30 October 2022

CBT meeting at the venue India Habitat Center, Lodhi Road

CBT meeting at the venue India Habitat Center, Lodhi Road

 National Agitation Committee:-

अति महत्वपूर्ण संदेश

31अक्टूबर 2022 को ठीक सुबह 9.00 बजे  CBT मीटिंग के स्थान- इंडिया हैबिटेट , लोधी रोड नई दिल्ली पर होगा EPS 95 पेंशनर्स द्वारा भावनाओं का प्रदर्शन.

इस कार्यक्रम का नेतृत्व NAC दिल्ली के नेता श्री मुकेश मेहन जी स्टेट को ऑर्डिनेटर दिल्ली द्वारा किया जाएगा .

*सभी की उपस्थिति व सहयोग प्रार्थनीय.

*श्री मुकेश मेहन जी 

🙏🙏🙏

Vijayapur EPS'95 Convention minutes Attendance was 850+

 Vijayapur EPS'95 Convention minutes Attendance was 850+


NAC Vijayapur EPS'95 Convention minutes

On 29.10.22 NAC Vijayapur EPS'95 Convention was organised by seasoned EPS'95 pensioners. It was meticulous planned and implemented. 

Attendance was 850+ which was more than expected figure. Meeting hall was full and overflowing with enthusiastic participants.Sri G S M Swamy,

Sri. A R S Namaji, Sri.Nanjundegowda, Smt Shobha Aras, Smt Sarita Narkhede,Sri. P N Patil,Sri Ramakanth Nargund,Sri Veerendra Singh and Commander Ashok Raut spoke and explained the situation.

29 October 2022

PF pension verdict next week

 PF pension verdict next week


(An exact translation of the news item published in today's (October 28th) Malayala Manorama daily on the front page.)


PF pension verdict next week


New Delhi: Next week, the Supreme Court will give its verdict on the petitions related to payment of PF pension commensurate with higher salary.  The Chief Justice of the bench that considered the petitions, U.U. Lalit, will retire on November 8, so it is expected that the judgment will be passed before that.


The pleas filed by the Union Ministry of Labour and the Employees Provident Fund Organization (EPFO) against the Kerala High Court verdict paving the way for higher pension were considered.  The hearing was completed on August 11.  Besides Chief Justice Lalit, Aniruddha Bose and Sudhamshu Dhulia were also in the bench and it is not clear who will write the judgment.

Justice Lalit will sign the judgment before his retirement if there is an exceptional situation where the judgment cannot be delivered within  November eighth. In any case, it is clear that the verdict in the case will be ready within eighth. The lawyers are expecting that the Chief Justice himself will give the verdict.

Eps-95-పెన్షన్‌పై జడ్జిమెంట్‌పై ప్రముఖ వార్త-రోజువారీ అంచనాలు

 Eps-95-పెన్షన్‌పై జడ్జిమెంట్‌పై ప్రముఖ వార్త-రోజువారీ అంచనాలు



*********

ఈపీఎస్ 95 పెన్షన్ గురించి

*********

 ఈ మధ్యాహ్న కాలం 

   28/10/2022

పెన్షన్ వార్తలు

ప్రముఖ వార్తా దినపత్రిక Eps 95 పెన్షన్‌పై తీర్పును ఆశించింది


4 గంటల క్రితం


Eps-95-పెన్షన్‌పై జడ్జిమెంట్‌పై ప్రముఖ వార్త-రోజువారీ అంచనాలు

ప్రముఖ వార్తా దినపత్రిక Eps 95 పెన్షన్‌పై తీర్పును ఆశించింది


(ఈరోజు (అక్టోబర్ 28వ తేదీ) మలయాళ మనోరమ దినపత్రిక మొదటి పేజీలో ప్రచురితమైన వార్తకు ఖచ్చితమైన అనువాదం.)

________

EPFO के अन्याय /अत्याचार व पेंशनर्स विरोधी व्यवस्था के विरोध में जोरदार नारेबाजी से गूंजा EPF कार्यालय परिसर

EPFO के अन्याय /अत्याचार व पेंशनर्स विरोधी व्यवस्था  के विरोध में जोरदार नारेबाजी से गूंजा EPF कार्यालय परिसर

 

National Agitation Committee:-

पटियाला (पंजाब)

दिनांक -28.10.2022

NAC के पहले चरण के राष्ट्र व्यापी आंदोलन की पंजाब प्रांत में हुई शुरुआत.

