13 August 2022

मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे

 मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर EPS'95 पेंशन वृद्धि की घोषणा करेंगे



दिनांक 08.08.2022

राष्ट्र व्यापी - दिल्ली आंदोलन-

का विशेष समाचार :-

पोस्ट क्रमांक 3

*दिनांक 08.08.2022 :-

रामलीला मैदान दिल्ली :-

EPS 95 पेंशनर्स का महासम्मेलन.

* देश के विभिन्न प्रदेशों से अनगिनत पेंशनर्स भाई बहनों की उपस्थिति.

विराट ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन कर वृद्ध EPS 95 पेंशनर्स ने रचा नया इतिहास.

*भक्ति व शक्ति का पवित्र संगम.

महारैली व रास्ता रोको आंदोलन सम्पन्न.

*प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम पुलिस प्रशासन द्वारा संपन्न करवाया गया.

दिनांक 07.08.2022 से  आमरण अनशन पर बैठे वृद्ध पेंशनर्स अपनी मांगों को मंजूर करवाने हेतु - मर मिट कर किसी भी प्रकार के बलिदान के लिए तैयार थे लेकिन भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर - अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए  NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी ने आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर आमरण अनशन को स्थगित करने की महासम्मेलन में की घोषणा. 

माननीय प्रधानमंत्री जी - आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर पेंशन वृद्धि की घोषणा कर हमारी 4 सूत्रीय मांगे मंजूर करेंगे- ऐसा दिखाई दिया पेंशनर्स में विश्वास

*महा सम्मेलन में मंजूर हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव.

समाचार विस्तार से :-.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की उपस्थिति व मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न.

विभिन्न प्रदेशों से आए  EPS पेंशनर्स का उमड़ा जन सैलाब.

*आसाम,वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटका,  तमिलनाडु, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजराथ, राजस्थान, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व दिल्ली आदि राज्यों से पेंशनर्स की उपस्थिति.

*मातृ शक्ति की विशेष उपस्थिति.

*300 से अधिक जिलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति.

EPFO के विरोध में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन व भावनाओं का प्रगटीकरण.


कड़ी धूप के रहते हुए भी टस से मस नहीं हुए वृद्ध पेंशनर्स. कार्यक्रम स्थल बना पेंशनर्स की तपस्थली.

नहीं किसी से भीख मांगते। हम अपना अधिकार मांगते ll

कमांडर साहब आगे बढ़ो - हम आपके साथ हैंll

वचन निभाओ - मोदी जी.

जीतेंगे या मरेंगे...

आदि गूंजे नारे.

*राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी एन पाटील, राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी, पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक श्री तपन दत्ता, मध्य भारत के मुख्य समन्वयक श्री बलवंत सिंह गुर्जर, पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर,उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह , समन्वयक श्री जगत सिंह डोबाल, महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर, हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजकुमार त्यागी, पंजाब के प्रांतीय समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह भदौरिया, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री एल एम सिद्दीकी, कर्नाटक के अध्यक्ष श्री जी एस एम स्वामी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुरेश डंगवाल, राजस्थान के महासचिव श्री योगेन्द्र शर्मा, दिल्ली की महिला फ्रंट की अध्यक्षा श्रीमती आशा कांबले, तामिलनाडु  के प्रांतीय समन्वयक श्री पी बालाजी व प्रांतीय महासचिव श्री वी एस नटराजन, महाराष्ट्र के समन्वयक श्री डी एम पाटील, उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के जाधव,

गुजरात के NAC नेता श्री गिरिराज सिंह झाला, चंबल क्षेत्र के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह यादव व मध्य प्रदेश के  नेता एड. नरेंद्र नागर व श्री बी के बोहरे ने सभा को सम्बोधित किया.


* श्री गुरुदीप सिंह, अध्यक्ष JAC व महासचिव श्री ओमप्रकाश, श्री लख्मीचंद भारती - प्रांतीय अध्यक्ष व श्री राजेन्द्र सिंह प्रांतीय महामंत्री यु.पी. रोडवेज (से. नि.) कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन- ने भी किया सभा को संबोधित.

