26 December 2022

EPS 95 पेंशनर्स का सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न 4 सूत्रीय मांगों का समर्थन

EPS 95 पेंशनर्स का सम्मेलन  सफलता पूर्वक संपन्न  4 सूत्रीय मांगों का समर्थन

हिम्मतनगर (साबरकांठा - गुजरात)

दिनांक 24.12.2022

*EPS 95 पेंशनर्स का सम्मेलन  सफलता पूर्वक संपन्न.

विविध संगठनों के वरिष्ठ नेताओं  सहित हजारों EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति

मा.श्री शामलभाई बी. पटेल चेयरमैन जी सी एम एम एफ व साबर डेयरी की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन संपन्न.

मा.श्री दिलीपसिंह राठोड  जी, सांसद साबरकांठा व मा. श्रीमती रामिलाबेन बारा, सांसद राज्यसभा की उपस्थिति व मार्गदर्शन.

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत जी की विशेष उपस्थिति व मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन.

*मा. महेशभाई पटेल चेयरमैन एस के डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड व मा.श्री जेठाभाई पी पटेल अध्यक्ष एस के डिस्ट्रिक्ट  को. पी एण्ड एस यूनियन की भी विशेष उपस्थिति व मार्गदर्शन.

*गुजरात प्रांत के अध्यक्ष श्री आर सी पटेल , प्रांतीय महासचिव श्री बी के चौहान सहित गुजरात प्रांत के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति.

मातृशक्ति की भी सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति

*सभागृह खचाकच भरा. सभागृह के बाहर भी सदस्यों की भारी संख्या में उपस्थिति.

समाचार विस्तार से

*दीप प्रज्वलन कर हुई सम्मेलन की शुरुआत.

*सम्मेलन के मुख्य आयोजक  मा. डॉ. आर एस पटेल ने किया स्वागत व  प्रस्ताविक भाषण.

*विभिन्न संगठनों के मान्यवरों द्वारा NAC की 4 सूत्रीय मांगों का समर्थन, मार्गदर्शन व NAC को सभी प्रकार से सहयोग का ठोस आश्वासन.

*मा.सांसद श्री दिलीपसिंह जी राठौड व श्रीमती रामिलाबेन बारा जी का  EPS 95 पेंशनर्स को विशेष उद्बोधन. पेंशनर्स की मांगों का किया समर्थन व दिया सभी प्रकार से मदद करने का ठोस वचन.

*मुख्य मार्गदर्शक - राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने अभ्यासपूर्ण भाषण में वर्तमान स्थिति से पेंशनर्स को अवगत कराया व माननीया सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी की अगुवाई में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन को पूर्ण करने का निवेदन इस सम्मेलन के माध्यम से किया. 

साथ ही उन्होंने CWC द्वारा बैंगलोर मीटिंग में लिए गए निर्णयों की विस्तार सहित जानकारी देते हुए सभी से 3 सूत्रीय आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की , जिसका सभागृह ने जोरदार समर्थन करते हुए प्रतिसाद दिया.

*पश्चिम भारत के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर ,महिला फ्रंट की पश्चिम भारत की संगठन सचिव सौ. सरिता नारखेडे, उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री डी के अन्ना जाधव, छत्तीसगढ़ -राजनंदगांव के समन्वयक एजी जुर्रहमान,PURV अध्यक्ष श्री मणिभाई  आदि नेताओं ने किया सभा को संबोधित.

*महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा आरस, NAC मुख्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री जे जे गरकल ,श्री जगन्नाथ मच्छले, श्री एस पी इंगले आदि NAC नेताओं की उपस्थिति.

*कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री  शामल भाई पटेल जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में NAC के कार्यों की प्रशंसा की व सब प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया.

*कार्यक्रम का सूत्र संचालन वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ.श्री आर एस पटेल जी ने किया व कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. 

 *मा. श्री आर सी पटेल प्रांतीय अध्यक्ष, श्री बी के चौहान प्रांतीय सचिव, सम्मेलन के मुख्य आयोजक डॉ. श्री आर एस पटेल, सह आयोजक सर्वश्री मधुकर एस खामर, नातूभाई पटेल, चंपक सिंह झाला सहित NAC साबरकांठा /गुजरात टीम को शत शत नमन🙏🏻🙏🏻🙏🏻

0 comments:

Post a Comment

 
close