*पंजाब प्रांत के अध्यक्ष सरदार जतिंदर वीर सिंह व प्रांतीय समन्वयक श्री श्यामलाल शर्मा के नेतृत्व में -

EPF कार्यालय पटियाला पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का जोरदार धरना प्रदर्शन.

पटियाला जिला अंतर्गत एस्कॉर्ट, शुगर मिल्स, स्वराज व हॉर्लिक्स आदि विभागों के सभी तहसीलों के पदाधिकारियों सहित अनेक पेंशनर्स की उपस्थिति.

EPFO के अन्याय /अत्याचार व पेंशनर्स विरोधी व्यवस्था  के विरोध में जोरदार नारेबाजी से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

श्री जतिंदर वीर सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, श्री श्यामलाल शर्मा प्रांतीय समन्वयक, NAC नेता श्री जोगा सिंह, श्री परमजीत सिंह आदि  ने किया सभा को संबोधित.

*धरना प्रदर्शन के बाद प्रोविडेंट फंड कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया व लोकल शिकायतों को हल करने हेतु आग्रह किया गया.

*कमिश्नर महोदय ने ज्ञापन स्वीकारते हुए उनके स्तर पर पेंशनर्स को सभी प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया.

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु NAC पटियाला टीम को शत शत नमन.

EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन

 EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन


National Agitation Committee:-

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

दिनांक -27.10.2022

NAC के पहले चरण के राष्ट्र व्यापी आंदोलन का हुआ गोरखपुर से शंखनाद.

EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन

गोरखपुर व बस्ती मंडल अंतर्गत विभिन्न विभागों के सभी जिलों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति.

EPFO के अन्याय /अत्याचार व पेंशनर्स विरोधी व्यवस्था  के विरोध में जोरदार नारेबाजी से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

श्री वी पी मिश्रा, श्री फौजदार यादव, श्री चंद्रेश्वर पाठक जी, श्री हनुमान सहाय जी , श्रीमहराजगंज से श्री कीर्ति प्रकाश नायक, सुरेश चंद्र गुप्ता, श्री राम दास, श्री राम जी प्रसाद, श्रीराम नाथ, कुशीनगर से श्री गोपाल प्रसाद जिला अध्यक्ष, श्री राम विलास यादव जिला सचिव, श्री राम प्रवेश यादव, श्री छेदी प्रसाद,श्री राधाकृष्ण मिश्रा देवरिया से जिला अध्यक्ष श्री नसरूल्लाह खां, सचिव श्री सुरेन्द्र राय, समन्वयक श्री चंद्रभान राय, श्री विश्वामित्र त्रिपाठी, श्री वासुदेव विश्वकर्मा, श्री शिव दरश, श्री बृजेश सिंह, श्री कृष्ण मुरारी पांडे, श्री चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गोरखपुर जनपद अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय, सचिव श्री सुमेर नाथ पांडेय, श्री जलालुद्दीन अंसारी, श्री मन्नन सिंह, श्री सिवमूरती श्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री जलेश्वर ठाकुर, श्री विश्वनाथ यादव,संत कबीर नगर से श्री रणजीत चौधरी, श्री राम रतन, श्री कुंज बिहारी, श्री भजुराम यादव, श्री हरिश्चंद्र साहनी, सिद्धार्थ नगर से जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सचिव श्री उपेन्द्र सिंह, श्री छेदी प्रसाद, श्री धर्मात्मा मिश्रा, श्री गौतम मिश्रा, श्री प्रभु नाथ जायसवाल,वन निगम से श्री गणेश शाही, श्री बैजनाथ ठाकुर, चीनी निगम रसड़ा से श्री जी एस श्रीवास्तव, चीनी निगम भटनी से श्री शैलेश कुमार मिश्र, चीनी निगम खड्डा से श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री केदारनाथ कुशवाहा, श्री इस्माइल मियां, श्री चंद्रिका कुर्मी, श्री राम गोविंद, श्री मती सोमारी देवी, श्री मती तेतरी देवी, चीनी निगम लक्ष्मी गंज से श्री जितेन्द्र सिंह सहित बस्ती से बालमुकुंद मिश्रा, संयुक्त सचिव पूर्वी क्षेत्र, कृष्णनंद पाण्डेय जिलाध्यक्ष बस्ती, हरीशचंद उपाध्याय सचिव, रामचेत सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, मार्किण्डेय शुक्ला, सत्यराम चौधरी, शम्भू प्रसाद श्रीवास्तव प्रतिनिधियों ने अपने तमाम सदस्यों के साथ सिरकत किया।  लखनऊ से श्री उमाकांत सिंह  आदि वरिष्ठ नेताओं ने किया सभा को संबोधित किया*

