28 March 2023

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा



राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जोरदार ढंग से उठाया eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि का मुद्दा

*****,*****

लखीमपुर खीरी27मार्च2023,राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से समिति के मध्य छेत्र के समन्वयक श्री शमशुल हसन सिद्दीकी द्वारा वृद्ध eps 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के लिए गुहार लगाई,उल्लेखनीय है कि दिनाक 25मार्च2023को  गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिस्र ऊर्फ टेनी महराज से उनके कार्यालय में मिलकर निगम/सहकारी संघ से रिटायर कर्मचारियों की गंभीर आर्थिक विपदाओं से मंत्री जी को अवगत कराया एवम बताया कि आज जब गैस सिलेंडर लगभग डेढ़ हजार का,दूध 50रुपिया लीटर मिल रहा है इस दौर में इन eps 95 पेंशसियोनर्स को मात्र 1000से3000के मध्य पेंशन के नाम पर दिए जा रहे है,इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जी द्वारा इन पेंशनर्स के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए आश्वस्त किया कि इन eps 95 पेंशनर्स की पेंशन के मुद्दे का गेयापन जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इन्हे प्राप्त कराया गया है वो माननीय प्रधान मंत्री जी को अवश्य प्राप्त कराते हुए जो संभव हो सकेगा वोह अपने स्तर से प्रयास भी करेंगे।

   इसी क्रम में दिनाक 27मार्च 2023को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित पेंशन आपके द्वार कार्य क्रम के अंतर्गत पहले   राष्ट्रीय संघर्ष के मध्य जोन के समन्वयक श्री सिद्दीकी जिलाधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रधान मंत्री जी को संबोधित ज्ञापन  प्राप्त कराया एवम तदोपरांत पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री आलोक दीक्षित जी को भी गेयापन प्राप्त कराया..इस अवसर पर उत्तर प्रदेश रोडवेज,राज्य खाद्य निगम,एग्रो के अनेक eps 95 पेंशनर्स उपस्थित रहे।

शमशुल हसन सिद्दीकी

समन्वयक मध्य छेत्र,उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय संघर्ष समिति

कैंप लखीमपुर खीरी

प्रतिलिपि:

1.समस्त संपादक गण  समस्त दैनिक समाचार पत्र को इस अनुरोध के साथ की eps 95 to पेंशनर्स की  विपदा को अपने लोक प्रिय समाचार पत्र के माध्यम से उजागर कर इन्हे जीने

 लायक पेंशन दिलाने में अपनी महती कृपा करें। 

2.जिलाधिकारी महोदय,लखीमपुर की सेवा में सादर अवलोकन एवम इस प्रार्थना के साथ कि समस्त दैनिक समाचार पत्रों में उक्त समाचार को निः शुल्क प्रकाशित कराने की कृपा करें।

3. श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित।

4. श्री के. एस.तिवारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ की सेवा में सूचनार्थ प्रेषित।

5.श्री राजीव भटनागर,मुख्य समन्वयक,राष्ट्रीय संघर्ष समिति,लखनऊ को इस अनुरोध के साथ कि लखनऊ के समस्त दैनिक समाचार पत्रों में उक्त समाचार को प्रकाशित कराने  का कष्ट करें।

           शमशुल हसन सिद्दीकी

          लखीमपुर खीरी,

0 comments:

Post a Comment

 
close