29 October 2022

EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन

 EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन


National Agitation Committee:-

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

दिनांक -27.10.2022

NAC के पहले चरण के राष्ट्र व्यापी आंदोलन का हुआ गोरखपुर से शंखनाद.

EPF कार्यालय गोरखपुर पर हुआ EPS 95 पेंशनर्स का विशाल व जोरदार धरना प्रदर्शन

गोरखपुर व बस्ती मंडल अंतर्गत विभिन्न विभागों के सभी जिलों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति.

EPFO के अन्याय /अत्याचार व पेंशनर्स विरोधी व्यवस्था  के विरोध में जोरदार नारेबाजी से गूंजा EPF कार्यालय परिसर.

श्री वी पी मिश्रा, श्री फौजदार यादव, श्री चंद्रेश्वर पाठक जी, श्री हनुमान सहाय जी , श्रीमहराजगंज से श्री कीर्ति प्रकाश नायक, सुरेश चंद्र गुप्ता, श्री राम दास, श्री राम जी प्रसाद, श्रीराम नाथ, कुशीनगर से श्री गोपाल प्रसाद जिला अध्यक्ष, श्री राम विलास यादव जिला सचिव, श्री राम प्रवेश यादव, श्री छेदी प्रसाद,श्री राधाकृष्ण मिश्रा देवरिया से जिला अध्यक्ष श्री नसरूल्लाह खां, सचिव श्री सुरेन्द्र राय, समन्वयक श्री चंद्रभान राय, श्री विश्वामित्र त्रिपाठी, श्री वासुदेव विश्वकर्मा, श्री शिव दरश, श्री बृजेश सिंह, श्री कृष्ण मुरारी पांडे, श्री चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गोरखपुर जनपद अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय, सचिव श्री सुमेर नाथ पांडेय, श्री जलालुद्दीन अंसारी, श्री मन्नन सिंह, श्री सिवमूरती श्री दुर्गा प्रसाद यादव, श्री जलेश्वर ठाकुर, श्री विश्वनाथ यादव,संत कबीर नगर से श्री रणजीत चौधरी, श्री राम रतन, श्री कुंज बिहारी, श्री भजुराम यादव, श्री हरिश्चंद्र साहनी, सिद्धार्थ नगर से जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा, सचिव श्री उपेन्द्र सिंह, श्री छेदी प्रसाद, श्री धर्मात्मा मिश्रा, श्री गौतम मिश्रा, श्री प्रभु नाथ जायसवाल,वन निगम से श्री गणेश शाही, श्री बैजनाथ ठाकुर, चीनी निगम रसड़ा से श्री जी एस श्रीवास्तव, चीनी निगम भटनी से श्री शैलेश कुमार मिश्र, चीनी निगम खड्डा से श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री केदारनाथ कुशवाहा, श्री इस्माइल मियां, श्री चंद्रिका कुर्मी, श्री राम गोविंद, श्री मती सोमारी देवी, श्री मती तेतरी देवी, चीनी निगम लक्ष्मी गंज से श्री जितेन्द्र सिंह सहित बस्ती से बालमुकुंद मिश्रा, संयुक्त सचिव पूर्वी क्षेत्र, कृष्णनंद पाण्डेय जिलाध्यक्ष बस्ती, हरीशचंद उपाध्याय सचिव, रामचेत सिंह, घनश्याम श्रीवास्तव, मार्किण्डेय शुक्ला, सत्यराम चौधरी, शम्भू प्रसाद श्रीवास्तव प्रतिनिधियों ने अपने तमाम सदस्यों के साथ सिरकत किया।  लखनऊ से श्री उमाकांत सिंह  आदि वरिष्ठ नेताओं ने किया सभा को संबोधित किया*


सभी नेताओं ने एक स्वर में पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर रोष जताया , सरकार को चेतावनी भी दी व आगामी CBT मीटिंग में मांगों को मंजूर करने के संदर्भ में सकारात्मक ठोस निर्णय लेने हेतु आग्रह किया.

*धरना प्रदर्शन के बाद प्रोविडेंट फंड कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया व लोकल शिकायतों को हल करने हेतु आग्रह किया गया.

*कमिश्नर महोदय ने ज्ञापन सहित पेंशनर्स की भावनाओं को अविलंब संबंधित महानुभावों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

इसी कार्यक्रम अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय के गोरखपुर कार्यालय में ज्ञापन देने व EPS पेंशनर्स की भावनाओं को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने का कार्यक्रम भी बना था लेकिन समय के अभाव व किन्ही अन्य कारणों से यह कार्यक्रम कल दिनांक 28.10.2022 को संपन्न किया जाएगा.

*कार्यक्रम की सफलता हेतु गोरखपुर मंडल के सभी पदाधिकारियों ने विशेष परिश्रम किया.


कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु NAC गोरखपुर व बस्ती टीम को शत शत नमन.

*प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी/सहभागी सभी पदाधिकारियों का विशेष आभार.


-प्रदीप श्रीवास्तव -

प्रांतीय अध्यक्ष,

उत्तर प्रदेश

1 comment:

  1. As a 5-chip wager, it recognized as|is called|is named} "zero spiel naca" and contains, along with the chips placed as 카지노 사이트 famous above, a straight-up on quantity 19. The cloth-covered betting space on a roulette desk recognized as|is called|is named} the format. We develop high-quality HTML5 video slots, desk and different on-line real-money games.

    ReplyDelete

 
close