14 March 2023

15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें EPS95

 15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें  EPS95



 15 मार्च 2023 का रास्ता रोको आन्दोलन सफल बनायें ÷

              ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी के आव्हान पर ईपीएस 95 योजना के अन्तर्गत आने बाले बिभिन्न विभागों के सदस्यों के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के दि. 4-11-2022 के आदेश के क्रम में भरे गये विकल्प फार्मों को ईपीएफओ की सुनियोजित योजना से जानबूझकर तरह तरह से कमियाँ दर्शाकर निरस्त करने , सीबीटी बैठकों में हमारे अल्प पेशनरों के पक्ष को कमज़ोर करने , 2014 से पहले के सेवानिवृत्त सदस्यों के विकल्प फार्म भरने की ओन लाइन बन्द की गई साइठ को (खोले जाने ) , आदि के बिरूद्ध सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर संगठन अपनी चार सूत्रीय मांगों 7500 रु पेंशन के साथ ही मंहगाई भत्ता , पति- पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, उच्च पेंशन सुविधा, ईपीएस 95 योजना से बंचित सदस्यों को 5000 रू. मासिक गुजारा भत्ता देने की मांगों को लेकर रास्ता रोको आन्दोलन के माध्यम से अपने 70 लाख सदस्यों की भावनाओं से केन्द्र सरकार व ईपीएफओ का ध्यान आकर्षित कराकर उनसे ईपीएफओ के खाते में अपने सदस्यों की मौजूद भरपूर धनराशि से पेंशन बढ़ोत्तरी की संगठन जोरदारी से मांग कर रहा है, जिससे संगठन पेंशन बड़वा कर ही दम लेगा। 

   राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दि. 15 मार्च को समय मध्यान्ह 11 बजे एन ए सी बरेली एवं मुरादाबाद मंडल की टीम के सामूहिक आयोजन में सैटेलाइट बस स्टेशन रोडवेज बरेली पर बैठक करके सांकेतिक रास्ता रोको आन्दोलन कर ईपीएफओ की हठधर्मिता का विरोध किया जायेगा , जिसमें बरेली व मुरादाबाद मंडल की कमेटियों से अपील है कि वे काफी बड़ी  संख्या में समय से कार्यक्रम/ बैठक स्थल पर पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाकर कृतार्थ करें । 

 आशा एवं अभिवादन सहित। 

ओ. पी. शर्मा सचिव मध्य जौन एन ए सी उ प्र


0 comments:

Post a Comment

 
close