21 April 2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से पक्ष

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष



 National Agitation Committee:-

नई दिल्ली 

लोक सभा सचिवालय 

दिनांक 20.04.2023

स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के समक्ष रखा गया EPS 95 पेंशनर्स का प्रभावशाली ढंग से  पक्ष.

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार इंजी./एड. कविश डांगे जी द्वारा समिति के समक्ष दस्तावेजों ,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन सहित मौखिक रूप से भी अपना पक्ष रखने 

का प्रस्तुतिकरण सफलता पूर्वक संपन्न.

समाचार विस्तार से

*लोक सभा सचिवालय दिल्ली में हुई स्टैंडिंग कमेटी ऑन लेबर के अध्यक्ष व सांसद कटक ओडिशा, माननीय श्री भर्तृहरि महताब जी की उपस्थिति में हुआ प्रस्तुतिकरण.

*कमिटी के सचिव व सदस्य , अनेक सांसद महोदयों की उपस्थिति.

* इंश्योरेंस क्षेत्र/कर्मचारी कल्याण से संबंधित , अनुभवी माननीया सुश्री प्रीति चंद्रशेखर सचिव, मर्सर कंसल्टिंग (प्रा.) लिमिटेड व EPFO के फंड के एक्चुअरी श्री जयेश पंडित , प्रिंसिपल, M/S के ए पंडित कंसल्टेंट की भी प्रस्तुतिकरण करते समय उपस्थिति रही.

*प्रभारी मुख्य केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त व अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री के एल तनेजा जी की भी उपस्थिति.

*NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने की इन दोनों महानुभावों से बातचीत.

*मिनिमम पेंशन रु.7500+DA, माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सही व्याख्या करते हुए  वास्तविक वेतन पर बिना किसी भेदभाव के पेंशन लाभ, पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा व नॉन EPS सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदि मांगों  पर  तर्क, तथ्य व प्रमाणों सहित किया गया NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार द्वारा पेंशनर्स का पक्ष रखते हुए  प्रस्तुतिकरण.

*समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार समिति का कामकाज व दस्तावेजों  की गोपनीयता के कारण NAC के द्वारा सादर किए गए दस्तावेज, रिपोर्ट्स, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, फोटो आदि का प्रसारण NAC द्वारा नहीं किया गया.

*समिति के अध्यक्ष माननीय श्री भर्तृहरि महताब जी व समति के सभी सम्मानीय सदस्यों ने NAC के प्रतिनिधियों का पक्ष बड़े ही ध्यान से सुना व समझा भी.

* मेडिकल सुविधा के अभाव व अत्यल्प कम पेंशन राशि मिलने के कारण दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी क्रूर सिस्टम के कारण उच्च पेंशन के संयुक्त विकल्प भरने हेतु मजबूरी में प्रतिदिन EPF कार्यालयों पर भटक रहे, EPS पेंशनर्स की निगाहें अब समिति पर इस आशा से टिकी हैं कि समिति अविलंब पेंशनर्स को न्याय प्रदान करवाए.

साथ ही EPS 95 पेंशन योजना की विषमताओ को भी दूर किया जाए क्योंकि एक तरफ सरकार सभी पेंशन योजनाएं सुचारू रूप से चला रही है, उन योजनाओं के अंशदान भी बढ़ा रही है लेकिन इस EPS योजना में सरकार का अंशदान तो केवल 1.16 प्रतिशत ही है, इसे तुरंत बढ़ाया जाए.

*समिति के अध्यक्ष माननीय श्री भर्तृहरि महताब जी व समिति के सदस्य, सभी उपस्थित सांसद महोदयों के प्रति विशेष आभार.

*NAC के राष्ट्रीय सचिव श्री बापूजी पात्रा व ओडिशा प्रांत के प्रांतीय सचिव श्री दीपक कुमार साहू जी सहित ओडिशा टीम को शत शत नमन.

🙏🙏🙏


0 comments:

Post a Comment

 
close