16 February 2023

श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद महोदया से भेट NAC चीफ माननीय कमांडर अशोक राऊत जी ने EPS 95 पेंशनर्स

 श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद महोदया से भेट NAC चीफ माननीय कमांडर अशोक राऊत जी ने EPS 95 पेंशनर्स



*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी का NAC मुख्यालय टीम सहित दिल्ली दौरा 

नई दिल्ली

दिनांक 08.02.2023

माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद महोदया से भेट.


NAC चीफ माननीय कमांडर अशोक राऊत जी ने EPS 95 पेंशनर्स की शुभचिंतक माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी से भेट कर  उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.माननीय डॉ. श्री टी वी सोमानाथन जी केंद्रीय वित्त सचिव के साथ हुई मीटिंग व चर्चा की विस्तार सहित जानकारी दी. साथ ही दिनांक 08.02.2023 को दोपहर में माननीया सुश्री नीलम शमी राव, केंद्रीय प्रोविडेंट फंड कमिश्नर  महोदया के साथ संपन्न होने वाली मीटिंग की भी जानकारी दी.

 *माननीया श्रीमती हेमा मालिनी जी ने दोनों मीटिंगों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के बाद समाधान व्यक्त किया व NAC चीफ से कहा कि आप सभी केवल समस्या ही नहीं बता रहे हैं, उसके समाधानों के सुझाव भी दे रहे हैं, यह अच्छी बात है.  मैं पिछले चार वर्षों से आप सभी के कार्य में लगी हुई हैं और अभी भी कोशिश कर रही हूं कि आप सभी वृद्ध पेंशनर्स को जल्दी से जल्दी सम्मानपूर्वक अच्छी पेंशन राशि मिले.

आगे जब श्री राऊत जी ने माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी को बताया कि - *हम NAC के प्रतिनिधि मंडल के साथ माननीय केंद्रीय श्रमसचिव महोदया के साथ मीटिंग करना चाहते थे लेकिन श्रम मंत्रालय से फोन द्वारा बताया गया है कि माननीय केंद्रीय श्रम सचिव महोदया उपलब्ध नहीं हैं इसलिए आपकी मीटिंग CPFC के साथ होना तय हैं".

इस पर माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी ने कहा कि हम आपकी मीटिंग माननीय श्रममत्री जी के साथ करवाते हैं

🙏🙏🙏

1 comment:

  1. The Flag of Argentina shows the Sun of May on a level triband of blue and white. The blue and white stripes are often said to address the sky and mists, however a few history specialists suspect that they rather address the faithfulness that a few early Argentinians pioneers had towards the Place of Whiskey that managed in Spain. The Sun of May is a portrayal of Argentina and its kin. It starts from the principal coin to be printed in Argentina, which might have drawn on customary portrayals of the Incan sun god, Inti.

    ReplyDelete

 
close