30 September 2023

निवृत्ति EPS95 के निवृत्ति धारक मित्रोंसे नम्र निवेदन 1 October 2023

 निवृत्ति EPS95 के निवृत्ति धारक मित्रोंसे नम्र निवेदन 1 October 2023 

निवृत्ति ईपीएस95 के निवृत्ति धारक मित्रोंसे नम्र निवेदन एवं बिन्ती है कि, निवृत्त कर्मचारी (1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति, मुख्यालय नागपुर को आयोजित कार्यक्रम का निम्न मेसेज,फोन दिनांक 1 ऑक्टोम्बर 2023 को  अंतरराष्ट्रीय निवृत्ति दिन का आयोजन को सफल बनाने हेतु एकत्र हो इसलिए प्राप्त हुआ है। मैं स्वयं प्रकाश पाठक,राष्ट्रीय समन्वय समिति,दिल्ली, मुख्यालय  नागपुर ,आप सभी से अत्यंत नम्रपूर्वक  ,प्रार्थनापूर्वक  निवेदन एवं,बिनती  करता हु की,  संविधान चौक नागपुर को दुपहर 12.30  से  3-00 बजे तक उपस्थित रहकर अंतरराष्ट्रीय निवृत्ति दिन को सफल बनाने में सहयोग करें।उसी प्रकार इस प्रकार का आयोजन जिन संस्था द्वारा पूरे देश मे आयोजन किया गया हो तो आप सभी ज्यादा से ज्यादा निवृत्ति धारक यह अंतरराष्ट्रीय 1 ऑक्टोम्बर 2023 को सफल बनाने में सहयोग करें और मुख्यालय नागपुर को  फ़ोटो ,वार्ता अहवाल  जानकारी हेतु भेजे  धन्यवाद 

आपका स्नेही,

प्रकाश पाठक,

राष्ट्रीय महासचिव,

निवृत्त कर्मचारी 1995 राष्ट्रीय समन्वय समिति, दिल्ली, मुख्यालय नागपुर 12

Organised Dharna on a call given by International Pensioners & Retired Association

Organised Dharna on a call given by International Pensioners & Retired Association 

 Organised Dharna on a call given by International Pensioners & Retired Association. Dated 1st October 2023 12-30 PM to 3-00 P.M. at SAVIDHAN Chauk,Nagpur.


I humbly request and urge all retired employees of EPF 1995 to come together for the successful organisation of an event scheduled by the National Coordination Committee for Retirement (1995) at the headquarters in Nagpur on 1st October 2023, to commemorate International Pensioners Day  ,International Retirement Day.


I, Prakash Pathak, the National General Secretary of the National Coordination Committee, Delhi, based in Nagpur, extend my heartfelt plea to you all. Please join us at SAVIDHAN CHAUK,(Constitution)Square, Nagpur, from 12:30 PM to 3:00 PM DHARANA, and support us in making International Pensioners Day , International Retirement Day a success. Similarly, if such events are being organised by other organisations across the country, I urge all Pensioners, Retirees to actively participate in making 1st October 2023 a successful day and share photos, reports, and information with the Nagpur headquarters.

Enclosed herewith :- Received Massage.

We have organised Dharna on a call given by International Pensioners & Retired Association. 

International Pensioners conference is on 1st October at Thrivendrapuram

*It has been decided by Pensioners Association to organize Dharna at Savidhan Chowk between 1pm to 3.00pm on the occasion of International Pensioners Day and old age person day on 1st October 23. Pensioners Association will highlights their demand and send message to concern * government.

Thank you,


Yours sincerely,

(Prakash Pathak)

National Secretary

Retired Employees 1995 National Coordination Committee, Delhi

29 September 2023

60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पेंशन दी जानी चाहिए : श्रीमती जया बच्चन माननीय सांसद

 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को पेंशन दी जानी चाहिए : श्रीमती जया बच्चन माननीय. सांसद 


श्रीमती जया बच्चन माननीय. सांसद ने संसद में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया, जिसके लिए हम उनके भाषण को प्रणाम करते है करते हैं;

“वरिष्ठ नागरिकों को मार डालो।

सरकार को सभी सीनियरों को मार देना चाहिए। 65 वर्ष की आयु के बाद के नागरिक क्योंकि सरकार इन राष्ट्र निर्माताओं पर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

"क्या भारत में वरिष्ठ नागरिक होना अपराध है?

