25 September 2022

EPS'95 बैठक की अध्यक्षता बीपीसीएल के श्रमिक नेता श्रीमान डीके सिंह

 EPS'95 बैठक की अध्यक्षता बीपीसीएल के श्रमिक नेता श्रीमान डीके सिंह

आज दिनांक 25 9 2022 दिन रविवार को eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति एनएसी मंडल प्रयागराज औद्योगिक इकाई की पूर्व घोषित तिथि के अनुसार मनकेश्वर मंदिर ए ब्लॉक एडीए कॉलोनी नैनी प्रयागराज में बैठक  संपन्न हुई । 

 बैठक की अध्यक्षता बीपीसीएल के श्रमिक नेता श्रीमान डीके सिंह संचालन रघुनंदन सिंह  बैठक में उपस्थित पदाधिकारी सक्रिय सदस्य संबोधित करते हुए दिनांक 8 अगस्त 2022 नई दिल्ली रामलीला मैदान मैं आम सभा विशाल रैली के संबंध में उपस्थित सदस्यों को संगठन के द्वारा अभी तक की कार्यवाही से अवगत कराते हुए । 

 नई दिल्ली रामलीला मैदान में शामिल एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सदस्यों को संगठन के साथ सहयोग करने का अपील किया हो गया और सदस्यों ने भी विश्वास भरोसा दिया की एन ए सी  संगठन के पदाधिकारियों के आदेशानुसार हम सब संगठन के साथ जुड़े और सदस्यों को जोड़ेंगे । 

  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान कमांडर अशोक राउत जी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान इंजीनियर वीरेंद्र सिंह राजावत जी  के हाथ को मजबूत करके अपनी मांग को पूरा करके ही हम सब दम लेंगे उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी श्री डीके सिंह श्री रमन लाल गुप्ता श्री ओमप्रकाश कुशवाहा  रघुनंदन सिंह नन्हु लाल जायसवाल मानसिंह एसके चौबे यूएस पांडे आर एस कुशवाहा दादू लाल शोभनाथ कुशवाहा ए पी सिंह बीके सिंह ए एल सिंह चंद्रभान चौधरी लक्ष्मीकांत तिवारी बांके बिहारी मिश्रा बीआर पाल राजाराम पाल मंगल प्रसाद मिश्र अन्य  सदस्य ने संगठन के साथ तन मन धन से जुड़े रहने का आश्वासन दिया । 

 यह भी प्रतिज्ञा किया की अगली बैठक महीने के दूसरी संडे यानी 16 अक्टूबर 2022 को बैठक कि तिथि निश्चित किया गया बैठक में हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ कर संगठन कि बैठक में कम से कम 2  2 सदस्य साथ में लेकर आएंगे संघे शक्ति कलियुगे जेस्ट भारत श्रेष्ठ भारत     

EPS95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दिन दिया जायेगा फैसला Supreme Court Judgement date

EPS95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दिन दिया जायेगा फैसला Supreme Court Judgement date 

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा महाराष्ट्र परम श्रद्धेय श्रीमान कमांडर अशोक राउत जी एवं परम श्रद्धेय श्रीमान इंजीनियर वीरेंद्र सिंह राजावत जी के नेतृत्व में eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स व कर्मचारी पेंशन वृद्धि को लेकर । 

 जो 8 अगस्त 2022 नई दिल्ली रामलीला मैदान में विशाल सभा महारैली रास्ता रोको आंदोलन के माध्यम से 27 प्रांतों के eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स के पदाधिकारियों लाखों की संख्या में अपने हक के लिए सफल कार्यक्रम करके भारत सरकार ईपीएफओ को आगाह कर चुके कि हमारे 4 सूत्री मांग प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा अति शीघ्र पूरा करने का दो दो बार आश्वासन देकर। 

 अभी तक पूरा नहीं किए उसी के विरोध में जन आक्रोश पेंशनर्स मैं आ गया है एन ए सी केंद्रीय पदाधिकारियों को 9 अगस्त 2022 को वार्ता के माध्यम से श्रम मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि एनएसी के द्वारा बुलढाणा महाराष्ट्र में नियंत्रण जो धरना का कार्यक्रम चल रहा है । 