27 October 2022

खुशखबरी : EPF Pension Hike 8571/- हर महीने EPS'95 Pensioners by SC Order

EPF पेंशन खुशखबरी EPS 95 पेंशन Hike 

दोस्तों अगर अभी तक आपने महत्वपूर्ण चैनल सब्सक्राइब नहीं किया हुआ है तो तुरंत नीचे जाकर रेड बटन को प्रेस करके बिल्कुल फोकस करें चलिए बढ़ते हैं खबर की तरफ बहुत जानते हैं की क्या है पुरी इनफॉरमेशन देश के प्राइवेट सेक्टर में कम करने वाले लाखों कर्मचारी के लिए अच्छी खबर है सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कर्मचारी की पेंशन में कम से कम ₹8500 की मदद की जा सकती है । 

जाने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारी को कितना कितने रुपए का होगा इसमें आप जान सकते हैं कर्मचारी को पेंशन में जो इजाफा होने वाला है वो आपको बता डन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने निजी क्षेत्र में कम करने वाले करीब लाखों कर्मचारी के मूल वेतन पर ₹15000 की सीमा तय की है । 

और इसी के आधार पर पेंशन की गणना की जाती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यह सीमा हटा दी जाएगी और पेंशन की गणना 15000 के बजाय 20000 रुपए पे की जाएगी अगर ऐसा होता है तो कर्मचारी को हर महीने पेंशन में कम से कम ₹8500 बढ़ोतरी के साथ दी जा सकेगी यानी उन्हें मिलेगा ईपीएफओ ने ₹15000 के समय सीमा तय की है। 

अगला CBT मीटिंग कब है ? 31.10.2022 OR 1.11.2022 Next CBT Meeting Updated

 अगला CBT मीटिंग कब है ? 31.10.2022 OR 1.11.2022 Next CBT Meeting Updated Agenda, Decision Latest




 अगला CBT मीटिंग कब है ? 31.10.2022 OR 1.11.2022 Next CBT Meeting Updated Agenda, Decision Latest

232nd Meeting of the Central Board of Trustees (CBT) of the EPFO is likely to be held on 31.10.22 & 1.11.22 at Delhi .

70 लाख से अधिक गुजरात राज्य के 15 लाख वृद्ध पेंशनर्स का आशीर्वाद ओर BJP सरकार के इतिहास मे सुवणँ अक्षर मे लिखा जाएगा

70 लाख से अधिक गुजरात राज्य के 15 लाख वृद्ध पेंशनर्स का आशीर्वाद ओर BJP सरकार के इतिहास मे सुवणँ अक्षर मे लिखा जाएगा

ता,26,10,22

🍀  नूतन वषाँभिनंदन 🍀

🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️

कच्छ ધરાની નાતે વિનંતી શંદેશ 🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

आदरणीय माश्री विनोदभाइ चावडा  साहब 

मा,सासंद सभ्य श्री मोरबी कच्छ भुज गुजरात 

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

मा, सर सादर प्रणाम 

  नया साल का आप को ओर आपका परिवार को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाऐ 

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

हम सर आप को दो हाथ जोड़कर श्रद्धापूर्वक विस्वास रखकर बिनंती करते है की ता,31,10,22,व,ता,01,11,22 को दिलही मे सी बी टी बोर्ड की बैठक होनेवाली है इस बेठक मे हमारा इ,पी,ऐस,95,का पेनसन के न्याय दिलाने के लिए सर

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

     आप की तरफ से माश्री नरेंद्रभाइ मोदी सर माश्री भूपेन्द्र यादव सर श्रम व रोजगार मंत्रीश्री।सर को भलामण पत्र लिखकर पेनसन के बारे मे यह पुण्य का कार्य है तो नियँण लेने की कृपा करे सर यह शुभ कार्य से देश के 27,राजयो का 70,लाख से अधिक जिसमे गुजरात राज्य के 15,लाख आसपास वृद्ध पेंशनर्स का आशीर्वाद मिले गा ओर भाजप सरकार के इतिहास मे सुवणँ अक्षर मे लिखा जाए गा सर

🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ 

    जय हिंद वंदेमातरम सत्य मेव जयते

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️

आभार  सर 

आपका विस्वासु 

श्री आर सी पटेल।  बी के चौहान 

  प्रातीय अध्यक्ष  प्रांतीय सचिव 

गुजरात राज्य  इ,पी,ऐस, 95,पेंशनर्स संगठन समाधान समिती माधापर कच्छ भुज गुजरात

देश के 70,लाख से अधिक वृद्ध पेंशनर्स ગુજરાત રાજ્યના તમામ જીલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટના

  देश के 70,लाख से अधिक वृद्ध पेंशनर्स ગુજરાત રાજ્યના તમામ જીલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટના 



  🇨🇦 धन्यवाद दशँन 🇨🇦

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

♦️ ક્ષમા યાચના દર ગુજઁર♦️

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

÷÷÷÷÷÷ગુજરાત રાજ્યના તમામ જીલ્લાઓના તમામ ડીપાર્ટમેન્ટના હોદેદારશ્રીઓ સભ્યશ્રીઓ અને.તમામ પેનસનર ભાઇઓ અને બહેનો આમ તમામ તરફથી ગત વર્ષ સહકાર સહયોગ સમથઁન મળી રહેલ છે

બસ આપ સોઉને એટલુ કહેવુ છે કે વિદાય લેતા વર્ષ દરમિયાન નડેલી ક્ષણો વિધ્નો મુશ્કેલીઓ ગેરસમજ આમ તમામ પ્રકારની કડવી યાદોને ભુલીને 

24 October 2022

Is it a CRIME to be a SENIOR CITIZEN OF INDIA?

 Is it a CRIME to be a SENIOR CITIZEN OF INDIA?


INDIAN SENIOR CITIZENS OVER THE AGE OF 70 YEARS ARE NOT ELIGIBLE FOR MEDICAL INSURANCE (WHEN IT IS ABSOLUTELY NECESSARY & REQUIRED). 

SENIOR CITIZENS DO NOT GET LOAN ON EMI.  

A DRIVING LICENSE IS NOT ISSUED TO THEM.

THEY ARE NOT GIVEN ANY JOBS FOR FINANCIAL WORK.  HENCE, THEY DEPEND ON OTHERS.  

SENIOR CITIZENS HAD PAID ALL THEIR TAXES HONESTLY, DILLIGENTLY DURING HIS/HER YOUTH. EVEN AFTER BECOMING A SENIOR CITIZEN THEY STILL HAVE TO PAY ALL THEIR TAXES.  

THERE ARE NO SCHEMES FOR SENIOR CITIZENS IN INDIA.  

THE 50% DISCOUNT ON RAILWAYS WAS ALSO WITHDRAWN.  THIS IS A HORRIBLE AND AGONIZING THING.  

23 October 2022

पेंशनर बंधुओं सावधान : पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।

 पेंशनर बंधुओं सावधान : पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।


पेंशनर बंधुओं सावधान , सावधान
कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों की राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए आपको पुन: सड़क पर धकेले जाने की कोशिश की जा रही है परंतु वास्तविकता यह है कि:-
*पेंशन प्रकरण पर हम जिस स्टेज पर हैं उस स्टेज पर अब किसी प्रकार के अनावश्यक धरने, प्रदर्शन, ज्ञापनों, सम्मेलनों, अधिवेशनों की जरूरत नहीं है।
पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।
सादर:-
रणजीत सिंह दसूंदी,

सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सभी पेंशनभोगियों की जानकारी के लिए

 सुप्रीम कोर्ट का फैसला : सभी पेंशनभोगियों की जानकारी के लिए


सुप्रीम कोर्ट का फैसला
_______

सभी पेंशनभोगियों की जानकारी के लिए

प्रिय मित्रों,

यह आश्चर्य की बात है कि 01 07 2015 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय, सिविल अपील संख्या। २०१५ का ११२३ किसी का ध्यान नहीं गया और श्री एस आर सेन गुप्ता के आईबीए को एक संक्षिप्त पत्र को छोड़कर, किसी अन्य संघ ने कोई कदम नहीं उठाया है। 

फैसले की मुख्य विशेषताएं:

