28 March 2023

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा



राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

*****,*****

लखीमपुर खीरी27मार्च2023,राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से समिति के मध्य छेत्र के समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा वृद्ध eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के लिए गुहार लगाई,उल्लेखनीय है कि दिनाक 25मार्च2023को  गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिस्र ऊर्फ टेनी महराज से उनके कार्यालय में मिलकर निगम/सहकारी संघ से रिटायर कर्मचारियों की गंभीर आर्थिक विपदाओं से मंत्री जी को अवगत कराया एवम बताया कि आज जब गैस सिलेंडर लगभग डेढ़ हजार का,दूध 50रुपिया लीटर मिल रहा है इस दौर में इन eps 95 पेंशसियोनर्स को मात्र 1000से3000के मध्य पेंशन के नाम पर दिए जा रहे है,इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जी द्वारा इन पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए आश्वस्त किया कि इन eps 95 पेंशनर्स की पेंशन के मुद्दे का गेयापन जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इन्हे प्राप्त कराया गया है वो माननीय प्रधान मंत्री जी को अवश्य प्राप्त कराते हुए जो संभव हो सकेगा वोह अपने स्तर से प्रयास भी करेंगे।

26 March 2023

Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament

 Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament



Honorable Shri Narendra Modi Ji,

Honorable Prime Minister,

Government of India, New Delhi.


Subject:- Special request for approving the demands of EPS 95 pensioners in this session of Parliament.


 Hon Sir,

 With reference to the above subject, we would like to inform you that under the aegis of National Agitation Committee (NAC), an organization of EPS 95 pensioners, the EPS 95 pensioners of my Parliamentary Constituency Buldhana are on Chain hunger strike with effect from 24.12.2018.

Today is the 1549th day of their Chain Hunger Strike.


In order to get their justified demands viz minimum pension Rs.7500+ DA , medical facilities and other demands approved , these pensioners organized a Rasta Roko agitations on March 15, 2023 at many places in including Buldhana, Maharashtra. Thousands of pensioners participated and  gave me their memorandum, which  is attached with this letter.

25 March 2023

60 साल बाद सरकार देगी हर महीने 3,000 रुपए : Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Latest Update

 इस योजना में करें रजिस्ट्रेशन, 60 साल बाद सरकार देगी हर महीने 3,000 रुपए 💰


असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के संचालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अधिकृत किया गया है। इस योजना के लिए इच्छुक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (कियोस्क) पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं।


योजना की शर्तें 💁🏻‍♀️

1. श्रमिक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो।

2. श्रमिक की मासिक आय 15 हजार से कम हो।

3. योजना में नामांकन के लिए श्रमिकों को प्रतिमाह 55 से 200 रूपये प्रीमियम के रूप मे जमा करना होगा।

4. उतनी ही राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा जमा की जाएगी जिसमें 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी।

5. श्रमिक की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर बीमित व्यक्ति को 3 हजार प्रतिमाह रूपए पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।

6. नामांकन के समय श्रमिक को आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।

7. प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक के आयु वर्ग के अनुसार 55 से 200 रूपये कॉमन सर्विस सेंटर में नगद जमा की जाएगी।

24 March 2023

eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल

 eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल 

 
eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की जिला इकाई जालौन का एक प्रतिनिधिमंडल श्री जय रूप सिंह परिहार मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में माननीय मंत्री/सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जीके प्रतिनिधि श्री अवध शर्मा उर्फ  (बब्बा) जी को जिला अध्यक्ष श्री जय सिंह सचान द्वाराजिला सचिव श्री पीएन तिवारी  मध्य जोन संगठन मंत्री श्री रमाकांत सचान श्री गजेंद्र सिंह वृंदावन जनाब सफी उर्र रहमान इम्तियाज अली के साथ माननीय प्रधानमंत्री जीको संबोधित 4 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन इस अनुरोध के साथ सौंपा गया की इन अल्प पेंशन भोगियों की मांगों को चल रहे सदन में उठाएं साथ ही पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी को अवगत कराएं।