वहां आकर के हम आप सब से बात करेगे उसी कड़ी में 18 9 2022  19 9 2022 20 9 2022  22 9 2022 को केंद्रीय श्रम मंत्री श्रीमान भूपेंद्र यादव जी से हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वासन दिए कि आपका काम प्रगति में है अवश्य पूरी की जाएगी राष्ट्रीय टीम ने पूरे प्रदेश को आदेश देते हुए निवेदन किये है कि केंद्रीय श्रम मंत्री जी का जहां जहां आगमन हो वहां के एनएसी के पदाधिकारी सक्रिय सदस्य हजार 500 की भीड़ में उन्हें ज्ञापन प्रेषित करें और आश्वासन ले । 

EPS 95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के प्रति सकारात्मक रवैया पेंशन वृद्धि का निर्णय

 EPS 95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के प्रति सकारात्मक रवैया पेंशन वृद्धि का निर्णय


समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य गण,राष्ट्रीय संघर्ष समिति
मध्य छेत्र, उत्तर प्रदेश के अंर्तगत
सम्मिलित मंडलों से संबंधित जनपद।
प्यारे साथियों,
      आप अवगत ही है कि हमारे पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी अपनी केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ विगत  लगभग छह वर्षों से बराबर संघर्ष रहे है,इसी संघर्ष की प्रथम कढ़ी के रूप में बुलडाना में विगत चार वर्षों से अधिक समय से क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है,इसके अलावा कमांडर साहब द्वारा अपने अनेक कार्यक्रमों  जिसमे अर्द्ध नग्न प्रदर्शन,जंतर मंतर पर,ईपीएफओ कार्यालय पर अनेक धरना प्रदर्शनों के सफल आयोजन किए,वर्तमान दौर में भी मथुरा की सांसद माननिया हेमा मालिनी जी के कुशल नेतृत्व में दो बार भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से भेंट कर पेंशन वृद्धि का अनुरोध किया गया,जिसके प्रतिफल में प्रधानमंत्री जी द्वारा पी. एम ओ. कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जी को पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि संबंधी पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश तथा राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र पेंशन वृद्धि का आश्वासन भी दिया गया।

24 September 2022

EPS 95 पेंशनर्स की सामान्य मीटिंग नजीबाबाद तहसील शाखा की रोडवेज परिसर नाजीबाद में

 EPS 95 पेंशनर्स की सामान्य मीटिंग नजीबाबाद तहसील शाखा की रोडवेज परिसर नाजीबाद में


आज दिनांक 20/9/22 को एक eps 95 पेंशनर्स की सामान्य मीटिंग नजीबाबाद तहसील शाखा की रोडवेज परिसर नाजीबाद में परिषद कार्यालय में आहूत की गई....  जिसकी अध्यक्षता श्री अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष नजीबाद द्वारा की गई व मंच संचालन जिला सचिव सुभाष चंद्र सिंघल द्वारा किया गया।।जिला सचिव द्वारा संगठन द्वारा पेंशन बढ़ोतरी में किए जा रहे मुख्यालय/राष्ट्रीय प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराया गया। 18/9/22 को राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंद्रीय श्रम मंत्री जी की वार्ता ब अन्य कार्यों से सदन को अवगत कराया गया।

       सदस्यो द्वार नाजीबाब्द तहसील शाखा का स्थानीय एक बैनर बनवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया,जिसे सर्व सहमति से स्वीकार किया गया।।

       सदन द्वारा तहसील स्तर के शेष पद तहसील उपाध्यक्ष,उपसचिव,केशियर पद पर भी तैनाती का प्रस्ताव लाया गया जिसे अगली मीटिंग के लिए स्थगित किया गया।।

  अंत में श्री हृदयेश त्यागी तहसील समन्वयक चांदपुर के अकास्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमे मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।।  

  इसके अतिरिक्त माह की 10 तारीख को एक मीटिंग की तिथि निर्धारित की गई,जिसे सर्व सहमति से स्वीकार किया गया।

       अंत में तहसील अध्यक्ष जी द्वारा सभा का समापन किया गया।।


          सुभाष चंद्र सिंघल

Presence of hundreds of EPS pensioners met Shri Shantanu Thakur, Hon. Union Minister of State

  Presence of hundreds of EPS pensioners met Shri Shantanu Thakur, Hon. Union Minister of State

Basmat (Maharashtra)

  Dated 22.09.2022

  * NAC Basmat team met Shri Shantanu Thakur, Hon. Union Minister of State, Ports, Shipping and Waterways.

