28 September 2023

Minimum Pension वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA

 Minimum Pension  वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA


National Agitation Committee:-

नई दिल्ली

दिनांक 26.09.2023


NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय सचिव को CPFC महोदया से EPS 95 पेंशनर्स से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हेतु दिल्ली भेजा*


मा.CPFC महोदया के निर्देशानुसार- NAC प्रतिनिधि मंडल की EPFO मुख्यालय के पेंशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, माननीय श्री अनिमेष मिश्रा, अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पेंशन) व श्रीमती अपराजिता जग्गी क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त - 1(पेंशन) के साथ EPFO कार्यालय दिल्ली में संपन्न हुई बैठक   . 

*EPFO के दोनो वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग अलग हुई बैठकें व चर्चा.

*NAC के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि द्वारा NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक राऊत जी द्वारा CPFC महोदया व श्रम सचिव महोदया को लिखे गए दिनांक 26.09.2023 के एक विशिष्ट पत्र के मुद्दों पर हुई बैठक में चर्चा.


निम्न मुद्दों पर दर्शाई गई सहमति:-

1. उच्च पेंशन लाभ हेतु नियोक्ता के पास प्रलंबित संयुक्त विकल्प फॉर्म को अप्रूवल देने की समय सीमा जो दिनांक 30.09.2023 को समाप्त हो रही है उसे दिनांक 15.10.2023 तक बढ़ाकर दी जाए व इस समय सीमा  के अंदर संयुक्त विकल्प फॉर्म  EPF कार्यालय में भेजने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जाएं - NAC की इस मांग पर  दर्शाई पूर्ण सहमति यह अवधि 15 दिनों से अधिक समय के लिए बढ़ाई जाएगी, यह स्पष्ट रूप से NAC प्रतिनिधि मंडल को बताया गया.

2. विशिष्ट समय सीमा निर्धारण के बाद EPS 95 के द्वारा वसूल की जाने वाली राशि पर व्याज न लगाया जाए व यदि विशेष कारणों से व्याज लगाया जाता है तो EPFO द्वारा दिए जाने राशि भी व्याज सहित अदा की जाए- NAC की इस मांग पर तात्विक दृष्टि से सहमति दर्शाते हुए  कारवाई करने का आश्वासन मिला.

3. विधवाओं/विधुरो को भी उच्च पेंशन लाभ की सुविधा प्रदान की जाए- इस मांग पर निश्चित रूप से विचार कर सकारात्मक निर्णय की सहमति दर्शाई गई.

4. उच्च पेंशन लाभ हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा की जाने वाली राशि के विषय में EPF कार्यालयों की ओर से एकतरफा कारवाई चल रही है लेकिन पेंशनर्स को यह भी बताने की आवश्यकता है कि EPF कार्यालय द्वारा कितनी पेंशन मिलेगी, कितने एरियर्स दिए जायेंगे व कब तक दिए जायेंगे?- इस मांग पर उत्तर मिला कि इस  पर प्रक्रिया शुरू है.


मिनिमम पेंशन वृद्धि के संदर्भ में CBT की विशेष मीटिंग बुलाकर रु.7500+DA की शिफारिश करने के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. इस पर NAC प्रतिनिधि मंडल को बताया गया इस  मुद्दे पर  CPFC महोदया स्वयं पहले भी आप लोगो से विस्तार से चर्चा कर चुकी हैं कि मिनिमम पेंशन वृद्धि व मेडिकल सुविधा पर हम काम कर रहे है.

एक्चवरी रिपोर्ट व वार्षिक रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई तब प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि NAC की ही डिमांड पर अब दो एक्चवरी कार्य कर रहें है.

बुक एडजस्टमेंट के विषय में स्पष्ट नकारात्मक रुख- उच्च पेंशन प्राप्ति हेतु पेंशनर्स द्वारा जमा की जाने वाली राशि व पेंशनर्स को प्राप्त होनेवाली उच्च पेंशन के एरियर्स की राशि का बुक एडजस्टमेंट किया जाए - NAC की इस मांग पर चर्चा के दौरान NAC प्रतिनिधि मंडल को यह स्पष्ट कर दिया गया कि बुक एडजस्टमेंट न करने का निर्णय लिया जा चुका है व यह निर्णय लेने के पूर्व NAC के द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों का विचार किया जा चुका है. इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए NAC प्रतिनिधि मंडल को बताया गया कि वास्तविक वेतन पर अंशदान जमा करवाने के बाद ही सदस्य उच्च पेंशन के लिए पात्र होगा, इसलिए बुक एडजस्टमेंट नहीं किया जा सकता

NAC प्रतिनिधि मंडल की ओर से इस विषय पर तर्क, तथ्य व प्रमाण सहित और अधिक दस्तावेज NAC द्वारा प्रस्तुत करने की बात कही गई.  


बिना भेदभाव के (दिनांक 01.09.2014 के पहले व 01.09.2014 के बाद के ) वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन लाभ के विषय में NAC प्रतिनिधि मण्डल से कहा गया कि इस संदर्भ में हमारा कार्यालय तो सहयोग कर ही रहा है. इस संदर्भ में NAC का श्रम मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय से निरंतर जारी है ही. जो भी दिशा निर्देश आयेगे, उसे लागू किया जाएगा 


अंत में NAC प्रतिनिधि मंडल ने डाटा मिसमैच का मुद्दा उठाया जिस पर बताया गया कि EPFO के सभी कार्यालय इस मुद्दे पर EPS 95 पेंशनर्स को सहयोग कर रहे हैं व करेंगे.

*NAC के प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत ,राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश बहुगुणा व दिल्ली प्रदेश के नेता राजिंदर सिंह चेत्री उपस्थित रहे व चर्चा में भाग लिया.


ज्ञातव्य हो माननीय NAC चीफ ने माननीय श्रम सचिव महोदया के साथ भी NAC प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग करवाने की कोशिश की थी लेकिन श्रम सचिव महोदया मुख्यालय से बाहर होने के कारण मीटिंग न हो सकी, इसलिए NAC प्रतिनिधि मण्डल ने उनके दिल्ली स्थित कार्यालय श्रम शक्ति भवन पर ज्ञापन दिया.


विशेष निवेदन

NAC के वह सदस्य जिनका डाटा मिसमैच है, नाम इत्यादि किसी प्रकार की त्रुटि है , इस हेतु संबंधित EPF कार्यालय से संपर्क कर उनका सहयोग/मार्गदर्शन लें.

🙏🙏🙏

0 comments:

Post a Comment

 
close