 श्री अवध शर्मा उर्फ बब्बा जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हम कवरिंग लेटर के साथ ज्ञापन आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पहुंचाएंगे साथ ही मंत्री जी से सदन में चर्चा करने के लिए कहेंगे जिसकी पूरी सूचना आपको दी जाएगी।

जय रूप सिंह परिहार

मंडल सचिव एवं प्रांतीय समन्वयक कानपुर उत्तर प्रदेश

देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन : प्रकाश पाठक

 देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन : प्रकाश पाठक

प्रति,

सभी संपादक/संचालक,/निर्देशक,

देशके 

सभी वृतपत्र समूह /प्रिंट मीडिया/सोशल मीडिया/यूट्यूब चैनल,

महोदय,

देशके सभी शासकीय,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ,कामगारों को एकहि पेन्शन कि निती केंद्रसरकार,राज्यसरकार द्वारा सन २०२३ के पूर्व   सम्बंधित सभी संघटनो से चर्चा कर कर  आर्थिक,सामाजिक ,सुरक्षा  हेतु विनाविलंब लाईजाय यह मा. पंतप्रधान,मुख्यमंत्रीजीं ओं के सेवामे नम्र निवेदन.

विषय :-महँगाई भत्ता देनेसे सभी समस्यायों का निराकरण होगा यह हमें पुराविश्वास है।(सन १९५२ से लेकर आज तक महंगाई कबिभी कम नही हुई है)

राज्य कर्मचारियों का पुरानी पेन्शन को लेकर महाराष्ट्र में दिनांक १४ मार्चसे संप पुकारा गया था।संप में पर्यायी योजना से तोडगा निकालने के निर्णय का हमारी समिति सहर्ष स्वागत करती है और बहुत बहुत धन्यवाद भी अदा करती  है।जुनी पेन्शन की यह माँग बहोतहि रास्त माँग है ।लेकिन यह विषय केवल शासकीय कर्मचारीसे ही सम्बंधित नही है तो यह देशके शासकीय,,निमसरकारी,खाज़गी,सहकारी के क्षेत्र ,कंट्राती कर्मचारियों ,कामगारों को भी १९५२ के क़ानून के तहत सभी के लिए है। 

शासकीय कर्मचारियों की पेन्शन व्यवस्था यह सरकार की और से तो खाज़गी संस्थाओ के कर्मचारीयों को मालिक की और से पेन्शन की रक्कम दियी जाति है। सन२०१३ को भगतसिंह कोश्यारी कमेटिनी ने इसका पूरा पूरा संविधानिक नियमोंका अभ्यास करके शासकीय और खाज़गी ऐसा कोईभी भेदभाव न करते हुए महँगाई भत्ता देनेसे सभी समस्यायों का निराकरण होगा  और  सभी को एक सरीखी पेन्शन लागू कियी ज्या सकती है यह मत निवृत निवृत्त कर्मचारी संघटन (१९९५) के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठक ,इस नाते  ‘व्यक्त करता हूँ।

23 March 2023

सांसद को ज्ञापन : EPS-95 पेंशन, NAC/राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के द्वारा न्यूनतम पेंशन रु. 7500+महंगाई भत्ता

 Memorandum submitted to the Hon.MP Shri Santosh Pandey Ji, Rajnandgaon( C.G.)by our NAC team


🌹🌹 सांसद को ज्ञापन 🌹 🌹 EPS-95 पेंशन, NAC/राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के द्वारा न्यूनतम पेंशन रु. 7500+महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय माँग   के तहत माननीय  श्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रधानमंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन माननीय लोक सभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी को सांसद कार्यालय में  22 मार्च 2023  को राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के EPS -95 पेंशनर्स द्वारा पठन कर सौंपा गया। उन्हें यह भी बतलाया गया कि केन्द्र सरकार की अधिसूचना के तहत न्यूनतम पेंशन एक हज़ार रु. के भी भुगतान का पालन EPFO द्वारा नही किया जा रहा है, इसके बावजूद अभी भी मात्र 600-800 रु का भुगतान बी एन सी मिल्स, राजनांदगांव के सेवानिवृत्त मज़दूरों को किया जा रहा है.