*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिलीप चंद्रायन,NAC मुख्यालय बुलढाना के मुख्य समन्वयक श्री विलास पाटिल, कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेड़े, उत्तर भारत के संगठन सचिव श्री अशोक कुमार अग्रवाल, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह,आसाम के अध्यक्ष श्री गणेश डेका व महासचिव श्री भोला गोहैन, गुजरात के अध्यक्ष श्री आर सी पटेल, राष्ट्रीय सचिव श्री किरीट गोहिल व श्री गमन दवे, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह,  प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के सदस्य श्री रामसेवक गुप्ता - आगरा, श्री कमलेश श्रीवास्तव - बलिया, श्री विवेकानंद त्रिपाठी - देवरिया, श्री रामबाबू गुप्ता - आगरा, श्री गिरेंद्र सिंह - लखनऊ, श्री चंद्रशेखर पाठक - गोरखपुर, श्री पी सी मिश्रा - झांसी, श्री बदन सिंह - अलीगढ़, श्री जयरुप सिंह परिहार - उरई, श्री कृपाशंकर शुक्ला - उन्नाव, श्री पी के श्रीवास्तव - लखनऊ, श्री दिलीप कुमार पांडे - लखनऊ, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह - मुरादाबाद,  तेलंगाना की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी करवाड़ी, हरियाणा के प्रांतीय सचिव श्री सुभाष खट्टर, राजस्थान के प्रांतीय समन्वयक डॉ. टी पी एस चौहान व कार्यकारी अध्यक्ष श्री जयपाल पंजाबी, मध्यप्रदेश के प्रांतीय सचिव श्री महेश सातोडिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रघुराज सिंह भदौरिया, संगठन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर व प्रांतीय समन्वयक श्री आर ए धारकर, महाराष्ट्र के कार्याध्यक्ष श्री कमलाकर पांगरकर व सचिव महाराष्ट्र श्री सुधीर चांडगे, कर्नाटक के उपाध्यक्ष श्री नागराज एस, सचिव श्री एम एस नटराजन, वरिष्ठ नेता श्री के पी मंडाली, मोहन कृष्णा, तेलंगाना के सलाहकर श्री के वी अप्पाराव, छत्तीसगढ के समन्वयक श्री जी पी सिंह व NAC नेता श्री ऐजाजुर रेहमान, वेस्ट बंगाल के प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री अमीय कुमार दास,  राजस्थान के वरिष्ठ नेता श्री इंद्रसिंह राणावत, पंजाब के वरिष्ठ NAC नेता श्री पवन कुमार, श्री टेहल सिंह, श्री कुलभूषण वर्मा, श्री परमजीत सिंह, श्री ज्वाला सिंह, श्री सतनाम सिंह व दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एच पी एस ओबेरॉय, उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री रवीन्द्र वशिष्ठ, श्री सुभाष शाह,NAC नेता श्री दिनेश गोसाईं, श्री दिनेश पंत, श्री सत्यप्रकाश, श्री रामप्रकाश जी  सहित अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ NAC नेता अपनी अपनी टीमों के साथ आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

*श्रीमती शोभा आरस - राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, श्रीमती जयश्री किवलेकर - राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेडे - संगठन सचिव पश्चिम भारत महिला फ्रंट,   सौ. कविता भालेराव - अध्यक्षा महाराष्ट्र महिला फ्रंट, श्रीमती आशा ताई शिंदे - उपाध्यक्षा महाराष्ट्र महिला फ्रंट, करवार गोवा की महिला फ्रंट की समन्वयक शुभदा राने सहित संपूर्ण औरंगाबाद महिला टीम, बुलढाना महिला टीम की डॉ.श्रीमती जयश्री पाटिल, श्रीमती ऊषा राऊत, उत्तर प्रदेश की महिला नेता श्रीमती गीता वर्मा व मंजुलता सक्सेना आदि NAC महिला नेताओं की विशेष उपस्थिति रही.

महासम्मेलन निम्नलिखित प्रस्ताव करतल ध्वनि से मंजूर किए गए:-

1. NAC की सभी सभाएं जहां तक संभव हो सके आसमान के नीचे, सड़कों पर, खुली जगहों पर या फिर शमशान भूमि में होंगी.

2. जब तक सरकार द्वारा पेंशनर्स की मांगे मंजूर नहीं होती है तब तक NAC नेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की फूल मालाएं, शॉल व स्वागत में किसी भी प्रकार की भेट वस्तु न स्वीकार करने का निर्णय.

