9 July 2022

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न EPS'95

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न EPS'95

 National Agitation Committee:-

दिनांक 06.07.2022 द्वारका में गुजरात प्रांत का 

प्रांतीय अधिवेशन भव्य दिव्य वातावरण में सफलता पूर्वक  संपन्न*

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की सेंट्रल टीम के नेताओं के साथ उपस्थिति.

मा. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र भाई मुंजपरा जी , महिला व बाल विकास की ओर से श्री गिरिराज सिंह झाला जी, सुरेन्द्र नगर की विशेष उपस्थिति

1000 से अधिक विभिन्न विभागों के पेंशनर्स की उपस्थिति. साबरकांठा, सिक्का व जामनगर , जयपुर से महिला  सदस्यों की खास उपस्थिति.

*NAC चीफ व उपस्थित मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*जो भाई बहन हमें छोड़कर संसार से बिदा हो गए उन्हें दी गई मौन रहकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

कार्यक्रम के आयोजक प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर सी पटेल, प्रांतीय सचिव श्री बी के चौहान  व उनकी प्रांतीय टीम ने किया उपस्थित मान्यवरों का सम्मान.

* श्री डॉ. आर एस पटेल, साबर डेयरी गुजरात ने किया प्रस्तावित व स्वागत भाषण.

*अनेक महत्वपूर्ण वक्ताओं ने रखे अपने अपने विचार. सबका सार एक ही था कि हम सभी  NAC संगठन के साथ हैं- माननीय कमांडर साहब के साथ हैं, राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन में गुजरात राज्य अपनी भूमिका प्रभावशाली रीति से निभाने के लिए तैयार है.

*श्री गिरिराज सिंह झाला सुरेन्द्र नगर, श्री देवकरण भाई सवेरा सहकारी बैंक राजकोट, श्री उमेशभाई पटेल ए बी बी कंपनी बड़ौदा आदि वरिष्ठ नेताओं ने किया सम्मेलन को संबोधित.

*NAC की महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती शोभा आरस, पश्चिम भारत की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे ने किया सम्मेलन को संबोधित. महिला संगठन को और अधिक सक्षम बनाने की अपील.

* श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत  राष्ट्रीय महासचिव , श्री योगेन्द्र शर्मा प्रांतीय महासचिव राजस्थान,     श्री डी एम पाटिल प्रांतीय समन्वयक महाराष्ट्र  आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया.

*प्रांतीय सम्मेलन में एक प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम भी मंजूर किया गया जिसका वाचन श्रीमती उर्मिला डी पटेल धर्मपत्नी श्री दिलीप भाई पटेल निवृत्त पेंशनर साबर डेयरी ने किया. इस प्रस्ताव को माननीया श्रीमती पूनमबेन सांसद जामनगर व माननीय श्री पबुभा माणेक विधायक जामनगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को भेजा जाएगा.

*द्वारका सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने विस्तार सहित भाषण में EPS पेंशन से संबंधित सभी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए वृद्ध पेंशनर्स को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने हेतु हमारी 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर कर  हमारे हक्क हमें तुरंत प्रदान किए जाएं- यह संदेश इस विराट अधिवेशन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने के हेतु को NAC चीफ ने स्पष्ट किया.

अपने भाषण के अंत में उन्होंने गुजरात के सभी नेताओं से अपील की कि पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने वाले सभी नेता गण गुजरात में ही तो हैं. फिर देर किस बात की है? वृद्ध पेंशनर्स की सेवा हेतु आगे आएं.

राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन को सफल बनाने का निवेदन करते हुए व आयोजकों आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने अपना भाषण समाप्त किया.

*NAC चीफ के भाषण को सभी उपस्थित महानुभावों ने उत्तम प्रतिसाद दिया.

*श्री बी एस नारखेडे सह कोषाध्यक्ष NAC मुख्यालय, डॉक्टर श्री टी पी एस चौहान प्रांतीय समन्वयक राजस्थान, श्री आर ए धारकर प्रांतीय समन्वयक मध्यप्रदेश, श्री डी के अन्ना जाधव अध्यक्ष उत्तर महाराष्ट्र , श्री दादाराव देशमुख कार्याध्यक्ष मराठवाड़ा महाराष्ट्र , श्री किरीट गोहिल, श्री गमनभाई दवे,महिला फ्रंट नेता श्रीमती शांति शर्मा व श्रीमती सरिता चौहान जयपुर आदि नेताओं की रही उपस्थिति.

*आभार प्रदर्शन श्री डॉ. आर एस पटेल ने किया.

*श्री आर सी पटेल प्रांतीय अध्यक्ष गुजरात व श्री बी के चौहान प्रांतीय सचिव गुजरात ने जताया सभी उपस्थित व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले  सभी महानुभावों के प्रति आभार.

*राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समारोप हुआ.

*प्रांतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए गुजरात प्रदेश की पूरी टीम सहित श्री नरसीभाई, श्री अत्रेसाभाई, श्री दीपकभाई, श्री दिनेशभाई, श्री नाथालाल व्यास श्री मुकेशभाई त्रिवेदी, श्री पी एस जड़ेजा व खिमजीभाई गुरवा आदि को शत शत नमन

🙏

फोटो/व्हिडिओ

0 comments:

Post a Comment

 
close