30 August 2022

माननीय श्री राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री व सदस्य बीजेपी संसदीय बोर्ड से की EPS'95


 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

माननीय श्री राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री व सदस्य बीजेपी संसदीय बोर्ड से की NAC लखनऊ टीम ने  लखनऊ में मुलाकात

*EPS पेंशन से संबंधित तथ्यों की दी माननीय मंत्री महोदय को जानकारी व सौंपा ज्ञापन.

*माननीय मंत्री महोदय ने दिया अविलंब सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन.

समाचार विस्तार से -

*श्री राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय NAC प्रतिनिधि मंडल ने माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की.

*माननीय मंत्री महोदय को प्रतिनिधि मंडल द्वारा  विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए निवेदन किया गया कि इसके पहले भी माननीय महोदय से मिलने के बाद भी व माननीय महोदय के पत्र लिखने के बाद भी हम वृद्ध पेंशनर्स की मांगें मंजूर नहीं की गई हैं. इसलिए अब माननीय प्रधानमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर EPS पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने का विशेष आग्रह प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया. 

@@

EPS'95 Pensioners met Hon'ble Shri Rajnath Singh, Union Defence Minister and Member BJP Parliamentary Board

 EPS'95 Pensioners met Hon'ble Shri Rajnath Singh, Union Defence Minister and Member BJP Parliamentary Board

Lucknow, (Uttar Pradesh)

The Lucknow NAC team met Hon'ble Shri Rajnath Singh, Union Defence Minister and Member BJP Parliamentary Board  in Lucknow

*Informed and submitted memorandum about the facts related to EPS pension to the Honorable Minister.
*Honorable Minister gave assurance of helping in all the possible ways without any delay.

News Detail-
 *A 3-member NAC delegation led by Shri Rajiv Bhatnagar Chief Coordinator, State Headquarters Lucknow met Hon'ble Defence Minister Shri Rajnath Singh ji at his residence in Lucknow.
The delegation gave  detailed information to the Honorable Minister. It was reeterated that even after meeting the Honorable Minister twice before  and even after writing the letter by the Honorable Minister , the demands of old pensioners have not been accepted.  Therefore, a special request was made by the delegation to accept the demands of EPS pensioners by speaking to the Hon'ble Prime Minister personally. 


Along with this, it was also requested by the NAC representative that the way cashless medical facility is being given to the state pensioners by the Uttar Pradesh government, in the same way, the same facility can be provided to the EPS 95 pensioners of the state. This issue  can be taken up with the Chief Minister Yogi Adityanath ji. 

મહત્વ.શંદેશ : માશ્રી વડાપ્રધાશ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબ જીલ્લાના શુભ કાર્યો માટે કચ્છ ભુજ પધારવવાના હોય

મહત્વ.શંદેશ : માશ્રી વડાપ્રધાશ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબ જીલ્લાના શુભ કાર્યો માટે કચ્છ ભુજ  પધારવવાના હોય 

 

÷÷÷÷÷ મહત્વ.શંદેશ ÷÷÷÷÷÷÷

           ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

         