अतः अगर बजट सत्र में एवं पी एफ ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग जो दिल्ली में 27 मार्च 2023 को श्रम मंत्रालय में प्रस्तावित है, में न्यूनतम पेंशन 7500+DA प्रतिमाह का फैसला नही होने पर पेंशनर्स सामुहिक आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदेही भारत सरकार की होगी। माननीय सांसद महोदय ने आस्वासन दिया कि वे पेन्शनर को न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेंगें। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बाई सिन्हा, सचिव जेनाबाई, सुगरता बाई भीमटे, शांति बाई, सुकवारो बाई, सहित पार्षद श्री शिव वर्मा, उपाध्यक्ष एवं एल्डरमैन श्री एजाजुर रेहमान, रामकुबेर मिश्रा, सुनील बाजपेयी, यदु जी, अजय शुक्ला, अनवर शरीफ, बी एम विश्वकर्मा, इक़बाल भाई, नरेंद्र तायवड़े, मुमताज़ शरीफ, मुकेश चौबे, हनुमंत राव, देवेंद्र रामटेके, मोहम्मद फ़ारुख आदि उपस्थित थे।

     🌸🌸मोहम्मद फ़ारुख, सचिव, EPS-95 पेन्शनर, राष्ट्रीय संघर्ष समिति/NAC

17 March 2023

EPS 95 Pension : सरकार सरकार तक पोहोचाने मे संपुण सफता मिली है

 EPS 95 Pension : सरकार सरकार तक  पोहोचाने मे संपुण सफता  मिली है


----------⚘️ जय हो विजय हो ⚘️
🙏👉 संगठन की शक्ति बल ताकात का बुलंद अवाज अवाज भारत सरकार सरकार तक  पोहोचाने मे संपुण सफता  मिली है🙏👈
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
माश्री कमांडर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राउत सर माश्री विरेन्द्रसीग सर मा,राष्ट्रीय महासचिव मा,डो,पी,ऐन,पाटील सर राष्ट्रीय सलाहकार माश्री विलासराव पाटील सर  ओर  महिला संगठन का सभी  बहेनो और  राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सभी सदस्यगण सभी के साथ 
        वषँ 2015,से देश के 27के राज्य के साथ गुजरात राज्य का  साथ 70,लाख से अधिक सभी डीपारमेनट के निवृत्त वृद्ध पेंशनर्स को न्याय  दिलाने लिए  विध्न विरोध संकट मुश्किलीओ का सामना  करके हम सबकी चिता सतत चिता  करके देश  मे बहुत बडा संगठन बनाया है  संगठन का संख्या बल का अवाज भारत सरकार तक  पोहोचाने सफता प्राप्त हुई  है 🙏🙏🙏🙏👈
⚘️🔅⚘️🔅⚘️🔅⚘️🔅⚘️
===🙏👉यह कठिन कार्य के लिए माश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राउत सर ओर राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सभी नेतागण सदस्यगण को हम समग्र गुजरात राज्य की तरफ से सादर प्रणाम के साथ शत शत नमन वंदन के साथ बोहोत बोहोत आभार मानते है जय हिंद वंदेमातरम सत्य मेव जयते 👈

16 March 2023

Demand single pension for all government and private employees : Prakash Pathak

 Demand single pension for all government and private employees : Prakash Pathak

Private employees are not people? : Prakash Pathak


Demand for single pension for all government and private employees


Nagpur: The state employees have called a strike from March 14 to demand the old pension scheme. Although their demand for pension is right, pension is not only a matter for government employees but also for those working in the private sector. As per the 1952 Act, the rules regarding pension are same for all. Pension amount is given to government employees by the government and to private employees by the respective private employer. In 2013, the Bhagat Singh Koshyari Committee discussed this. Therefore, there is no discrimination between government and private in pension

Prakash Pathak, National General Secretary of Retired Employees' Association (1995) expressed his opinion while talking to 'Punya Nagri' that one pension should be applied to all.

