23 March 2023

सांसद को ज्ञापन : EPS-95 पेंशन, NAC/राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के द्वारा न्यूनतम पेंशन रु. 7500+महंगाई भत्ता

 Memorandum submitted to the Hon.MP Shri Santosh Pandey Ji, Rajnandgaon( C.G.)by our NAC team


🌹🌹 सांसद को ज्ञापन 🌹 🌹 EPS-95 पेंशन, NAC/राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के द्वारा न्यूनतम पेंशन रु. 7500+महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय माँग   के तहत माननीय  श्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रधानमंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन माननीय लोक सभा सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी को सांसद कार्यालय में  22 मार्च 2023  को राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला राजनांदगांव के EPS -95 पेंशनर्स द्वारा पठन कर सौंपा गया। उन्हें यह भी बतलाया गया कि केन्द्र सरकार की अधिसूचना के तहत न्यूनतम पेंशन एक हज़ार रु. के भी भुगतान का पालन EPFO द्वारा नही किया जा रहा है, इसके बावजूद अभी भी मात्र 600-800 रु का भुगतान बी एन सी मिल्स, राजनांदगांव के सेवानिवृत्त मज़दूरों को किया जा रहा है.

अतः अगर बजट सत्र में एवं पी एफ ट्रस्ट बोर्ड की मीटिंग जो दिल्ली में 27 मार्च 2023 को श्रम मंत्रालय में प्रस्तावित है, में न्यूनतम पेंशन 7500+DA प्रतिमाह का फैसला नही होने पर पेंशनर्स सामुहिक आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे जिसकी सारी जवाबदेही भारत सरकार की होगी। माननीय सांसद महोदय ने आस्वासन दिया कि वे पेन्शनर को न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेंगें। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला बाई सिन्हा, सचिव जेनाबाई, सुगरता बाई भीमटे, शांति बाई, सुकवारो बाई, सहित पार्षद श्री शिव वर्मा, उपाध्यक्ष एवं एल्डरमैन श्री एजाजुर रेहमान, रामकुबेर मिश्रा, सुनील बाजपेयी, यदु जी, अजय शुक्ला, अनवर शरीफ, बी एम विश्वकर्मा, इक़बाल भाई, नरेंद्र तायवड़े, मुमताज़ शरीफ, मुकेश चौबे, हनुमंत राव, देवेंद्र रामटेके, मोहम्मद फ़ारुख आदि उपस्थित थे।

     🌸🌸मोहम्मद फ़ारुख, सचिव, EPS-95 पेन्शनर, राष्ट्रीय संघर्ष समिति/NAC

0 comments:

Post a Comment

 
close