 ****તા.28,08,22ના દેશના 


         ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ માશ્રી વડાપ્રધાશ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબ જીલ્લાના શુભ કાર્યો માટે કચ્છ ભુજ  પધારવવાના હોય  

~~~~~

          મા.સરને આપણા સોઉના પેનસનના ન્યાય માટેનો શંદેશ 

            ॰॰॰॰॰॰॰ કચ્છ મિત્ર દૈનિક પેપર સમાચાર પત્રમા તથા દિવ્ય ભાસ્કર દૈનિક સમાચાર  પત્રમા પ્રેસનોધના  માધયમથી  પોહોચાડવા નોધ આપવવા આવેલ છે

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

           ***તદ ઉપરાંત માશ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદી સાહેબના નામજોગ પત્ર મારફતઃ 

-----------------

જીલ્લાના ભાજપ પક્ષના મા.સાસદ સભ્યશ્રી માશ્રી વિનોદભાઈ ચાવડા સાહેબના કાર્યાલય મા તેમના પી.એ.સરને પત્ર  આપવામા આવેલ છે 

------------------ તે.રીતે

16 August 2022

Supreme Court ruled in favour of pensioners in pension case of 1995,Minimum applicable pension Rs.8,500/maximum Rs 28,500/- will be disbursed

 Supreme Court ruled in favour of pensioners in pension case of 1995,Minimum applicable pension Rs.8,500/maximum Rs 28,500/- will be disbursed

Dear Readers , 

We are receiving below Viral message from several whasaap groups and through sms . We will find out the relaity of this message and share with you below . First let's check viral  message 

( Please note explanation avalibale in both Hindi & English Langauges below about relaity )

कृपया ध्यान दे ! इस वायरल पोस्ट के सच्चाई हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में निचे है।  )

"🚩Good News

-------------------------------------------------------- Supreme Court ruled in favour of pensioners in pension case of 1995.

  Accordingly, increase in pension is expected along with arrears.  Under this ruling, Chief P.F. Commissioner, has written to all state PF Commissioners to implement the orders.

Soon you will get hefty pension with arrears.  


Million thanks to the people or organisations who pursued the matter upto Supreme Court rigourously and successfully.👍🏼🙏🏾🙏🏾🌹🌹

  , Employers, Pensioners, Retired Pensioners' organisations. Pls forward the message and thank people/organisations who fought the battle.  According to newsitem in Bhopal, minimum applicable pension Rs.8,500/maximum Rs 28,500/- will be disbursed.

 The above message is received from CPSTU leaders and applicable for all exempted PSUs also."

15 August 2022

रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री के साथ मुलाकात की

 रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री के साथ मुलाकात की



National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण समाचार

दिनांक 09.08.2022

नई दिल्ली

राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन-

का विशेष समाचार :-

पोस्ट क्रमांक 4

मा. श्री भूपेंदर यादव जी, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री जी से की NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात.

*मा. श्रममंत्री जी ने ध्यान से सुना EPS पेंशनर्स का पक्ष व दिया आश्वासन.

समाचार विस्तार से:-

रामलीला मैदान दिल्ली पर EPS 95 पेंशनर्स के महासम्मेलन,

विराट ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन,*महारैली, रास्ता रोको आंदोलन व

प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के पश्चात:-

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने मा. श्री 

भूपेंदर यादव, केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार से NAC के तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात की.

*दिनांक 01.08.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक के राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन विषय में माननीय केंद्रीय श्रम मंत्री महोदय को जानकारी दी गई.

*ज्ञापन सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सादर किए गए.

*कम पेंशन राशि व मेडिकल सुविधा के अभाव में EPS 95 पेंशनर्स दिन प्रतिदिन मरते चले जा रहे है, बुलढाना का पिछले 1325 दिन से जारी क्रमिक अनशन, एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आश्वासन व दूसरी तरफ EPFO द्वारा रिफॉर्म के नाम पर नई समितियों का गठन  इत्यादि तथ्यों की जानकारी भी माननीय मंत्री महोदय को दी गई व EPS 95 पेंशनर्स को तुरंत न्याय प्रदान करने का निवेदन किया गया.

NAC President met the Hon.Bhupender ji Yadav, Union Minister of Labor and Employment, Government of India

NAC President met the Hon.Bhupender ji Yadav, Union Minister of Labor and Employment, Government of India 


 National Agitation Committee:-

 Very important news

 Dated 09.08.2022

 New Delhi

 Nationwide - Delhi Movement-

 Special News:-

 Post No. 4

National President of NAC, Commander Ashok Raut ji met Shri Bhupender Yadav ji, Union Labor and Employment Minister.

