6 August 2022

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू

नई दिल्ली दिनांक 01.08.2022
EPS 95 पेंशनर्स के संगठन NAC के राष्ट्र व्यापी दिल्ली आंदोलन की शुरुआत.
समाचार विस्तार से
पोस्ट क्रमांक -3
*CPFC कार्यालय दिल्ली के सामने -
EPS 95 पेंशनर्स का क्रमिक अनशन शुरू.अनशन का पहला दिवस.
NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन.
NAC दिल्ली टीम के सदस्य बैठे  क्रमिक अनशन पर.
अनशन स्थान पर पुलिस अधिकारियों की बड़ी मात्रा में उपस्थिति.
*पुलिस अधिकारियों के माध्यम से EPFO के मुख्यालय के अधिकारियों की ओर से चर्चा करने हेतु आया प्रस्ताव.
*माननीया चीफ प्रोविडेंट फंड कमिश्नर मैडम उपलब्ध न होने के कारण , उपरोक्त प्रस्ताव अनुसार NAC चीफ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की Add. फंड कमिश्नर व क्षेत्रीय फंड कमिश्नर महोदय से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई.
*NAC चीफ ने चर्चा के दौरान बताया कि दिनांक 09.07.2022 को आंदोलन की नोटिस देने बाद भी CBT की मीटिंग में न तो हमारी 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में कोई निर्णय लिया गया व न ही EPFO कार्यालय द्वारा उसपर कोई कारवाई की गई है.EPFO अधिकारियों ने NAC प्रतिनिधि मंडल से  विस्तार पूर्वक चर्चा की व माननीय CPFC महोदया के साथ सकारात्मक मीटिंग करवाने की बात सामने रखी व आंदोलन को अधिक तीव्र न करने की बात कही.EPFO अधिकारियों पर विश्वास जताते हुए दिनांक 2 व 3 अगस्त 2022 का अनशन अधिक तीव्र न करने पर NAC चीफ ने अपनी सहमति दर्शाई लेकिन अब पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में  चर्चा की नहीं  पेंशनर्स के हितों की रक्षा करते हुए तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता पर बल दिया.


*इस प्रकार दिनांक 01.08.2022 का प्रथम दिन का क्रमिक अनशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
*कल दिनांक 02.08.2022 का क्रमिक अनशन शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न होगा.
*आज के क्रमिक अनशन में NAC दिल्ली टीम के पदाधिकारी सर्वश्री रमेश बहुगुणा, श्री एच पी एस ओबेरॉय, श्री मुकेश मेहन, श्री राजेंद्र सिंह छेत्री, बिमल डे, श्री ए के तनवर, श्री महालदार, श्रीमती आशा कांबले व श्री एस के शर्मा आदि ने भाग लिया.
*NAC मुख्यालय की ओर से श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, श्री बी एस नारखेड़े, सौ. सरिता नारखेड़े व सौ. ऊषा राऊत ने भी भाग लिया.
*सभी आंदोलनकरियों व पुलिस प्रशासन को उनके सहयोग के लिए शत शत नमन
🙏🙏🙏


0 comments:

Post a Comment

 
close