  भारत के वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष के बाद चिकित्सा बीमा के लिए पात्र नहीं हैं, उन्हें ईएमआई पर ऋण नहीं मिलता है। ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. उन्हें कोई काम नहीं दिया जाता है, इसलिए वे जीवित रहने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने सेवानिवृत्ति की उम्र यानी 60-65 तक सभी करों, बीमा प्रीमियम का भुगतान किया था। अब सीनियर सिटीजन बनने के बाद भी उन्हें सारे टैक्स चुकाने होंगे। भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई योजना नहीं है। रेलवे/हवाई यात्रा पर मिलने वाली 50% छूट भी बंद कर दी गई है. तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि राजनीति में विधायक, सांसद या मंत्री पद पर बैठे वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव लाभ दिया जाता है और उन्हें पेंशन भी मिलती है। मैं यह समझने में असफल हूं कि अन्य सभी (कुछ सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर) को समान सुविधाओं से क्यों वंचित रखा गया है। सोचिए, अगर बच्चों को उनकी परवाह नहीं होगी तो वे कहां जाएंगे। अगर देश के बुजुर्ग चुनाव में सरकार के खिलाफ जाएंगे तो इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ेगा। सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

  सीनियर्स के पास सरकार बदलने की ताकत है, उन्हें नजरअंदाज न करें। उनके पास सरकार बदलने का जीवन भर का अनुभव है। उन्हें कमजोर मत समझो! वरिष्ठ नागरिकों के लाभ के लिए बहुत सारी योजनाओं की आवश्यकता है। सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर बहुत पैसा खर्च करती है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के बारे में कभी ध्यान नहीं देती। इसके विपरीत, बैंकों की ब्याज दरों में कमी के कारण वरिष्ठ नागरिकों की आय घट रही है। यदि उनमें से कुछ को परिवार और स्वयं का समर्थन करने के लिए अल्प पेंशन मिल रही है, तो यह भी आयकर के अधीन है।

28 September 2023

Special meeting of CBT to increase in Minimum Pension Rs.7500+DA

 Special meeting of CBT to increase in Minimum Pension Rs.7500+DA 


National Agitation Committee:- New Delhi


Date 26.09.2023


*  The National President of NAC, Commander Ashok Raut ji sent the National General Secretary and National Secretary to Delhi for discussion on the burning issues related to EPS 95 pensioners with the CPFC Madam.

*As per the instructions of Honorable CPFC Madam, the NAC delegation had detail discussions  with the  senior officers of the Pension Department of EPFO ​​Headquarters, Honorable Shri Animesh Mishra, Additional Central Provident Fund Commissioner (Pension) and Smt. Aparajita Jaggi, Regional Provident Fund Commissioner 1 (Pension), EPFO ​​office Delhi. 

* Separate meetings and discussions were held with both the senior officials of EPFO.

Discussion in the meeting was held  on the  specific issues of the  letter dated 26.09.2023.

★ Consent shown on the following issues:-

1.  Extending the deadline for giving approval on the Joint Option Form pending with the employer for higher pension benefits. This deadline is expiring on 30.09.2023. It should be extended to 15.10.2023 and within this time limit, the Joint Option Form should be submitted to the EPF office. Clear guidelines shall be issued for sending the Joint option form.  On this demand of NAC,this period will be extended for more than 15 days, this was clearly told to the NAC delegation.


2 * After determining the specific time limit, interest should not be charged on the amount recovered through EPS 95 and if interest is charged for special reasons, then the amount given by EPFO ​​should also be paid along with interest. This demand by NAC has has been principally accepted. 

3. * The demand that widows/widowers should also be provided the facility of higher pension benefits was considered positivelly. 