1. बेंच ने आधिकारिक तौर पर फैसला सुनाया है कि पेंशन एक अधिकार है और इसका भुगतान सरकार के विवेक पर निर्भर नहीं करता है। पेंशन नियमों द्वारा शासित होती है और उन नियमों के भीतर आने वाला सरकारी कर्मचारी पेंशन का दावा करने का हकदार होता है।

2. निर्णय ने माना है कि पेंशन का संशोधन और वेतनमान का संशोधन अविभाज्य है।

22 October 2022

આભાર દશઁન : આપણા સોઉના હક્કના પેનસનનો શંદેશ તા.31,10,22.અને તા.01,11,22 ના દિલ્હીમા મળનાર સી બી બોર્ડની મીટિંગ

આભાર દશઁન : આપણા સોઉના હક્કના પેનસનનો શંદેશ તા.31,10,22.અને તા.01,11,22 ના દિલ્હીમા મળનાર સી બી બોર્ડની મીટિંગ



 તા.20,10,22

~~~

           🇨🇦 આભાર દશઁન 🇨🇦

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

      આપણા સોઉના હક્કના પેનસનનો શંદેશ તા.31,10,22.અને તા.01,11,22 ના દિલ્હીમા મળનાર સી બી બોર્ડની મીટિંગ એજન્ડામા સમાવેશ કરીને નિર્ણય લેવા માટે

🇦🇱🇦🇱🇦🇱🇦🇱🇦🇱🇦🇱🇦🇱🇦🇱

÷÷÷÷÷÷÷÷÷ માશ્રી રાઉત સરના માગઁદશઁન આદેશનુસાર સમગ્ર દેશ સાથે ગુજરાત રાજ્યની જેતે જીલ્લાની ભવિષ્ય નીધી સંગઠનની કચેરીએ આવેદન પત્રના માધ્યમથી સમય મયાઁદામા દિલ્હી સુધી શંદેશો પોહોચડવા અમો

🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷

÷÷÷÷÷÷÷÷તા.20,10,22 ના નિધારિત સમય પ્રમાણે ભવિષ્ય નીધી સંગઠનની કચેરી આદિપુરના મા.કમિશનરશ્રી ને રુબરુમા આવેદન પત્ર આપવાના સમયે એસ.ટી નિગમ ગુ વિ.બોર્ડ. કંપની ગુ ડેરી નિ. ફેકટરીઓ સંસ્થાઓના બહોળી સંખ્યા પ્રતિનીધીશ્રીઓ હાજર રહેલ આમ સોઉનો  ખુબ ખુબ આભાર 

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

÷÷÷÷÷÷÷÷ એસટીના મા.શ્રી કિશોરભાઇ કે પરમાર અને મા.શ્રી મલકેશભાઇ મોદી કંપની આમ ગાધીધામ. અંજાર આદિપુર ભુજ.અંતલજાળમાધાપર  મુકેશભા .મોદીભાઇ પી.એસ.જાડેજા આર.સી.પટેલ. બી.કે ચૌહાણ  ડેરી નિગમ. આમ અલગ અલગ ડીપાર્ટમેન્ટના સદસ્યગણ હાજર રહેલ આમ સોઉનો ખુબ આભાર 

÷÷÷÷÷÷÷÷ હાજર રહેલ સદસ્યગણના ફોટોગ્રાફ 

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

@નમ્ર નિવેદન સહ.પ્રયાસ @

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

ખાસ કરીને  સમયના અભાવે કે અન્ય કારણો સર આજે 20,10,આવેદન પત્ર આપવા પોહોચી  શકેલ નથી તેવા તમામ કચ્છ જીલ્લાના બાકી રહેલ તમામ ડીપાર્ટમેન્ટ વાઇઝ કે સંયુક્ત રીતે આદિપુર ભવિષ્ય નીધી સંગઠનની કચેરીએ  આવેદન પત્ર સમય મયાઁદામાઆપવુ સોઉના હિતમા છે બહુજ જરુરી હોય આપવા વિનંતી 

आगे के ता,20,10,22,के शुभ दिन मे हमारा कच्छ जिले की भविष्य नीधी संगठन की ऑफिस मे आदिपुरु कच्छ गुजरात  अलग अलग डीपारमेनट के नेतागण सदस्यगण सब साथ मिलकर आवेदन पत्र दिए गए  सब का बोहोत बोहोत धन्यवाद 

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ 

आर सी पटेल तथा बी के, चौहान माधापर कच्छ भुज गुजरात N.A.c टीम गुजरात

21 October 2022

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मध्य जोन उ प्र द्वारा पेंशनरों की विशाल सभा गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर बाराबंकी (लखनऊ के निकट)में आयोजित

ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मध्य जोन उ प्र द्वारा  पेंशनरों की विशाल सभा गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर बाराबंकी (लखनऊ के निकट)में आयोजित 


ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, मध्य जोन उ प्र द्वारा  पेंशनरों की विशाल सभा गायत्री शक्ति पीठ मन्दिर बाराबंकी (लखनऊ के निकट)में आयोजित की गयी। सभा में  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस  तिवारी और राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से देश के 70 लाख   पेंशनर  आन्दोलन कर रहे हैं पर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है इसलिए 31 अक्टूबर को दिल्ली में सीबीटी  की बैठक के दौरान बड़ा प्रदर्शन होगा और देशभर में सभी ई पीएफओ कार्यालयों पर भी प्रदर्शन होगा। सभा में   वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना,  महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की माँग पूरी नहीं करती है तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में  होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों  का  लाखों पेंशनर बहिष्कार करेंगे। 

