23 October 2022

पेंशनर बंधुओं सावधान : पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।

 पेंशनर बंधुओं सावधान : पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।


पेंशनर बंधुओं सावधान , सावधान
कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों की राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए आपको पुन: सड़क पर धकेले जाने की कोशिश की जा रही है परंतु वास्तविकता यह है कि:-
*पेंशन प्रकरण पर हम जिस स्टेज पर हैं उस स्टेज पर अब किसी प्रकार के अनावश्यक धरने, प्रदर्शन, ज्ञापनों, सम्मेलनों, अधिवेशनों की जरूरत नहीं है।
पेंशनर बंधुओं अब व्यर्थ में अपना समय व पैसा बर्बाद न करें।
सादर:-
रणजीत सिंह दसूंदी,

NAC के सभी सदस्यों एवं EPS-95 पेंशनरों को अवगत कराया जाता है कि वर्तमान में इसकी कोई जरूरत नहीं है।
पेंशन प्रकरण संबंधित जानकारी के अभाव में कमाण्डर यह सब अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए कर रहा है, जबकि पेंशन इश्यूपर गंभीरता से काम पेंशनरों के असली हितैषी कोई और ही कर रहे हैं।

In details:- 👇

Hopefully we may get some information during the month of November.

Members are requested that don't be confuse from the information receive through social media. Even with the name of NAC.
After unnecessary & untimely agitation in Delhi on 8th August 2022  Mr.Commander is also lost his credibility in eyes of Central Government & he is no more helpfull or useful to get fulfill the demands of EPS-95 PENSIONERS.

However honestly we and our pensioner brothers team is working hard without harrassing or collecting any money from any Pensioner.
Further I advise to all the concern that what ever deposits you have should only spent on your own. This is hard earned money of our Pensioner brothers should neither - neither misused by any office bearers nor send even a paisa to Buldhana.


हिन्दी में:-

देश के पेंशनरों के  प्रति नि:स्वार्थी कार्यकर्ता तन मन धन से पेंशनरों की मांगे पूरी करवाने के लिए गंभीरता पूर्वक पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ लगे हुए हैं।
हमें सफलता अवश्य मिलेगी और वह भी बगैर किसी खर्चे और अनावश्यक धरने बैठक और आंदोलनों के फिलहाल अब यह केवल कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों द्वारा किए जा रहे हैं जिसका पेंशन प्रकरण से वास्तव में कोई लेना देना नहीं है।

बस आप सभी किसी भ्रम में आकर किसी प्रकार का खर्चा नहीं करें न अपने साथियों को करने देवें। हां परस्पर संपर्क बनाए रखने हेतु मासिक मिटिंग अवश्य होती रहनी चाहिए।

लेटेस्ट एवं ओथेंटिक सूचना मैं स्वयं आप तक पहुंचाऊंगा।

सादर,
रणजीत सिंह दसूंदी,
प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एवं
मुख्य समन्वयक (उत्तर-भारत),
राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
केम्प :- नई दिल्ली।



1 comment:

  1. Fortune Pai Gow Poker Progressive adds a twist to Fortune Pai Gow Poker. In addition to head-to-head play in opposition to 토토 사이트 the vendor, this variant additionally options optional Fortune Bonus, Dealer Bonus, and progressive wagers. Sic Bois a dice game played with three dice contained within a shaker.

    ReplyDelete

 
close