21 October 2022

बरेली EPFO कार्यालय पर EPS 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का धरना प्रदर्शन

 बरेली EPFO कार्यालय  पर EPS 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का  धरना प्रदर्शन 


बरेली ईपीएफओ कार्यालय  पर ईपीएस 95 (अल्प- पेन्शनर्स) एनएसी का  धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम 

31अक्तूबर को-: ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (अल्प पेन्शनर्स) के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिनांक 31अक्तूबर को पूरे देश के ईपीएफओ कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन बरेली क्षेत्रीय ईपीएफओ कार्यालय पर भी  बरेली एवं मुरादाबाद मंडल की संयुक्त एनएसी कमेटियां अपने   राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय कमान्डर अशोक राऊत जी, महासचिव वीरेन्द्र सिंह रजावत जी के आव्हान पर अपनी चार सूत्रीय माँगो  7500 रूपये न्यूनतम पेन्शन साथ ही मंहगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेन्शन मान देने, इस योजना से बंचित सदस्यों को योजना में लाकर कम से कम 5000 रुपये मासिक जीवन यापन भत्ता देने की  मांगों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का पुनः ध्यान आकर्षित कराने को लेकर ईपीएफओ के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा ।

 हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने माननीया सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी की अगुवाई में  दो दो  बार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर पेन्शन बढ़ोत्तरी हेतु अपना पक्ष रखा जिस पर  श्री मोदी जी ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर दो-दो बार पेन्शन बढ़ोत्तरी करने का आश्वासन दिया , जो अभी तक वह अपना आश्वासन पूरा नहीं कर रहे हैं , जिसके विरोध में दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को पूरे देश के  ईपीएफओ कार्यालयों के साथ ही बरेली ईपीएफओ कार्यालय पर हमारे संगठन की  बरेली, मुरादाबाद मंडल कमेटियों द्वारा जोरदारी से धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित अपनी चार सूत्रीय माँगो का ज्ञापन देकर पेन्शन बढ़ोत्तरी हेतु उनका ध्यान पुनः आकर्षित करायेंगी ।

 साथियो 31 अक्तूबर, दिन - सोमवार , समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह  02 बजे तक , के ईपीएफओ पर घोषित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को  सफल करने की सभी साथियों से अपील है ।

0 comments:

Post a Comment

 
close