4. Unilateral action is being taken by the EPF offices regarding the amount to be deposited by pensioners for higher pension benefits, but

Pensioners also need to be told how much pension will be received by the EPF office, how many arrears will be given and by when.

 The Reply  on this demand was that the process on this issue has already been started


* In the context of increase in minimum pension, the issue of recommending Rs.7500+DA by calling a special meeting of CBT was discussed in detail. On this, it was told to the NAC delegation that CPFC madam herself has already discussed this issue in detail with you people(NAC) that the EPFO is working on minimum pension increase and medical facilities. Actuary report and annual report were also discussed, then the delegation was told that now two actuaries are working on the demand of NAC.

Minimum Pension वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA

 Minimum Pension  वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA


National Agitation Committee:-

नई दिल्ली

दिनांक 26.09.2023


NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सचिव को CPFC महोदया से EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हेतु दिल्ली भेजा*


मा.CPFC महोदया के निर्देशानुसार- NAC प्रतिनिधि मंडल की EPFO मुख्यालय के पेंशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, माननीय श्री अनिमेष मिश्रा, अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) व श्रीमती अपराजिता जग्गी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - 1(पेंशन) के साथ EPFO कार्यालय दिल्ली में संपन्न हुई बैठक   . 

*EPFO के दोनो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग अलग हुई बैठकें व चर्चा.

*NAC के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि द्वारा NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा CPFC महोदया व श्रम सचिव महोदया को लिखे गए दिनांक 26.09.2023 के एक विशिष्ट पत्र के मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा.


निम्न मुद्दों पर दर्शाई गई सहमति:-

1. उच्च पेंशन लाभ हेतु नियोक्ता के पास प्रलंबित संयुक्त विकल्प फॉर्म को अप्रूवल देने की समय सीमा जो दिनांक 30.09.2023 को समाप्त हो रही है उसे दिनांक 15.10.2023 तक बढ़ाकर दी जाए व इस समय सीमा  के अंदर संयुक्त विकल्प फॉर्म  EPF कार्यालय में भेजने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं - NAC की इस मांग पर  दर्शाई पूर्ण सहमति यह अवधि 15 दिनों से अधिक समय के लिए बढ़ाई जाएगी, यह स्पष्ट रूप से NAC प्रतिनिधि मंडल को बताया गया.

2. विशिष्ट समय सीमा निर्धारण के बाद EPS 95 के द्वारा वसूल की जाने वाली राशि पर व्याज न लगाया जाए व यदि विशेष कारणों से व्याज लगाया जाता है तो EPFO द्वारा दिए जाने राशि भी व्याज सहित अदा की जाए- NAC की इस मांग पर तात्विक दृष्टि से सहमति दर्शाते हुए  कारवाई करने का आश्वासन मिला.

3. विधवाओं/विधुरो को भी उच्च पेंशन लाभ की सुविधा प्रदान की जाए- इस मांग पर निश्चित रूप से विचार कर सकारात्मक निर्णय की सहमति दर्शाई गई.

4. उच्च पेंशन लाभ हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा की जाने वाली राशि के विषय में EPF कार्यालयों की ओर से एकतरफा कारवाई चल रही है लेकिन पेंशनर्स को यह भी बताने की आवश्यकता है कि EPF कार्यालय द्वारा कितनी पेंशन मिलेगी, कितने एरियर्स दिए जायेंगे व कब तक दिए जायेंगे?- इस मांग पर उत्तर मिला कि इस  पर प्रक्रिया शुरू है.

26 September 2023

Important for Pensioners : VENUE DETAILS OF CAMPS UNDER NIDHI AAPKE NIKAT ऐसे चेक करे नजदीकी कैंप

 Important for Pensioners : VENUE DETAILS OF CAMPS UNDER NIDHI AAPKE NIKAT ऐसे चेक करे नजदीकी कैंप 



Important for Pensioners: Venue Details of Camps Under "Nidhi Aapke Nikat" - How to Check Nearby Camps

Pensioners, especially senior citizens, often rely on various government schemes and programs to ensure a secure and comfortable retirement. One such initiative that has been making a positive impact on the lives of pensioners is "Nidhi Aapke Nikat." This program aims to provide essential services and assistance to pensioners, and it frequently organizes camps across different locations for easy accessibility. In this article, we will guide you on how to check for the venue details of camps near you under "Nidhi Aapke Nikat."

