4 March 2023

EPS 95 : संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में रास्ता रोको आंदोलन

 EPS 95 : संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में   रास्ता रोको आंदोलन



NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र) 

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने की 

संघर्षात्मक आंदोलन की घोषणा* दिनांक15.03.2023 को होगा देश के प्रमुख स्थानों में

 रास्ता रोको आंदोलन.

आज दिनांक 03.03.2023 को NAC के राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा जी ने मा. श्रम मंत्री जी के कार्यालय श्रम शक्ति भवन दिल्ली में जाकर "रास्ता रोको" आंदोलन की प्रति सौंपी.

*आंदोलन की नोटिस E Mail द्वारा माननीय श्री भूपेंदर यादव जी, श्रम व रोजगार मंत्री जी व माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री जी, मा. वित्त मंत्री महोदया, मा.अमित शाह जी केंद्रीय गृह मंत्री,मा. नितिन जी गड़करी केंद्रीय परिवहन मंत्री, मा. अश्विनी वैष्णव जी केंद्रीय रेलवे मंत्री, देश के सभी राज्यपाल महोदय सभी मुख्य मंत्री महोदय, माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी, माननीय सभी  CBT सदस्यों सहित सभी संबंधित महानुभावों को भेज दी गई है.

*नोटिस की प्रतिलिपि सभी मा. संसद सदस्यों को भी भेजी गई है.

*ज्ञातव्य हो कि यह आंदोलन की नोटिस EPS 95 पेंशनर्स की चार सूत्रीय  मांगों-

1. मिनिमम पेंशन रु 7500/- +DA

2. माननीय सुप्रीम कोर्ट के  दिनांक 04.10.2016 व दिनांक  04.11.2022 के निर्णय की सही व्याख्या करते हुए बिना भेदभाव के पेंशनर्स को उच्च पेंशन लाभ की सुविधा.

3. EPS 95 पेंशनर्स पति पत्नी को चिकित्सा सुविधा व

4. नॉन EPS सदस्यों को पेंशनर्स  का EPS योजना में समावेश या रु.5000 की मासिक पेंशन.

दिनांक 15.03.2023 के रास्ता रोको आंदोलन को सफल बनाकर मांगों को मंजूर करवाने  हेतु NAC चीफ की सभी से अपील

🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

 
close