21 April 2023

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर

यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ,EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर



 National Agitation Committee:-

NAC मुख्यालय बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 19.04.2023

देश के EPS 95 पेंशनर्स की निगाहें अब दिनांक 20.04.2023 की स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर की विशेष मीटिंग पर  व 

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार  श्री कविश डांगे जी द्वारा EPS 95 पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु पेंशनर्स का पक्ष रखने पर.


यह मीटिंग इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि NAC द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा

EPFO के फंड के एक्चुअरी श्री जयेश पंडित, प्रिंसिपल,M/S के ए पंडित कंसल्टेंट व इंश्योरेंस क्षेत्र/कर्मचारी कल्याण से संबंधित अनुभवी , सुश्री प्रीति चंद्रशेखर,माननीय सचिव, मर्सर कंसल्टिंग (प्रा.) लिमिटेड भी उपस्थित रहेंगी


NAC मुख्यालय बुलढाना से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के लिए रवाना.


अमरावती - महाराष्ट्र से NAC राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार भी हुए दिल्ली के लिए रवाना.


*ज्ञातव्य हो कि NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी को EPS 95 पेंशनर्स का पक्ष रखने हेतु स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर  की ओर से  ज्यादा से ज्यादा NAC के दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.


*आज दिनांक 19.04.2023 को NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सभी सम्मानीय सदस्यों - (सांसद महोदयों) को एक विशेष पत्र, जिसे E Mail द्वारा भेजा गया.

*उपरोक्त पत्र में लिखा गया है कि  कमिटी के दिशा निर्देशों के अनुसार पेंशनर्स की मांगों के समर्थन में तर्क, तथ्य व प्रमाणों के आधार पर  सभी दस्तावेज कमिटी को भेज दिए गए हैं, जो कि गोपनीय हैं.


पत्र के अंत में सभी 31 सांसद महोदयों से निवेदन किया गया है कृपया आप हमारा पक्ष सुनें व हमारी 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु शिफारिश करें.


ज्ञातव्य हो कि स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के सभी 31सदस्यों /सांसद महोदयों को NAC के प्रतिनिधि मिल  चुके हैं व उन्हें ज्ञापन भी सौप चुके हैं, साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भी सभी 31 सांसद महोदयों को उनके नाम से अलग अलग निवेदन भी भेजे जा चुके हैं


*NAC चीफ ने मुख्यालय से दिल्ली जाते समय बुलढाना के आंदोलन कर्ताओं को संबोधित करते हुए , पेंशनर्स बचाओ अभियान में सक्रियता से भाग ले रहे NAC के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए  कहा कि-

 राष्ट्र व्यापी रास्ता रोको आंदोलन के बाद अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल रही हैं व हम पेंशनर्स के अनुकूल हो रही है जिसके परिणाम हमें जल्दी ही दिखाई देंगे.

🙏🙏🙏

पत्र व फोटो

👇

0 comments:

Post a Comment

 
close