23 April 2023

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत

EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व Pensioners  की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत 



 नई दिल्ली 

दिनांक 21.04.2023


EPFO की Online प्रणाली में तुरंत सुधार हो व पेंशनर्स की मांगों पर आगे की कारवाई भी तुरंत हो अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा.


दिनांक 21.04.2023 को NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने आज स्वयं EPFO के मुख्यालय, भीकाजी कामा प्लेस, दिल्ली जाकर अतिरिक्त केंद्रीय मुख्य भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन)  श्री अनिमेष मिश्रा जी से की मुलाकात- 


विस्तार पूर्वक की चर्चा व  सौंपा आंदोलन सम्बन्धी पत्र.


समाचार विस्तार से

*दिनांक 24 मार्च व 29 मार्च 2023 की NAC प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के साथ मीटिंग में हुई चर्चा में NAC के सुझाव अनुसार  Online प्रणाली में सुधार कर दिशा निर्देश जारी करने व पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में आगे की कारवाई करने की ठोस सहमति जताई गई थी.


*15 दिन तक इंतजार करने के  बाद NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से 12.04.2023 को इस संदर्भ में फिर से CPFC महोदया को पत्र लिखा गया व पत्र की प्रति Email द्वारा सभी अतिरिक्त केंद्रीय/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदयों को भेजी गई थी.


*आज अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री अनिमेष मिश्रा जी से हुई चर्चा के दौरान NAC अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी  की ओर से EPFO की Online प्रणाली में सुधार न होने कारण EPS 95 पेंशनर्स का संयुक्त विकल्प फॉर्म भरने हेतु दर दर भटकने सहित पेंशन संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. 


मा.श्री अनिमेष मिश्रा जी ने बताया कि On line सिस्टम में पीपीओ के अनुसार नाम की  पंक्ति को जोड़ने व अन्य सुधार संबंधी कारवाई शुरू है. कुछ तकनीकी अड़चनें आई.जल्दी ही दिशा निर्देश भी जारी किए जाएंगे.

NAC की ओर से स्पष्ट किया गया कि अब हमें आश्वासन की नहीं प्रत्यक्ष कृति की आवश्यकता है. तकनीकी कारणों का समाधान तुरंत निकाला जाए अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा

इसी के साथ कमांडर अशोक राऊत जी की ओर से आंदोलन सम्बन्धी पत्र, अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदय को सौंपा गया


*मीटिंग समाप्त होने के बाद परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, संयुक्त विकल्प फॉर्म जमा करने की अवधि को बढ़ाने संबंधित पत्र क्रमांक 2105 दिनांक 21.04.2023 को भी लिखकर E mail द्वारा CPFC महोदया व देश के सभी अतिरिक्त केंद्रीय /क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त महोदयों भेजा गया.

* मा. कमांडर अशोक राऊत जी के साथ महाराष्ट्र के NAC नेता श्री संजय पाटील उपस्थित रहे.




0 comments:

Post a Comment

 
close