25 September 2022

EPS95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दिन दिया जायेगा फैसला Supreme Court Judgement date

EPS95 पेंशन : माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दिन दिया जायेगा फैसला Supreme Court Judgement date 

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बुलढाणा महाराष्ट्र परम श्रद्धेय श्रीमान कमांडर अशोक राउत जी एवं परम श्रद्धेय श्रीमान इंजीनियर वीरेंद्र सिंह राजावत जी के नेतृत्व में eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स व कर्मचारी पेंशन वृद्धि को लेकर । 

 जो 8 अगस्त 2022 नई दिल्ली रामलीला मैदान में विशाल सभा महारैली रास्ता रोको आंदोलन के माध्यम से 27 प्रांतों के eps-95 सेवा निवृत पेंशनर्स के पदाधिकारियों लाखों की संख्या में अपने हक के लिए सफल कार्यक्रम करके भारत सरकार ईपीएफओ को आगाह कर चुके कि हमारे 4 सूत्री मांग प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा अति शीघ्र पूरा करने का दो दो बार आश्वासन देकर। 

 अभी तक पूरा नहीं किए उसी के विरोध में जन आक्रोश पेंशनर्स मैं आ गया है एन ए सी केंद्रीय पदाधिकारियों को 9 अगस्त 2022 को वार्ता के माध्यम से श्रम मंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि एनएसी के द्वारा बुलढाणा महाराष्ट्र में नियंत्रण जो धरना का कार्यक्रम चल रहा है । 

वहां आकर के हम आप सब से बात करेगे उसी कड़ी में 18 9 2022  19 9 2022 20 9 2022  22 9 2022 को केंद्रीय श्रम मंत्री श्रीमान भूपेंद्र यादव जी से हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को आश्वासन दिए कि आपका काम प्रगति में है अवश्य पूरी की जाएगी राष्ट्रीय टीम ने पूरे प्रदेश को आदेश देते हुए निवेदन किये है कि केंद्रीय श्रम मंत्री जी का जहां जहां आगमन हो वहां के एनएसी के पदाधिकारी सक्रिय सदस्य हजार 500 की भीड़ में उन्हें ज्ञापन प्रेषित करें और आश्वासन ले । 

हमारा 4 सूत्री मांग अति शीघ्र पूरा करें उसी कड़ी में महाराष्ट्र एनएसी के पदाधिकारी पूरे जिले के केंद्रीय श्रम मंत्री श्रीमान भूपेंद्र यादव जी के दौरे के दौरान एनएसी के पदाधिकारी हजार 500 की संख्या में ज्ञापन सौंपा रहे हैं और आश्वासन ले कि हमारा 4 सूत्री मांग अति शीघ्र पूरा करें इस कार्यक्रम से भारत सरकार ईपीएफओ संज्ञान में लेते हुए 4 सूत्री मांग को पूरा करने के लिए गंभीर हैं । 

सुप्रीम कोर्ट भी एनएसी के द्वारा पूरे देश में धरना प्रदर्शन हर प्रकार के आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए eps-95 पेंशन संबंधित जितने भी केस थे उसकी सुनवाई  करके फैसला गोपनीय रखे हैं और पूरी उम्मीद है की नवंबर  हफ्ता के अंदर eps-95 सेवानिवृत्त पेंशनर्स के हक में फैसला सुनाएंगे और उम्मीद जगी है की अति शीघ्र हम सबका मनोकामना पूर्ण होंगे । 

हम सबको संगठन के साथ तन मन धन से जुड़े और जोड़ें और संगठन का गठन निस्वार्थ भाव से प्रदेश मंडल जिले तहसील ब्लाक स्तर पर गठन करते हुए संगठन की शक्ति एनएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान कमांडर अशोक राउत जी एवं परम श्रद्धेय श्रीमान इंजीनियर वीरेंद्र सिंह राजावत जी के हाथों को मजबूत करें कोई ताकत नहीं है कि हमारे मांग को टालमटोल कर सके जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय संघे शक्ति कलियुगे।  ‌

0 comments:

Post a Comment

 
close