25 September 2022

EPS 95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के प्रति सकारात्मक रवैया पेंशन वृद्धि का निर्णय

 EPS 95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पेंशनर्स के प्रति सकारात्मक रवैया पेंशन वृद्धि का निर्णय


समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य गण,राष्ट्रीय संघर्ष समिति
मध्य छेत्र, उत्तर प्रदेश के अंर्तगत
सम्मिलित मंडलों से संबंधित जनपद।
प्यारे साथियों,
      आप अवगत ही है कि हमारे पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी अपनी केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ विगत  लगभग छह वर्षों से बराबर संघर्ष रहे है,इसी संघर्ष की प्रथम कढ़ी के रूप में बुलडाना में विगत चार वर्षों से अधिक समय से क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है,इसके अलावा कमांडर साहब द्वारा अपने अनेक कार्यक्रमों  जिसमे अर्द्ध नग्न प्रदर्शन,जंतर मंतर पर,ईपीएफओ कार्यालय पर अनेक धरना प्रदर्शनों के सफल आयोजन किए,वर्तमान दौर में भी मथुरा की सांसद माननिया हेमा मालिनी जी के कुशल नेतृत्व में दो बार भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से भेंट कर पेंशन वृद्धि का अनुरोध किया गया,जिसके प्रतिफल में प्रधानमंत्री जी द्वारा पी. एम ओ. कार्यालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जी को पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि संबंधी पत्रावली पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश तथा राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र पेंशन वृद्धि का आश्वासन भी दिया गया।
     जहां तक हमारा विचार है की हम सभी eps 95 पेंशनर्स को पेंशन न मिलने में सबसे बड़ा रोड़ा ईपीएफओ ही है,ईश्वर का लाख लाख धन्यवाद की ईपीएफओ के द्वारा किए गए घोटालों की परतें अब धीरे धीरे खुल रही है और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी हम पेंशनर्स के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए पेंशन वृद्धि का निर्णय भी दिया जा चुका है।अब हम सफलता के बहुत करीब हैं,फिर भी जब तक बढ़ी पेंशन हमारे खाते मैं नहीं पहुंचती तब तक हमे संघर्ष की मशाल बराबर जलाए रखनी है अतः मेरा आप सब से संगठन की तरफ से अनुरोध है की निम्न अनुसार कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कर दें:
1. अपने कार्य छेत्र में समस्त eps 95 के अंतर्गत आने वाले निगमों/सहकारी संघों/उपक्रमों के कर्मचारियों से तत्काल संपर्क कर स्थानीय जनपद,ब्लॉक, ताल्लुके स्तर पर बैठकों का आयोजन करें,यदि आवश्यकता महसूस करें तो राष्ट्रीय/,प्रादेशिक पदाधिकारियों से सहयोग हेतु  कह सकते हैं हर स्थिति में सहयोग दिया जाएगा।

2.अपने छेत्र में आयोजित बैठकों में आने वाले पेंशनर्स का एक कार्यवाही रजिस्टर के माध्यम से लेखा जोखा अवश्य रखें तथा हर बैठक में सदस्य संख्या बढ़ाने हेतु भरसक प्रयास किया जाय।

3. जनपद/ब्लॉक /तहसील स्तरीय  इकाइयों का गठन शीघ्र अति शीघ्र kr कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों से संगठन को सुदृण बनाने हेतु   हर संभव प्रयास किया जाय।

4.प्रतियेक बैठक में  आने वाले सदस्यता शुल्क एवम अनुदान का विधिवत लेखा जोखा रखा जाय जिससे किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की संभावना न रहे।

5.हर मंडल/जनपद/तहसील/ब्लॉक स्तरीय  पदाधिकारियों , आय/वेय्या  की जानकारी प्रादेशिक जिम्मेदार पदाधिकाइयो को भी यथा समय दी जाय और यदि किसी प्रकार की कोई अड़चन/असुविधा होती है तो प्रादेशिक पदाधिकारियों के संगयान में तत्काल लाया जाय ताकि समाधान निकाला जा सके।
     
साथियों वर्तमान में संख्या बल ही हम पेंशनर्स का एक अभेद्य शास्त्र है,अतः हमारा सबका यह दाएत्व है कि हम अपने eps पेंशनर्स की एक विशाल सेना तैयार कर लें जो हर मोर्चे पर सरकार,न्यायालय,संस्था एवम ईपीएफओ से संघर्ष के मोर्चे  अडिग भाव से  खड़ी मिले। मुझे आशा है और पूर्ण विश्वास है कि आप सब अपने मंडल,जनपद,ब्लॉक,तहसील स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए  जुझारू पदाधिकारी/सदस्य साबित होंगे।...एक बार जोर से बोले
जो पेंशनर्स का काम करेगा वही देश पर राज करेगा
चाहे जो मजबूरी है   मांगे हमारी पूरी हो।
पेंशनर्स पेंशनर्स भाई भाई। ले के रहेंगे पाई पाई।
नही किसी से भीख मांगते  हम तो हमारा हक हैं मांगते।
श्रेष्ठ भारत..जयेष्ठ भारत..इंकलाब जिंदाबाद।
    धन्य वाद।
शमशुल हसन सिद्दीकी
स्मानवायक,मध्य छेत्र
राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तर प्रदेश
कैंप महराज नगर,लखीमपुर खीरी।

उक्त की प्रतिलिपि निम्न को सूचनार्थ एवम आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:
1.माननीय श्री प्रदीप श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,कैंप बलिया, ऊ. प्र 
2.माननीय आर. एन दिव्वेदी,कार्यवाहक अध्यक्ष,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,उत्तर प्रदेश,लखनऊ ।
3.श्री के. एस.तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ
4. श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय उप सचिव,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ
5.श्री राजीव भटनागर,मुख्य स्मानवायक,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ



0 comments:

Post a Comment

 
close