3.भारत की आजादी के पचहत्तर साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए दिनांक 07.08.2022 से शुरू आमरण अनशन को स्थगित करने का निर्णय.

4. आगे की संघर्षात्मक आंदोलन की रणनीति के विषय में निर्णय लेने का अधिकार NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत जी के पास सुरक्षित रहेगा यह निर्णय भी महासम्मेलन में लिया गया.

महासम्मेलन के अंत में NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने सभी पेंशनर्स व नेताओं को नमन वंदन करते हुए सभी का स्वागत किया व अपने संक्षिप्त भाषण में NAC संगठन की शक्ति, अभी तक के किए गए संघर्ष, आज की स्थिति व निकट भविष्य में चार सूत्रीय मांगों की मंजूरी के आसार पर प्रकाश डाला. *आगे उन्होंने कहा कि, आज का राष्ट्रव्यापी आंदोलन हमारी मांगों को अविलंब मंजूर करवाने में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा. साथ ही आज के महासम्मेलन के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी से आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर पेंशनर्स की  मांगों को मंजूर करने का निवेदन किया.

इसके बाद निकली EPS95 पेंशनर्स की अभूतपूर्व महारैली जिसमें लाखों पेंशनर्स ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वृद्ध पेंशनर्स ने मीडिया के समक्ष अपनी अपनी व्यथा भी सुनाई व पेंशनर्स किस हालत में जीवन जी रहे हैं,इस पर भी प्रकाश डाला. पेंशनर्स की रैली प्रधानमंत्री कार्यालय तक जाना चाहती थी तभी पुलिस प्रशासन ने आंदोलन कारियों को रोका तो पेंशनर्स ने रोड पर बैठ कर जाम लगा दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने NAC के प्रतिनिधि मंडल को उनके साथ ले जा कर प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देने की बात कही तब अपनी जेष्ठता व श्रेष्ठता का परिचय देते हुए NAC के नेता इस पर राजी हुए व NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत जी ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को पुलिस अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा.

प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती शोभा आरस - राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, श्री एस एन आंबेकर - अध्यक्ष महाराष्ट्र, कु. उल्का दास -   नेता महिला फ्रंट वेस्ट बंगाल, श्री बी के बोहरे - जिला अध्यक्ष भिंड, व विवेक चौधरी - NAC नेता नांदेड़ आदि का समावेश था

*प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ प्रतिनिधि मंडल के प्रस्थान के बाद NAC चीफ़ ने आनेवाला समय सभी के लिए सुखद और मंगलमय हो, हमारी चार सूत्रीय मांगें अविलंब मंजूर हो..... इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ ही सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.

कार्यक्रम का सूत्र संचालन राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत ने किया. *सूत्र संचालन के कार्य में उत्तर प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ के मुख्य समन्वयक श्री राजीव भटनागर, तमिलनाडु के प्रांतीय समन्वयक श्री पी बालाजी, पूर्व भारत के मुख्य समन्वयक श्री तपन दत्ता व महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर ने विशेष सहयोग किया

NAC दिल्ली की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी - श्री एच पी एस ओबेरॉय, श्री रमेश बहुगुणा, श्री राजेन्द्र सिंह छेत्री, श्री बिमल डे, श्री महालदार, श्री तंवर, श्री निर्मल कुमार शर्मा, श्री ए के जोशी, श्री एस के शर्मा, श्रीमती आशा कांबले को शत शत नमन.

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा व श्रावण माह का अंतिम सोमवार के चलते बहुतांश रोड बंद होने के बावजूद भी भारी संख्या में उत्तर प्रदेश के पेंशनर्स का कार्यक्रम में सहभाग रहा. उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं तथा पेंशनर्स को भी शत शत नमन

*मीडिया व दिल्ली पुलिस प्रशासन का भी आभार.

हम अपनी एकता की शक्ति से जीतेंगे, जरूर व शीघ्र जीतेंगे

0 comments:

Post a Comment

 
close