सभी जिलों में संगठन के विस्तार और स्थानीय पेंशनरों  को अधिक से अधिक संख्या में  समिति से जोड़कर आन्दोलन को प्रभावी बनाया जाएगा ।

सभा में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किए। सभा को सर्व श्री राजशेखर नागर,  राजीव भटनागर, पी के श्रीवास्तव, जय रूप   सिंह परिहार,  आर एन द्विवेदी,  दिलीप पांडे, आर सी  मिश्रा, शमसुल हासन सिद्दिकी, एस पी अवस्थी,  सुभाष चौबे, राजेश तिवारी, सतीश अग्निहोत्री, ए पी शर्मा, ए पी सिंह, काशी प्रसाद जी, गिरेंद्र सिंह,देवराज त्रिपाठी,  के के सिंह,  राजीव श्रीवास्तव, अशोक बाजपेई, नरेश राय,हरिश्चंद्र त्रिपाठी  आदि अनेक पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। 

राजीव भटनागर

बरेली EPFO कार्यालय पर EPS 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का धरना प्रदर्शन

 बरेली EPFO कार्यालय  पर EPS 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का  धरना प्रदर्शन 


बरेली ईपीएफओ कार्यालय  पर ईपीएस 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का  धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम 

31अक्तूबर को-: ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (अल्प पेन्शनर्स) के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिनांक 31अक्तूबर को पूरे देश के ईपीएफओ कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन बरेली क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय पर भी  बरेली एवं मुरादाबाद मंडल की संयुक्त एनएसी कमेटियां अपने   राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय कमान्डर अशोक राऊत जी, महासचिव वीरेन्द्र सिंह रजावत जी के आव्हान पर अपनी चार सूत्रीय माँगो  7500 रूपये न्यूनतम पेन्शन साथ ही मंहगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेन्शन मान देने, इस योजना से बंचित सदस्यों को योजना में लाकर कम से कम 5000 रुपये मासिक जीवन यापन भत्ता देने की  मांगों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का पुनः ध्यान आकर्षित कराने को लेकर ईपीएफओ के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा ।

 हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने माननीया सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी की अगुवाई में  दो दो  बार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर पेन्शन बढ़ोत्तरी हेतु अपना पक्ष रखा जिस पर  श्री मोदी जी ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर दो-दो बार पेन्शन बढ़ोत्तरी करने का आश्वासन दिया , जो अभी तक वह अपना आश्वासन पूरा नहीं कर रहे हैं , जिसके विरोध में दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को पूरे देश के  ईपीएफओ कार्यालयों के साथ ही बरेली ईपीएफओ कार्यालय पर हमारे संगठन की  बरेली, मुरादाबाद मंडल कमेटियों द्वारा जोरदारी से धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित अपनी चार सूत्रीय माँगो का ज्ञापन देकर पेन्शन बढ़ोत्तरी हेतु उनका ध्यान पुनः आकर्षित करायेंगी ।

 साथियो 31 अक्तूबर, दिन - सोमवार , समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह  02 बजे तक , के ईपीएफओ पर घोषित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को  सफल करने की सभी साथियों से अपील है ।

 
close