ईपीएस 95 पेंशनरों द्वारा देश में 200 से अधिक जगहों पर हजारों की संख्या में किया गया रास्ता रोको आंदोलन

 ईपीएस 95 पेंशनरों द्वारा देश में 200 से अधिक जगहों पर हजारों की संख्या में किया गया रास्ता रोको आंदोलन


दिनांक 15.03.2023 को  ईपीएस 95 पेंशनरों द्वारा श्रम शक्ति भवन के सामने मूक प्रदर्शन के साथ ही देश में 200 से अधिक जगहों पर हजारों की संख्या में किया गया रास्ता रोको आंदोलन.
NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर राऊत जी की अपील पर किया गया देश व्यापी रास्ता रोको आंदोलन.

                   न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई भत्ता, मेडीकल सुविधा, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार बिना किसी भेदभाव के  उच्च पेंशन का लाभ व नॉन EPS सेवा निवृत कर्मचारियों को स्कीम के दायरे में लाकर  5000/- रुपये प्रति माह पेंशन आदि मांगों को लेकर आज दिल्ली में श्रमशक्ति भवन के सामने EPS 95 पेंशनर्स ने मौन रहकर  धरना प्रदर्शन किया और इसके साथ ही किया गया देश के कई राज्यों में 200 से स्थानों रास्ता रोको आंदोलन.महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा इत्यादि राज्यों में राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं के नेतृत्व में यह  आन्दोलन प्रभावी रीति से संपन्न हुआ.

14 March 2023

15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें EPS95

 15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें  EPS95



 15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें ÷

              ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी के आव्हान पर ईपीएस 95 योजना के अन्तर्गत आने बाले बिभिन्न विभागों के सदस्यों के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के दि. 4-11-2022 के आदेश के क्रम में भरे गये विकल्प फार्मों को ईपीएफओ की सुनियोजित योजना से जानबूझकर तरह तरह से कमियाँ दर्शाकर निरस्त करने , सीबीटी बैठकों में हमारे अल्प पेशनरों के पक्ष को कमज़ोर करने , 2014 से पहले के सेवानिवृत्त सदस्यों के विकल्प फार्म भरने की ओन लाइन बन्द की गई साइठ को (खोले जाने ) , आदि के बिरूद्ध सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर संगठन अपनी चार सूत्रीय मांगों 7500 रु पेंशन के साथ ही मंहगाई भत्ता , पति- पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेंशन सुविधा, ईपीएस 95 योजना से बंचित सदस्यों को 5000 रू. मासिक गुजारा भत्ता देने की मांगों को लेकर रास्ता रोको आन्दोलन के माध्यम से अपने 70 लाख सदस्यों की भावनाओं से केन्द्र सरकार व ईपीएफओ का ध्यान आकर्षित कराकर उनसे ईपीएफओ के खाते में अपने सदस्यों की मौजूद भरपूर धनराशि से पेंशन बढ़ोत्तरी की संगठन जोरदारी से मांग कर रहा है, जिससे संगठन पेंशन बड़वा कर ही दम लेगा। 

   राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दि. 15 मार्च को समय मध्यान्ह 11 बजे एन ए सी बरेली एवं मुरादाबाद मंडल की टीम के सामूहिक आयोजन में सैटेलाइट बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर बैठक करके सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर ईपीएफओ की हठधर्मिता का विरोध किया जायेगा , जिसमें बरेली व मुरादाबाद मंडल की कमेटियों से अपील है कि वे काफी बड़ी  संख्या में समय से कार्यक्रम/ बैठक स्थल पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाकर कृतार्थ करें । 

 आशा एवं अभिवादन सहित। 

ओ. पी. शर्मा सचिव मध्य जौन एन ए सी उ प्र


11 March 2023

15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें देश की प्रगति - EPS95 पेंशनर्स को क्यों आना पड़ा रोड पर ?