*Presence of hundreds of EPS pensioners.

 NAC leader Shri Dasrao Katore  delivered an inspiring speech in front of the Union Minister, the grievances of the EPS95 pensioners were effectively explained. The Hon Minister was requested to take our message to the Hon  Prime Minister.  Along with this, a request for four point demands of pensioners was also given to the Honorable Minister.

मा. श्री शांतनु ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री, बंदरगाह,जहाजरानी और जलमार्ग से सैकड़ों EPS पेंशनर्स की मुलाकात

मा. श्री शांतनु ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री, बंदरगाह,जहाजरानी और जलमार्ग से सैकड़ों EPS पेंशनर्स की मुलाकात 


 
बसमत (महाराष्ट्र)

 दिनांक 22.09.2022 

 मा. श्री शांतनु ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री, बंदरगाह,जहाजरानी और जलमार्ग से की NAC बसमत टीम ने मुलाकात.

*सैकड़ों EPS पेंशनर्स की उपस्थिति.

 NAC नेता श्री दासराव कातोरे जी ने  मा. केंद्रीय मंत्री महोदय के समक्ष भाषण कर EPS95 पेंशनर्स की व्यथा प्रभावशाली ढंग से बताई व अविलंब पेंशनर्स की मांगों को तुरंत मा. प्रधानमंत्री द्वारा मंजूर करवाने का आग्रह किया. साथ ही पेंशनर्स की चार सूत्रीय मांगों का निवेदन भी माननीय  मंत्री महोदय को दिया.

मा. मंत्री महोदय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पेंशनर्स को सरकार द्वारा न्याय प्रदान करवाने  की बात कही.

*NAC के प्रतिनिधि मंडल में NAC नेता श्री मारोतराव पतंगें, श्री आर डी मेहत्रे, श्री लालू नांद्रे, श्री ए जी डाखोरे, श्री बिठोरे, श्री शेशराव नरवाडे, श्री विष्णुपंत व्यावहारे , श्री वी के जाधव, श्री सुरेश खराटे, श्री गंभीरराव देशमुख, श्री गंगाधरराव कातोरे, श्री चंद्रशेखर पुरजलकर, श्री आंबेगावकर व श्री काशीनाथ जी सहित सैकड़ों EPS95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही.

*महाराष्ट्र व बसमत टीम को शत शत नमन.

🙏🙏🙏

Every where -NAC is there

23 September 2022

ईपीएस 95 फैसले अपडेट | EPS 95 verdict BREAKING NEWS : EPS 95 PENSION ON ACTUAL SALARY CASE

  ईपीएस 95 फैसले अपडेट | EPS'95 verdict BREAKING NEWS : EPS'95 PENSION ON ACTUAL SALARY CASE
(This information is in English & Hindi Both the languages below )
(यह जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में है।)
Hindi:

ब्रेकिंग न्यूज :: वास्तविक वेतन मामले पर ईपीएस 95 पेंशन :: हमारे एससी मामले की स्थिति ... रिजर्व में कौन सा फैसला रखा गया है

 आईओसीएल और अन्य सीपीएसयू से समाचार WTSAPP GROUP

 ••••••••••••••••••••••••
 अग्रेषित संदेश।

 ईपीएस 95 फैसले अपडेट

 "प्रिय श्री घोष, मैंने आज हमारे ईपीएस-95 के मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा के साथ चर्चा की थी और सार इस प्रकार है: -

 1) एस.सी. द्वारा सरकार के तर्क के अनुसार वित्तीय बोझ/निधि की कमी के पहलू पर विचार करने की संभावना है।
 2) लेकिन उपरोक्त याचिकाकर्ता के मामले को पूरी तरह से खारिज करने का कानूनी आधार नहीं हो सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट को योग्यता के आधार पर भी फैसला करना है।

EPS'95 पुनर्विचार याचिकाओं पर आदेश हेतु मा. सर्वोच्च न्यायालय से जल्द : प्रकाश पाठक राष्ट्रीय महासचिव