*The Hon.Labor Minister carefully listened to the EPS pensioners and gave assurance.

13 August 2022

मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे

 मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे



दिनांक 08.08.2022

राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन-

का विशेष समाचार :-

पोस्ट क्रमांक 3

*दिनांक 08.08.2022 :-

रामलीला मैदान दिल्ली :-

EPS 95 पेंशनर्स का महासम्मेलन.

* देश के विभिन्न प्रदेशों से अनगिनत पेंशनर्स भाई बहनों की उपस्थिति.

विराट ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन कर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स ने रचा नया इतिहास.

*भक्ति व शक्ति का पवित्र संगम.

महारैली व रास्ता रोको आंदोलन सम्पन्न.

*प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम पुलिस प्रशासन द्वारा संपन्न करवाया गया.

11 August 2022

बधाई संदेश - केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली EPS 95 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए

 बधाई संदेश - केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली  EPS 95 सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए



 बधाई संदेश

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली चलो आवाहन पर दिनांक 8 अगस्त 2022 को eps 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिल्ली में रैली को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कमांडरअशोक रावतजी राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्रीवीरेंद्र सिंह राजावत जी राष्ट्रीय सलाहकार आदरणीय श्री पाटिल साहब एवं दिल्ली टीम को कानपुर मंडल उत्तर प्रदेश की ओर से अभिनंदन एवं  बहुत बहुत बधाई।

राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांतीय  संगठन मंत्रीआदरणीय श्री कृपा शंकर शुक्ला जी कानपुर मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक जय रूपसिंह परिहार के नेतृत्व में दिल्ली रैली में लगभग 500 साथियों ने भागीदारी की जिसके लिए सभी सम्मानितभाइयों को शुभकामनाओं के साथ  ह्रदयसेअभिनंदन एवं बहुत बहुत बधाई। धन्यवाद🙏

हम सब एक हैं।

पेंसनर पेंसनर भाई भाई

 लड़के लेंगेपाई-पाई

जेष्ठ भारत श्रेष्ठ भारत

7 August 2022

Good News - Supreme Court 100% Possible Now in Favour of Higher Pension EPS95 Pensioners Analysis

 Supreme Court 100% Possible Now in Favour of Higher Pension EPS95 Pensioners Happy 


Hearing before  Hon'ble Supreme court Sr.lawyer Sh.Pillai very effectively presented the pensioners case.Hon'ble justice asked the repercussions of amendments dt.22.8.2014.Mr Pillai described everything including deletion of clause 11(3) ,calculation of pension based on 60 months instead of earlier 12 months.Mr.Pillai very effectively placed the data that ultimate liability is only Rs.15,000 crore instead of exaggerated figure of Rs 15 lakh crores.

It is also placed before Hon'ble court that accumulation of fund of EPFO are gradually increasing.Mr.Pillai has done great homework to demolish the point of financial Sustainability repeatedly mentioned by EPFO and GOI lawyers.All Hon'ble judges seems to be very receptive of this arguments.Mr.Pillai also said that even daily wages workers earns Rs.1000 daily whereas these pensioners are earning less than this amount monthly,hence the review petition of EPFO and SLP of GOI be dismissed

Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला EPS-95 पेंशनर्स के हक़ में !

 Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला EPS-95 पेंशनर्स के हक़ में ! 

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष ईपीएस 95 संशोधित पेंशन मुद्दे के मुद्दे पर कार्यवाही अब समाप्त हो गई है और कार्यवाही के दौरान पेंशनभोगी पक्ष की एक वरिष्ठ महिला वकीलों ने विशाल कॉर्पस पर तर्क दिया कि ईपीएफओ दे रहा है,
 2017-2018 का एक आंकड़ा 3.93 लाख करोड़ रुपये के रूप में लगभग 30,000 करोड़ रुपये कमा रहा है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उसने बहुत प्रभावी ढंग से उल्लेख किया है कि पूर्वव्यापी पेंशनभोगी ब्याज के साथ सभी राशियों का भुगतान भी करेगा। 
EPFO केवल ब्याज से पेंशन का भुगतान कर रहा है, न कि कॉर्पस से और EPFO इसके कॉर्पस को नहीं छू रहा है। इसके अलावा पेंशनभोगियों को अपना कॉर्पस वापस नहीं मिलेगा। 
उसने दिया था पेंशनभोगी का एक उदाहरण जिसने लगभग 18 साल की सेवा प्रदान की और उसके नियोक्ता ने अपने हिस्से में से लगभग 1,09,000 रुपये जमा किए और यह पीएफ फंड होता तो इस पर ब्याज भी मिलता और इस खाते पर इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाता। 
इसलिए वित्तीय व्यवहार्यता कर सकते हैं संशोधित पेंशन से इनकार करने का कारण नहीं है। उन्होंने बहुत सही कहा कि इस अदालत को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए गए एसएलपी की संख्या का भी संज्ञान लेना चाहिए। विद्वान वकील श्री शंकर नारायण ने तर्क दिया कि छूट प्राप्त और गैर-छूट वाले ट्रस्ट के बीच का अंतर पूरी तरह से अप्रासंगिक है।

