahila Front, Rajnandgaon (Chhattisgarh) Coordinator Mr. Ejijur Rahman ,senior leaders of NAC, South India Chief Coordinator Shri Ramakant Nargund ji also addressed both the gatherings.


 *Shri BS Narkhede co-treasurer and senior NAC leader Shri Mahavir Kale, who came with the Central team, made a special appearance in both the programs.

 *The first program was successfully organized by the President of Telangana State Smt. Srilakshmi ji,State Secretary Shri Rama Reddy Sama and their teams at ZP Hall, Mahbubnagar.


 The second program was organized at Vision Hall, Mahbubnagar by Andhra Pradesh State President MA Rehman Sufi ji and his team.


Thanks to Mahbub Nagar District President Mr.Rajasinmhamadu and his team


After expressing gratitude to the organisers, the NAC Chief alongwith the Central Team and Chief Coordinator - South India proceeded to Chennai for Tamil Nadu State the convention.

3 July 2022

नागपुर में ईपीएस 95 (EPS95) के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति

नागपुर में ईपीएस 95 (EPS95) के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति

 ई पी एस 95 निवृत्ति धारक,

विदर्भ स्तरीय, सभी ,सदस्यो,के सेवामे ,


विषय :--दिनांक 14 जुलाई 2022 रोज गुरुवार को सुबह 10-00 से 4-00 तक जवाहर विद्यार्थी गृह,लॉ कॉलेज, सिव्हिल लाईन्स, नागपुर. में ई पी एस 95 के निवृत्ति धारक का विदर्भस्तरिय मेला का आयोजन को सफल बनाने हेतु उपस्थिति का नम्र बिन्ती, निवेदन।

महोदय,

उपरोक्त विषय के संदर्भ अनुसार आपको विदित किया जाता है कि, दिनांक २६.०६.२०२२, को  कार्यकारणी की सभा श्री स्वामी प्रसाद, नेल्को सोसायटी, सुभाषनगर ,नागपुर में सम्पन हुयी। सभा की अध्यक्षता मा श्री प्रकाशजी येन्डे,राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कियी गयी । ई.पी.एस.९५ के निव्रुत्त धारकोंकी पेन्शन व्रुध्दी के लिये नियुक्त मा.कोशीयारी (महाराष्ट्र के महामहीम राज्यपाल) .

कमेटीका अहवाल  न्यूनतम पेन्शन ९०००/-+ महंगाई भत्ता(उस समयके रु.३०००/-+ महगांई भत्ता) केन्द्र सरकारके पास२०१३ से प्रलम्बित है,उस का तुरंत अमल हो और दिनांक ०४.१०.२०१६ सर्वोच्च न्यायालय का आदेश का अमल  हो इन प्रमुख मांगोको  लेकर पालघर c.w.c.मे गल्ली से दिल्ली तक का संविधान के अनुरूप शांतता पूर्वक आंदोलन करने ठराव का पारित किया गया है।इस संदर्भ मैं दिनांक १४ -७-२०२२ रोज गुरुवार को जवाहर विद्यार्थी गृह, लॉ कॉलेज चौक ,सिव्हिल लाइन्स, नागपुर ,में सुबह १०.०० बजे से ४.०० बजे तक विदर्भ स्तर का मेला/सभा आयोजित कियी गयी हैं। इस सभा मे ज्यादा से ज्यादा ई पी एस ९५ से संबंधित निवृत्ति धारक एवं कामगारों को आने की बिन्ती एवं नम्र निवेदन मां अध्यक्ष श्री प्रकाश येन्डेजी द्वारा कियी है। कृपया आप सभी सदस्य समय पर आकर निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति मुख्यालय नागपुर को सहकार्य करे यह नम्र निवेदन।

 धन्यवाद।

आपका स्नेही,

प्रकाश पाठक

राष्ट्रीय महासचिव,

वामनराव गल्ली, सीताबर्डी,

नागपुर।

 
close