EPS'95 पुनर्विचार याचिकाओं पर आदेश हेतु मा. सर्वोच्च न्यायालय से  जल्द : प्रकाश पाठक राष्ट्रीय महासचिव


प्रति,

मा.नरेंद्र मोदी जी,

पंतप्रधान ,भारत सरकार,

पंतप्रधान कार्यालय ,नई- दिल्ली,

प्रति,

मा. श्री भुपेंद्र यादव जी,

केंद्रीय कामगार मंत्री ,भारत सरकार,

श्रम शक्ति भवन ,नई- दिल्ली .,

प्रति ,

मा .मुख्य आयुक्त जीं,

भविष्य संगठन  ,भीकाजी कामा प्लेस ,

भविष्य निधि कार्यालय ,नई दिल्ली

विषय :—इ पी एस ९५ के १८६ औद्योगिक क्षेत्र के करोड़ों करोड़ कार्यरत एवं लाखों निवृत्ति धारकों द्वारा मा.पंतप्रधान श्री नरेन्द्र मोदी जी से नम्र निवेदन ,प्रार्थना  एवं नम्र बिंती “ केंद्रीय सरकार और भविष्य निधि संगठन  द्वारा ,(सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक ४ -१०-२०१६ के  आदेश  को दिनांक २३-३-२०१७ को एक साल के बाद संसदीय मंज़ूरी  प्राप्त हुई ,प्राप्त परिपत्र को लेकर) पुनर्विचार याचिकाओं पर आदेश हेतु मा. सर्वोच्च न्यायालय से  जल्द से जल्द आदेश  का प्रयास हो यह सेवामे सविनय सादर ।धन्यवाद,

In the context of the approval of the demands of EPS 95 pensioners, The minister assured

In the context of the approval of the demands of EPS 95 pensioners, The minister assured


 Khamgaon -

 District Buldhana (Maharashtra)

 Dated -18.09.2022

 Hon. Shri  Bhupinder ji Yadav, Minister for Labor and Employment, Government of India discussed the issue of EPS pension in detail with the delegation of NAC.


 * In the context of the approval of the demands of EPS 95 pensioners, the minister assured again.

 News Detail :-

 * On 09.08.2022, during the discussion with the NAC delegation in Delhi, the Honorable Labor Minister had spoken about his coming to Buldhana and accordingly the NAC delegation met the Hon. Minister at Khamgaon during his visit to Buldhana, on 18 Sept 2022. 

EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के मंजूरी : मा. भूपेंदर यादव, श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार

EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के मंजूरी : मा. भूपेंदर यादव, श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार


 National Agitation Committee:-

खामगांव - जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक -18.09.2022

मा. भूपेंदर यादव, श्रम व रोजगार मंत्री भारत सरकार ने की  NAC के प्रतिनिधि मंडल से विस्तार पूर्वक चर्चा.

*EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के मंजूरी के संदर्भ में मंत्री महोदय ने  किया फिर से आश्वस्त.

समाचार विस्तार से:-

*दिनांक 09.08.2022 को दिल्ली में  NAC के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दरम्यान माननीय श्रममंत्री जी ने बुलढाना आने की बात कही थी व उसी के अनुसार NAC के प्रतिनिधि मंडल को मंत्री जी के बुलढाना दौरे के दरम्यान विस्तार पूर्वक चर्चा का समय माननीय श्रममंत्री जी द्वारा दिया गया.

*NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी सहित सैकड़ों EPS 95 पेंशनर्स की मीटिंग स्थान पर उपस्थिति.

*माननीय श्रम मंत्री भारत सरकार के साथ राज्य सभा सदस्य मा.श्री अनिल बोंडे जी, महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष, भूतपूर्व श्रममंत्री महाराष्ट्र शासन व विधायक डॉ. संजय जी कुटे, बीजेपी के बुलढाना जिले के जिला अध्यक्ष व खामगांव के विधायक एडवोकेट श्री आकाश फुंडकर जी, चिखली की विधायक श्रीमती श्वेता महले, बीजेपी नेता व पूर्व विधायक श्री चैनसुख संचेती जी की उपस्थिति.

 
close