Understanding "Nidhi Aapke Nikat"

EPS 95 Pensioners : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात

 EPS 95 Pensioners : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात 

26 सितंबर को लखनऊ में एनसीसी की टीम ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। 

अत्यधिक भीड़ होने के कारण मध्य जोन के उपाध्यक्ष श्री उमाकांत सिंह विसेन ने पहले श्री पाठक जी की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक को ईपीएस-95  पेंशनरों की बदहाली की जानकारी देते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर के लिए लागू की गई नई योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना में उन्हें भी जुड़वाने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया ।

श्रीमती पाठक जो स्वयं एक समाज सेविका भी हैं, उन्होंने सारी जानकारी लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को एनएससी की टीम के साथ उप मुख्यमंत्री से मिलवाया।श्री बृजेश पाठक ने महामंत्री श्री राजशेखर नागर से पूरी वस्तु स्थिति समझकर कहा कि यदि प्रदेश के स्तर पर  यह सुविधा दी जा सकती है, तो वह इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाएंगे।

श्रीमती नम्रता पाठक ने  उन्हीं के सम्मुख कहा कि वह इसे एक सामाजिक कार्य के रूप में लेंगीं और कृत कार्रवाई से अवगत कराती रहेगी ।उनके द्वारा एनएससी टीम के सदस्यों के फोन नंबर लेकर कहा गया कि वह आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र ही आप लोगों से संपर्क करें भी करेगी ।

एनएससी की टीम ने सर्व श्री राजशेखर नागर प्रांतीय महामंत्री, राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक ,पी के श्रीवास्तव संगठन मंत्री, दिलीप पांडे मीडिया प्रभारी, उमाकांत सिंह बिसेन उपाध्यक्ष मध्य जोन, रवि कुमार गुप्ता एवं समाजसेवी उमेश कुमार चांदना शामिल रहे।

राजीव भटनागर 

11 September 2023

Important latter to Shri Bhupendra Yadav for Hike in minimum EPS95 Pension

 Important latter to Shri Bhupendra Yadav for Hike in minimum EPS95 Pension 


To,

Shri Bhupendra Yadav

Honorable Union Labour Minister

Shram Shakti Bhavan

New Delhi - 110001


To,

Shri Bhartruhari Mahtab

Chairman, Standing Committee on Labour, Textiles, and Skill Development Branch

Parliament House Annexe

New Delhi - 110001


To,

Shri Sanjay Sethi

Additional Director

Standing Committee on Labour, Textiles, and Skill Development Branch

Parliament House Annexe

New Delhi - 110001


Subject: Urgent Concerns Regarding the Second National Commission on Labour 2002-2020 and Recent Developments


Reference:

1. Letter from Standing Committee on Labour, Lok Sabha Secretariat, dated 3rd April 2023.

2. The Code on Social Security, 2019.


Dear Sirs,


I hope this message finds you in good health. We are writing to draw your attention to a matter of utmost importance concerning the welfare of retired industrial workers in our country.


Since 2002 to 2020, and most recently on 20th April 2023 and 29th August 2023, the Employees Pension (1995) National Coordinating Committee in New Delhi and HQ Nagpur, along with All Indian 12 Trade Unions, have provided oral evidence and confidential reports to Standing Committees. These submissions were made through private Bills with the hope of securing a favorable response to safeguard the lives and livelihoods of our hardworking retired industrial workers, totaling approximately 20 crores.

Regrettably, the recommendations presented through private Bills remain pending, and the fate of these recommendations is yet to be determined. These recommendations carry the potential to alleviate the lives of over 20 crore retired industrial workers. It is essential to mention the Social Security Labour Codes Bill No.4/(3), which has successfully passed both the Rajya Sabha and Lok Sabha. However, concerns persist regarding minimum pension provisions for pensioners and the predicament faced by higher pensioners amid soaring inflation.

 
close