 उन्होंने यह भी कहा कि एक बार आरसी गुप्ता (R.C Gupta) मामले के निर्णय को EPFO की तुलना में सीबीटीआई द्वारा विधिवत अनुमोदित करने के बाद इसे उठाने का कोई अधिकार नहीं है। आज की कार्यवाही समाप्त हो गई। अब सोमवार को उत्तरदाताओं (पेंशनभोगियों के वकील) को 45 मिनट और ईपीएफओ/भारत सरकार को एक घंटे 15 मिनट से अधिक समय प्रदान किया जाएगा। 
माननीय न्यायमूर्ति यूयू ललित ने यह भी कहा कि प्रतिवादी वकील को कुछ समय फिर से दिया जाएगा। संक्षेप में आज भी पेंशनभोगी वकीलों ने अपना काम प्रभावी ढंग से और जबरदस्ती से किया और माननीय पीठ के सभी सदस्य काफी ग्रहणशील थे।उम्मीद है कि अच्छे के लिए।
शुभकामनाओं के साथ।

6 August 2022

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

नई दिल्ली दिनांक 01.08.2022
EPS 95 पेंशनर्स के संगठन NAC के राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन की शुरुआत.
समाचार विस्तार से
पोस्ट क्रमांक -3
*CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने -
EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू.अनशन का पहला दिवस.
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन.
NAC दिल्ली टीम के सदस्य बैठे  क्रमिक अनशन पर.
अनशन स्थान पर पुलिस अधिकारियों की बड़ी मात्रा में उपस्थिति.
*पुलिस अधिकारियों के माध्यम से EPFO के मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से चर्चा करने हेतु आया प्रस्ताव.
*माननीया चीफ प्रोविडेंट फंड कमिश्नर मैडम उपलब्ध न होने के कारण , उपरोक्त प्रस्ताव अनुसार NAC चीफ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की Add. फंड कमिश्नर व क्षेत्रीय फंड कमिश्नर महोदय से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
*NAC चीफ ने चर्चा के दौरान बताया कि दिनांक 09.07.2022 को आंदोलन की नोटिस देने बाद भी CBT की मीटिंग में न तो हमारी 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में कोई निर्णय लिया गया व न ही EPFO कार्यालय द्वारा उसपर कोई कारवाई की गई है.EPFO अधिकारियों ने NAC प्रतिनिधि मंडल से  विस्तार पूर्वक चर्चा की व माननीय CPFC महोदया के साथ सकारात्मक मीटिंग करवाने की बात सामने रखी व आंदोलन को अधिक तीव्र न करने की बात कही.EPFO अधिकारियों पर विश्वास जताते हुए दिनांक 2 व 3 अगस्त 2022 का अनशन अधिक तीव्र न करने पर NAC चीफ ने अपनी सहमति दर्शाई लेकिन अब पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में  चर्चा की नहीं  पेंशनर्स के हितों की रक्षा करते हुए तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया.


*इस प्रकार दिनांक 01.08.2022 का प्रथम दिन का क्रमिक अनशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
*कल दिनांक 02.08.2022 का क्रमिक अनशन शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न होगा.
*आज के क्रमिक अनशन में NAC दिल्ली टीम के पदाधिकारी सर्वश्री रमेश बहुगुणा, श्री एच पी एस ओबेरॉय, श्री मुकेश मेहन, श्री राजेंद्र सिंह छेत्री, बिमल डे, श्री ए के तनवर, श्री महालदार, श्रीमती आशा कांबले व श्री एस के शर्मा आदि ने भाग लिया.
*NAC मुख्यालय की ओर से श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री बी एस नारखेड़े, सौ. सरिता नारखेड़े व सौ. ऊषा राऊत ने भी भाग लिया.
*सभी आंदोलनकरियों व पुलिस प्रशासन को उनके सहयोग के लिए शत शत नमन
🙏🙏🙏


Opposite CPFC Office Nation Wide Delhi Movement of EPS 95 Pensioners

 Opposite CPFC Office Nation Wide Delhi Movement of EPS 95 Pensioners

National Agitation Committee:-
 New Delhi Dated 05.08.2022
Nation Wide Delhi Movement of NAC, Organization of EPS 95 Pensioners -
  Opposite CPFC Office -
 5th day of gradual fast.
 The presence of NAC Chief Commander Ashok Raut ji.
In today's successive fasting, NAC Varanasi Leader Shri VK Shrivastava, Smt. Pushpa Shrivastava, Smt.Abhilasha, NAC Saharanpur Leader Shri Ravindra Kumar, Shri Rajendra Singh, Shri Jasveer Singh, Mujaffar Nagar Leader Shri  Virendra Kumar  participated
 *From  NAC HQ,Mrs.  Sarita Narkhede, Organization Secretary, West India Mahila Front ,Dr.Mrs.Jayshri Patil, Mrs.  Usha Raut also participated in a gradual fast.
 Salute to all the agitators

***********************************************************************************

National Agitation Committee:-

नई दिल्ली दिनांक 05.08.2022

EPS 95 पेंशनर्स के संगठन NAC के राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन -

 CPFC कार्यालय के सामने -

क्रमिक अनशन का 5 वा दिवस.

NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की उपस्थिति -

आज के क्रमिक अनशन में NAC वाराणसी के नेता श्री वी के श्रीवास्तव व श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, श्रीमती अभिलाषा , सहारनपुर के नेता श्री रविन्द्र कुमार, श्री राजेंद्र सिंह, श्री जसवीर सिंह, मुजफ्फर नगर के नेता श्री वीरेन्द्र कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया

*NAC के मुख्यालय बुलढाना की  सौ. सरिता नारखेड़े संगठन सचिव पश्चिम भारत महिला फ्रंट , डॉ.जयश्री पाटिल व सौ. ऊषा राऊत ने भी क्रमिक अनशन में भाग लिया.

*सभी आंदोलनकरियों को शत शत नमन

🙏🙏🙏


 
close