30 August 2022

माननीय श्री राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री व सदस्य बीजेपी संसदीय बोर्ड से की EPS'95


 

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

माननीय श्री राजनाथ सिंह केंद्रीय रक्षा मंत्री व सदस्य बीजेपी संसदीय बोर्ड से की NAC लखनऊ टीम ने  लखनऊ में मुलाकात

*EPS पेंशन से संबंधित तथ्यों की दी माननीय मंत्री महोदय को जानकारी व सौंपा ज्ञापन.

*माननीय मंत्री महोदय ने दिया अविलंब सभी प्रकार से मदद करने का आश्वासन.

समाचार विस्तार से -

*श्री राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक, प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय NAC प्रतिनिधि मंडल ने माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की.

*माननीय मंत्री महोदय को प्रतिनिधि मंडल द्वारा  विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए निवेदन किया गया कि इसके पहले भी माननीय महोदय से मिलने के बाद भी व माननीय महोदय के पत्र लिखने के बाद भी हम वृद्ध पेंशनर्स की मांगें मंजूर नहीं की गई हैं. इसलिए अब माननीय प्रधानमंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर EPS पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करने का विशेष आग्रह प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया. 

@@

साथ ही NAC प्रतिनिधि द्वारा यह भी निवेदन किया गया कि उत्तर  प्रदेश सरकार  द्वारा जिस प्रकार राजकीय  पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जा रही है उसी प्रकार प्रदेश के EPS 95 पेंशनरों को भी यही सुविधा प्रदान करने  हेतु  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करने का भी आग्रह किया गया. इसपर

मा.रक्षामंत्री जी द्वारा  आश्वासन  दिया गया कि उनके स्तर से पेंशनरों की मांगों के सम्बंध में शीघ्र समुचित कार्यवाई की जायेगी

*राज्य स्तरीय सुविधाओं के विषय में माननीय महोदय ने यह सुझाव भी  दिया कि समिति की जिला इकाईयां भी अपने अपने विधायकों से  संपर्क कर अपनी  बात  ऊपर तक पहुंचाये जिससे प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री तक आपकी बात प्रभावी ढंग से पहुंचे.

*प्रतिनिधिमंडल में -

सर्वश्री  राजशेखर नागर महासचिव उ प्र, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक (मुख्यालय उत्तर प्रदेश), उमाकांत सिंह जिलाध्यक्ष लखनऊ  शामिल थे.

*NAC लखनऊ व उत्तर प्रदेश टीम को शत शत नमन 🙏

0 comments:

Post a Comment

 
close