 15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें  देश की प्रगति - EPS95 पेंशनर्स को क्यों आना पड़ा रोड पर ?

प्रेस विग्यप्ति -
15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें ÷
आज दिनांक- 11-3-2023 को रोडवेज बस स्टेशन पीलीभीत पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जन जागरण बैठक आयोजित की गई। 

              ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी के आव्हान पर ईपीएस 95 योजना के अन्तर्गत आने बाले बिभिन्न विभागों के सदस्यों के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के दि. 4-11-2022 के आदेश के क्रम में भरे गये विकल्प फार्मों को ईपीएफओ की सुनियोजित योजना से जानबूझकर तरह तरह से कमियाँ दर्शाकर निरस्त करने , सीबीटी बैठकों में हमारे अल्प पेशनरों के पक्ष को कमज़ोर करने , 2014 से पहले के सेवानिवृत्त सदस्यों के विकल्प फार्म भरने की ओन लाइन बन्द की गई साइठ को ( पुनः खोले जाने हेतु ) , आदि के बिरूद्ध सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर संगठन अपनी चार सूत्रीय मांगों 7500 रु पेंशन के साथ ही मंहगाई भत्ता , पति- पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेंशन सुविधा, ईपीएस 95 योजना से बंचित सदस्यों को 5000 रू. मासिक गुजारा भत्ता देने की मांगों को लेकर रास्ता रोको आन्दोलन के माध्यम से अपने 70 लाख सदस्यों की भावनाओं से केन्द्र सरकार व ईपीएफओ का ध्यान आकर्षित कराकर उनसे ईपीएफओ के खाते में अपने सदस्यों की मौजूद भरपूर धनराशि से पेंशन बढ़ोत्तरी की संगठन जोरदारी से मांग कर रहा है, जिससे संगठन पेंशन बड़वा कर ही दम लेगा। 


   राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दि. 15 मार्च को समय मध्यान्ह 11 बजे एन ए सी बरेली एवं मुरादाबाद मंडल की टीम के सामूहिक आयोजन में सैटेलाइट बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर बैठक करके सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर ईपीएफओ की हठधर्मिता का विरोध किया जायेगा , जिसमें बरेली व मुरादाबाद मंडल की कमेटियों से अपील है कि वे काफी बड़ी  संख्या में समय से कार्यक्रम/ बैठक स्थल पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई  ।

4 March 2023

EPS 95 : संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में रास्ता रोको आंदोलन

 EPS 95 : संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में   रास्ता रोको आंदोलन



NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र) 

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने की 

संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा* दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में

 रास्ता रोको आंदोलन.

आज दिनांक 03.03.2023 को NAC के राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा जी ने मा. श्रम मंत्री जी के कार्यालय श्रम शक्ति भवन दिल्ली में जाकर "रास्ता रोको" आंदोलन की प्रति सौंपी.

*आंदोलन की नोटिस E Mail द्वारा माननीय श्री भूपेंदर यादव जी, श्रम व रोजगार मंत्री जी व माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री जी, मा. वित्त मंत्री महोदया, मा.अमित शाह जी केंद्रीय गृह मंत्री,मा. नितिन जी गड़करी केंद्रीय परिवहन मंत्री, मा. अश्विनी वैष्णव जी केंद्रीय रेलवे मंत्री, देश के सभी राज्यपाल महोदय सभी मुख्य मंत्री महोदय, माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी, माननीय सभी  CBT सदस्यों सहित सभी संबंधित महानुभावों को भेज दी गई है.

*नोटिस की प्रतिलिपि सभी मा. संसद सदस्यों को भी भेजी गई है.

 
close